टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज आज हम फिर से क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आये है. हम सबको पता है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है सचिन ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाये है जिन्हें तोड़ना काफी मुस्किल है. बात करे वनडे मैचों की तो सचिन ने इस फॉर्मेट 18426 रन बनाये है. किसी खिलाड़ी को यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
आपको पता ही होगा कि टेस्ट क्रिकेट में भी सचिन के सबसे ज्यादा रन है लेकिन शायद ही ये नहीं पता होगा की सचिन ने टेस्ट में कितने रन बनाये है. अगर नहीं पता है तो आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे है इसके साथ ये भी बताएँगे की इस सूची में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल है.
इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर है. आपको बता दे की सचिन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1989 में की थी. सचिन ने लास्ट टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था. अपने करियर में सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले है इस दौरान सचिन ने टेस्ट में भी सबसे ज्यादा 15921 रन बनाये है. सचिन ने टेस्ट मैच में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाये है. टेस्ट में सचिन का हाईएस्ट स्कोर 248 रन नाबाद रहा है.
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग है. पोंटिंग ने साल 1995 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और साल 2012 में अपना लास्ट मैच खेला था. पोंटिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले है इस दौरान उन्होंने 13378 रन बनाये है. पोंटिंग का टेस्ट मैच में हाईएस्ट स्कोर 257 रन रहा है.
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जेक्स केलिस है इन्होने भी साल 1995 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. केलिस ने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच खेले है जिसमे इन्होने 13289 रन बनाये है. केलिस का टेस्ट हाईएस्ट स्कोर 224 रन रहा है. ज्यादा खिलाड़ियों की सूची के लिए आप नीचे दी गयी इमेज देख सकते हैं.
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
ये भी पढ़े –
- डॉक्टर्स इतनी गन्दी हैंडराइटिंग में क्यों लिखते हैं जानिए कारण
- Jio का Balance Data कैसे चेक करे इन नंबर को डायल करके
- RAM क्या है ? जानिए RAM की पूरी जानकारी
Nice information about test cricket thanks for that.