No Cost EMI क्या है अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आपने देखा होगा कि सामने एक वर्ड लिखा होता नो कॉस्ट ईएमआई तो आखिर ये No Cost EMI क्या होता है आज कल लगभग सभी कंपनियां अपने कुछ कुछ प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन देती हैं तो इसका क्या मतलब होता है और ये सिंपल EMI से किस तरह से अलग है इससे कस्टमर, कंपनी और बैंक तीनों को किस तरह से फायदा होता है आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

No Cost EMI क्या है
सबसे पहले बात करते हैं इस No Cost EMI का मतलब क्या है तो देखिये होता क्या है अगर आप कोई भी सामान EMI से खरीदते हैं तो आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना जरुरी है. जितनी भी ऑनलाइन शोपिंग कंपनियां है जो No Cost EMI का ऑफर देती है उन्होंने कुछ बैंक के साथ हाथ मिलाया हुआ है इसके लिए अगर आपके पास कुछ चुनिन्दा बैंक जैसे कि HDFC Bank और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड है तो आपको इनपर सबसे ज्यादा ऑफर मिलता है. फिलहाल हमारे देश में Flipkart और Amazon काफी पोपुलर हैं इन दोनों वेबसाइट में ही सबसे ज्यादा No Cost EMI के ऑफर मिलते हैं.
मान लीजिये अगर किसी सामान का रेट 12000 रूपये है और इस प्रोडक्ट पर कंपनी No Cost EMI का ऑफर दे रही है तो आप 12000 रूपये को तीन या चार किस्तों में दे सकते हैं अगर आप तीन किस्तों में दे रहे है तो इसे 4000 रूपये महीना देना होगा अगर चार किस्तों में देना चाहते हैं तो यह 3000 हजार रूपये महीना पड़ जायेगा.
जब साधारण EMI की बात होती है तो उसमे हर महीने की किश्त में आपको कुछ ब्याज भी देना पड़ता है जैसे की 12000 हजार रूपये का प्रोडक्ट है तो साधारण EMI में यह प्रोडक्ट 13 से 14 हजार का पड़ जाता है. इसमें ब्याज भी सामिल होता है लेकिन NO Cost EMI की बात करे तो यहां आपको कोई भी ब्याज देने की जरुरत नहीं पड़ती है अगर आपका प्रोडक्ट 12 हजार रूपये का है तो आपको सिर्फ 12000 रूपये ही अलग किस्तों में देने पड़ते है इसमें आपको किसी भी तरह से अलग से कोई ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है.
No Cost EMI से सबको फायदा
इस प्रक्रिया में सबसे पहला फायदा कस्टमर को होता है क्योंकि इससे कस्टमर को एक साथ 12000 रूपये नहीं देने पड़ते है वह अलग अलग कई किस्तों में 12000 रूपये का सामान खरीद सकता है इसके अलावा EMI पर लगने वाले ब्याज को भी नहीं देना होता है.
अब आप जानना चाहते होंगे कि इससे ऑनलाइन शोपिंग साईट को क्या फायदा होता है तो आपको बता दे कि ये कंपनी अपने उन प्रोडक्ट पर No Cost EMI का ऑफर देती हैं जो कम बिकते है या जिनकी डिमांड कम होती है No Cost EMI देने से कंपनी के कम बिकने वाले प्रोडक्ट भी No Cost EMI की वजह से ज्यादा बिकने लगते हैं. इससे बैंक को भी फायदा क्योंकि इसमें उनके क्रेडिट कार्ड का यूज़ होता है और हम सभी जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से शोपिंग करने पर बैंक भी कुछ % चार्ज काट लेती है.
तो अब आप जान गए होंगे कि No Cost EMI क्या है या No Cost EMI क्या होता है और इससे क्या फायदा होता है आपको पता चल गया होगा कि इससे कस्टमर, ऑनलाइन शॉपिंग साईट और बैंक तीनों को फायदा होता है हालाकि इससे फायदा होते हुए भी आपको बहुत कम प्रोडक्ट में No Cost EMI का ऑफर मिलता है लेकिन इससे फायदा सभी को होता है.
ये भी पढ़े –
- फांसी की सजा के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है जानिए कारण
- टॉप 5 दुनिया के सबसे ज्यादा RAM वाले मोबाइल उनकी कीमत
- खराब SD Card से Data को रिकवर कैसे करे
But hume to entrest bhi dena pd rha hai jbki no cost emi pe karidha tha