NOKIA Android Mobile की बापसी कैसे हुई Nokia कभी मोबाइल की दुनिया में बहुत बढ़ा नाम हुआ करता था लेकिन जब से मोबाइल मार्केट में एंड्राइड और Iphone जैसे डिवाइस आये तब से NOKIA के बुरे दिन आ गए लेकिन काफी मुसीबतों के बाद भी नोकिया ने बापसी की है वैसे नोकिया के बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है क्योकि नोकिया कंपनी पहले मोबाइल नहीं बनाती थी इसकी शुरुआत किसी दूसरी चीज बनाने से हुई थी लेकिन जब से इस कंपनी ने मोबाइल बनाने शुरू किये तो उस समय की मोबाइल की सबसे बढ़ी कंपनी मोटोरोला को भी पीछे छोड़ दिया था नोकिया कंपनी कैसे और कब बनी थी ? आप यहाँ से जान सकते है |
नोकिया का पहला कमर्शियल फोन NOKIA 1011 नवम्बर 1992 में लाँच हुआ उसके बाद 1998 तक नोकिया ने मोबाइल की सबसे बढ़ी कंपनी मोटोरोला को भी पीछे छोड़ दिया फिर नोकिया ने 2003 में आज तक सबसे बेस्ट सेलिंग फोन nokia 1100 लाँच किया जो की टार्च के साथ आता था उसके बाद नोकिया ने पहला कैमरा फोन नोकिया 7605 लाँच किया ये मोबाइल सबसे पहले नार्थ अमेरिका में लाँच किये गए थे |
वैसे नोकिया की कैमरा परफॉरमेंस पहले से ही बेहतर थी और इसी के चलते नोकिया का 2006 में एडवांस कैमरा के साथ मोबाइल आया जिसका नाम NOKIA N93 था इसके बाद 2010 में NOKIA N8 लाँच हुआ | नोकिया अपने मोबाइल फोन्स की क्वालिटी और परफॉरमेंस इनक्रीज करके नए फोन लाँच करता रहा था
लेकिन इसके बाद नोकिया के बुरे दिन शुरू हो गए क्योंकि मार्केट में iphone और एंड्राइड डिवाइस आने लगे जिनमे नोकिया से ज्यादा फीचर मिलते थे इसकी बजह से NOKIA के शेयर गिरते जा रहे थे इसी के चलते नोकिया ने 2011 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप करके NOKIA Window Phone लाँच किया हालाकि कि इससे नोकिया को थोड़ी राहत मिली लेकिन नोकिया की फाइनेंसिंग स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी की वो अपने को मोबाइल मार्केट में इम्प्रूव कर सके | इसके कारण सितम्बर 2013 नोकिया के लिए काफी दुखद रहा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया ब्रांड को टेकओवर कर लिया |
हम सभी चाहते थे कि नोकिया कमबैक करे और इसी के तहत नोकिया ने 2014 में चाइना मोबाइल के साथ हाथ मिलाया और चाइना मोबाइल के साथ नोकिया ने 9070 मिलियन $ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया उसके बाद 14 जुलाई 2015 को हमारे इंडियन नोकिया सीईओ राजीव सूरी ने कन्फर्म किया और कहा कि नोकिया कंपनी 2016 में कमबैक करेगी इस बीच नोकिया कंपनी दुसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी जैसे नोकिया ने Sony के साथ मिलकर 360 डिग्री कैमरा बनाया जिसकी कीमत 45000 $ रखी गयी है |
फाइनली नोकिया की बापसी हुई माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में ऐलान किया जिसमे उन्होंने कहा कि वो नोकिया डिवाइस को बापस मार्केट में लायेंगे और इसी के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने HMD ग्लोबल कंपनी फ़िनलैंड में बनायीं ये कंपनी FS मोबाइल और फोक्सकोन डिवीज़न से बनी थी |
हालही में चीन में HMD ग्लोबल के NOKIA 6 Android स्मार्टफोन को लेकर दीवानगी फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही है। इसका सबूत है दूसरी फ्लैश सेल से पहले रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा। अब तक करीब 14 लाख लोगों ने फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। चीन में आयोजित हुई पहली फ्लैश सेल में नोकिया 6 एक मिनट के अंदर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।