आइये आज जानते है ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज के बारे में आज हम एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आये है. जब भी क्रिकेट के टेस्ट और One Day में सबसे ज्यादा रन की बात होती है तो एक ही खिलाड़ी का नाम आता है और वो है क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जी हां आपको शायद पहले से ही पता होगा कि सचिन तेंदुलकर ने One Day इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाये है.
लेकिन शायद ये पता नहीं होगा की सचिन तेंदुलकर ने ODI इतिहास में कितने रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने कितने मैच खेले है. अगर नही पता तो आज हम आपको यही बताने वाले है और ये भी बताएँगे की इस लिस्ट में कौन कौन से खिलाड़ का नाम शामिल है.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट
पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर है इन्होने साल 1989 में अपना क्रिकेट करियर का शुरुआत किया था. सचिन ने अपने ODI करियर में 463 वनडे मैच खेले है जिसमे इन्होने सबसे ज्यादा 18426 रन बनाये है. आपको बता दे की ये रन सिर्फ वनडे मैच के है इसमें T20 और टेस्ट मैच के रन शामिल नहीं है. सचिन ने वनडे मैच में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाये है. इसके अलावा सचिन का वनडे मैच में हाईएस्ट स्कोर 200 रन नोट आउट रहा है.
दूसरे स्थान पर श्री लंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा है. इन्होने साल 2000 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. संघकारा ने 404 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 14234 रन बनाये है. कुमार संगकारा ने वनडे मैच में 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाये है. इसके अलावा कुमार संगकारा का वनडे मैच में हाईएस्ट स्कोर 169 रन नोट आउट रहा है.
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग है. इन्होने साल 1995 में अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. रिकी पोंटिंग ने 375 मैच खेले है जिसमे इन्होने 13704 रन बनाये है. रिकी पोंटिंग ने वनडे मैच में 30 शतक और 82अर्धशतक लगाये है. इसके अलावा रिकी पोंटिंग का वनडे मैच में हाईएस्ट स्कोर 164 रन नोट आउट रहा है.
तो अब आप ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट के बारे में जान गए होंगे जैसा कि आप ऊपर दी गयी सूची की फोटो में देख सकते हैं विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी है जो बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड का पीछा काफी तेजी से कर रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम टॉप 3 बल्लेबाजों में शामिल हो सकता है.
ये भी पढ़े –
- इन्टरनेट पर ये 5 काम अपराध हैं जाना पड़ सकता है जेल
- VIP Number कैसे बनाये जानिए फ्री और पैसे वाले दोनों तरीके
- किसी ने WhatsApp पर मैसेज सेंड करके डिलीट कर दिया है तो इस ट्रिक से पढ़े
Support nice
Super nice
My favourite Sachin tendulkar