NOKIA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन जब से नोकिया मोबाइल की मार्केट में बापसी हुई है तब से लोग इसके फोन को खरीदने के लिए उत्साहित दिख रहे है. हम सभी जानते है कि नोकिया कंपनी काफी पुरानी कंपनी है और पहले के समय लगभग सभी लोग नोकिया का मोबाइल ही यूज करते थे लेकिन जब मार्केट में गूगल का एंड्राइड और एप्पल आया तो लोग नोकिया को खरीदना कम कर दिया था क्योंकि नोकिया को माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया था. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के नोकिया फोन लांच किये थे जो लोगो को पसन्द नहीं आये थे. विंडोज नोकिया फोन में एंड्राइड और एप्पल की तुलना में कम एप और फीचर मिला करते थे. हालाकि अब नोकिया ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में बापसी की है और अपने पुराने ब्रांड नाम से मार्केट में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है.
NOKIA का सबसे सस्ता फोन
आज हम आपको नोकिया का सबसे सस्ता फीचर फोन और नोकिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके फीचर फोन की बात करे तो Nokia 105 Dual Sim इसका सस्ता फीचर फोन है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 1.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है. 4 MB रैम और 4 MB रोम है. साथ ही इसमें 800 mAh की बैटरी दी गयी है. इस फीचर फोन की कीमत 1142 रूपये है जो आपको फ्लिप्कार्ट में मिल जायेगा.
NOKIA का सबसे सस्ता 4G फोन
नोकिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन NOKIA 1 है. ये मोबाइल भी आपको फ्लिप्कार्ट में मिल जायेगा इसकी कीमत 4569 रूपये है. सबसे महत्वपूर्ण चीज ये मोबाइल 4G LTE के साथ आता है यानी ये मोबाइल फुल 4G सपोर्ट नहीं है. इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए हैं.
- 4.5 inch Display
- 1 GB RAM, 8 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
- 5MP Rear Camera, 2MP Front Camera
- Android Oreo 8.1
- 2150 mAh Battery
- MT6737M Quad Core 1.1 GHz Processor
NOKIA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन (फुल 4G सपोर्ट)
अगर आपको NOKIA का फुल 4G सपोर्ट यानी 4G VOLTE स्मार्टफोन चाहिए तो इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा रूपये खर्च करने होंगे. इस मोबाइल का नाम NOKIA 5 है जो कि फुल 4G सपोर्ट है. इसकी कीमत 12499 रूपये है ये स्मार्टफोन भी आपको फ्लिप्कार्ट में मिल जायेगा. तो चलिए आपको इसके स्पेसिफिकेशन बताते हैं.
- 5.2 inch HD Display
- 3 GB RAM, 16 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
- 13MP Rear Camera, 8MP Front Camera
- 3000 mAh Battery
- Qualcomm Snapdragon 430 64-bit Octa Core 1.4 GHz Processor
- Android Nougat 7.1.1
तो अब आप NOKIA का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहां हमने आपको सस्ता फीचर फोन, सस्ता स्मार्टफोन और फुल 4G सपोर्ट मोबाइल तीनो के बारे में बता दिया है ये तीनो मोबाइल आपको ऑनलाइन शोपिंग साईट फ्लिप्कार्ट में मिल जायेंगे. अगर आप नोकिया मोबाइल के प्रशंसक है तो आपको पता ही होगा कि नोकिया मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी होती है इसके मोबाइल सालों साल चलते है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
ये भी पढ़े –
- Jio की Internet Speed कैसे बढ़ाये बेस्ट तरीका
- Facebook Account Delete कैसे करे आसान तरीका
- ATM Card Block और Unblock कैसे करे सिर्फ 1 मिनिट में
Online order krna h