Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी वैसे तो अपने महंगे स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है लेकिन इस कंपनी ने भी बाकि मोबाइल कंपनियों की तरह बजट ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई सस्ते स्मार्टफोन लांच किये हैं तो आज हम Oppo का सबसे सस्ता मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी इस कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह मोबाइल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. हालाकि इस कंपनी के ज्यादातर मोबाइल इतने भी सस्ते नहीं है जिन्हें हर कोई खरीद सकता है लेकिन इसके सस्ते फोन को आप बजट स्मार्टफोन भी कह सकते हैं.
इस कंपनी की बात करे तो यह हमारे पड़ोसी देश चाइना के फेमस इलेक्ट्रोनिक कंपनी है जो स्मार्टफोन के अलावा एलसीडी टीवी और डीवीडी/ब्लू-रे प्लेयर, ओप्पो एमपीथ्री प्लेयर, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर भी बनाती है. इस कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी तब से यह कंपनी काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकीं हैं. इस कंपनी के स्मार्टफोन की टेगलाइन कैमरा फोन है तो ये अपने बेहतरीन कैमरा वाले मोबाइल के लिए भी जानी जाती है. भारत में अबतक oppo कंपनी का प्रचार भारत के कई सेलेब्रिटी कर चुकें हैं तो अब चलिए इस कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं.
Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन OPPO A37f है जो तीन कलर के साथ आता है इसे आप भारत की ऑनलाइन शोपिंग साईट flipkart से खरीद सकते हैं फिलहाल flipkart में OPPO A37f की कीमत 8990 रूपये चल रही है ये कीमत ऑफर के हिसाब से घटती बढ़ती रहती है. अब OPPO A37f के फीचर के बारे में जान लेते हैं
Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल OPPO A37f के स्पेसिफिकेशन
- 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गयी है.
- इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- ये फोन 2 GB RAM और 16 GB ROM के साथ आता है जिसे आप SD कार्ड की सहायता से बढ़ाकर 128 GB तक कर सकते हैं.
- 2630 mAh की बैटरी दी गयी है.
- वहीं इसमें Qualcomm Snapdragon 410 Quad Core 1.2GHz Processor दिया गया है.
तो अब आप Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे ये मोबाइल इतना सस्ता भी नहीं है जिसे हर कोई खरीद सकता है लेकिन यह इस कंपनी का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है इसे आप बजट स्मार्टफोन भी कह सकते है इसकी तुलना में आपको बाकि कंपनी जैसे रेड्मी इंटेक्स, लावा या माइक्रोमैक्स के काफी सस्ते 4G स्मार्टफोन मिल जायेंगे.
ये भी पढ़े –
- फांसी की सजा के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है जानिए कारण
- USSD Code क्या है जानिए इनकी पूरी जानकारी
- Ball Tampering क्या है ये क्रिकेट में अपराध क्यों है
At-pothia
Sartaj
Hello sir aapki website bahut aachi hai Aur tech se related post bahut helpful bhi hai
Nice phone.. Bohot ache s manage kia h aapne apni website ko
bahut hi badiya post share kare ho
Nice post
Thanks for share this information