T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला टॉप 10 खिलाड़ी जब से क्रिकेट में t20 फॉर्मेट जोड़ा गया था तभी से लोग इसे बेहद पसंद करने लगे है क्योंकि ये काफी अनिश्चितता का खेल है इसमें कौन सी टीम कब भारी पड़ जाए ये कोई नहीं कह सकता. इस फॉर्मेट सिर्फ एक ओवर मैच का रुख बदल देता है. चूकीं क्रिकेट में T20 फॉर्मेट को काफी बाद में जोड़ा गया है इसलिए आपको इस फॉर्मेट में वनडे और टेस्ट मैच के जैसे रन नहीं देखने मिलेंगे. लेकिन आज के समय जब भी कोई सीरिज खेली जाती है तो उसमे t20 मैच भी होते है. वैसे आज हम आपको अंतर्राष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है. जिससे आपकी थोड़ी बहुत जानकारी बढ़ ही जाएगी.
पहले स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली है जिन्होंने साल 2010 में अपना T20 करियर शुरू किया था विराट कोहली विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं विराट ने अब तक की खेली 73 पारियों में 2734 रन बनाये है भले ही सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास है लेकिन चौके के मामले विराट काफी आगे हैं
दूसरे नंबर पर इंडिया ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा है. इन्होने साल 2007 में अपना पहला T20 मैच खेला था जबकि लास्ट T20 मैच 2020 में खेला था. इस दौरान इन्होने अपने T20 करियर में 105 मैच खेले है जिसमे 2640 रन बनाये है. रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर में 234 चौके और 121 छक्के लगाये है. रोहित T20 में 4 शतक भी लगा चुके है.
तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल है. मार्टिन गुप्तिल ने साल 2009 में अपना T20 करियर शुरू किया था और लास्ट T20 मैच 2020 में खेला था. इस दौरान इन्होने 84 मैच में 2466 रन बनाये है. इनका हाईएस्ट स्कोर 105 रन है. मार्टिन गुप्तिल ने अपने T20 करियर में 219 चौके और 114 छक्के लगाये है. कुछ साल पहले इस सूची में नंबर 1 स्थान पर न्यूजीलैंड के ही बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम थे लेकिन इनकी जगह अब मार्टिन गुप्तिल ने ले ली है.
चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक है इन्होने साल 2006 में पहला T20 मैच खेला था जबकि लास्ट T20 मैच 2020 में खेला था. शोएब मलिक ने 112 मैच में 2321 रन बनाये है जिसमे इन्होने 191 चौके और 61 छक्के लगाये है. ज्यादा खिलाड़ियों की लिस्ट के लिए आप नीचे दी गयी इमेज देख सकते हैं.
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला टॉप 10 खिलाड़ी की लिस्ट
Virat is the best in the World.