ऑनलाइन क्रिकेट देखने के लिए 5 फ्री वेबसाइट

ऑनलाइन क्रिकेट वेबसाइट : आजकल लोग अपने काम में काफी व्यस्त रहते है इसकी बजह से लोग अपने पसंदीदा खेल और शो को नहीं देख पाते है कई लोग तो एसी स्थिति में होते है जो चाहते हुए भी अपना पसंदीदा खेल नहीं देख पाते है | वैसे अगर हमारे देश की बात करे तो हमारे देश में सबसे पोपुलर गेम क्रिकेट को माना जाता है इसके लिए तो लोग अपने ऑफिस से छुट्टी भी ले लेते है | लेकिन कुछ केबल ओपरेटर के पैकेज में स्पोर्ट्स चैनल ही नहीं होते अगर आपको स्पोर्ट चैनल देखना है तो इसके लिए आपको अलग से रूपए देना पड़ता है |

अगर आपको भी इन समस्यायों का सामना करना पड़ता है तो आपके पास कुछ और भी तरीके बचते है जैसे आप अपने लैपटॉप , PC या अपने स्मार्टफोन में मैच देख सकते है और यहाँ आपको किसी एप या वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता हैl वैसे इन्टरनेट में बहुत सी वेबसाइट है जो क्रिकेट और अन्य खेलो का लाइव प्रसारित करती है यदि आप भी ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो हम आपको 5 वेबसाइट के बारे में बता रहे है जिनसे आप फ्री में लाइव मैच देख सकते है|

Table of Contents

ऑनलाइन क्रिकेट देखने के लिए 5 फ्री वेबसाइट

1. Espncricinfo.com

online cricket website

क्रिकेट प्रेमियो के लिए ये काफी अच्छा वेबसाइट है इस वेबसाइट में आपको क्रिकेट मैच की पूरी जानकारी मिलेगी यहाँ आपको लाइव क्रिकेट के आलावा बहुत सी जानकारी मिलेगी जैसे लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट , स्कोर कार्ड , और क्रिकेट न्यूज़ इस वेबसाइट को भी काफी अच्छे तरीके से डिज़ाइन किया गया है l

2. Crictime.com

online cricket website

ये वेबसाइट सबसे लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट है। इस साइट में लाइव मैच के दौरान लाखों लोगों लाइव मैच देखते है। आप इस साइट पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों खेल देख सकते हैं l यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप अपने पसंदीदा खेल का आनंद कभी भी और कहीं भी ले सकते हैं। यह साइट काफी सरल और आकर्षक है जिसे नेविगेट करना काफी आसान है।

3. hotstar.com

online cricket websites

क्रिकेट और टीवी शो के मामले में Hotstar काफी विख्यात है वो चाहे इसका एप हो या फिर इसकी वेबसाइट Hotstar के दुनियाभर में काफी दर्शक है और इसकी बजह इसकी हाई क्वालिटी की स्ट्रीमिंग है जो आपको काफी अच्छा अनुभव देती है | इन सबके आलावा आप इस वेबसाइट में मैच शेड्यूल , पहले के मैच के वीडियो , एक्सक्लूसिव और ओपिनियन जान सकते है l

4. Gcric.com

online cricket websites

यह एक नव विकसित साइट है। लेकिन यह वेबसाइट क्रिकेट वफादार के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस वेबसाइट में भी आप ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते हैं | यहाँ आपको काफी अच्छे चैनल मिलते है जिनसे आपको क्रिकेट मैच देखने का काफी अच्छा एक्स्पेरेयंस मिलेगा | इस वेबसाइट को काफी अच्छे तरीके से डिजाईन किया गया है जिसमे आप आसानी से इवेंट , गैलरी , हैडलाइन और टॉप स्टोरीज देख सकते है

5.Skysports.com

online cricket websites

ये वेबसाइट क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत अच्छा है। उच्च प्रोफ़ाइल क्रिकेट मैच देखने के लिए यह एक काफी सरल साइट है। इस साइट पर किसी तरह की कोई उलझन नहीं है क्योंकि इसका नेविगेशन सरल और आसान है। उदाहरण के लिए, यदि आप ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो वेबसाइट में प्रवेश करे और किसी भी चैनल पर उपलब्ध मैच का चयन करे |

Previous articleदुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल जिनकी कीमत करोड़ो में
Next articleCaptcha से पैसे कैसे कमाए इसकी टॉप 20 वेबसाइट
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

10 COMMENTS

  1. Hotstar,hotstar par live cricket Kaise Dekhe,Hotstar premium app,Hotstar par IPL match free me kaise dekhe,
    Hotstar par free me IPL kaise dekhe,
    Hotstar par live serial kaise ghar bathe dekhe,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here