पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है 2023 में 1947 में कितनी थी

पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है 2023: पाकिस्तान जो पहले भारत का ही एक हिस्सा हुआ करता था साल 1947 में भारत विभाजन के बाद अलग हो गया था तब से दोनों देशों के बीच कश्मीर विवाद जारी है आज भी पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में आतंकी गतिविधियाँ की जा रही है जिसकी वजह से भारत के बहुत से जवानों को शहीद होना पड़ रहा है।

हालही में पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा पुलवामा अटैक किया गया था जिसमें भारत के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे खैर आज का विषय पाकिस्तान की जनसंख्या का है ऐसे में हम पाकिस्तान की कुछ जानकारियां भी शेयर करेंगे।

तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान की आबादी कितनी है आज की बात करे तो यहाँ हिंदू आबादी में गिरावट देखी गयी है इस देश की राजधानी इस्लामाबाद है जबकि सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर कराची है यहां मुख्य तौर पर उर्दू, पंजाबी और हिंदी भाषा बोली जाती है।

पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है

पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है जहां लगभग 96% आबादी मुस्लिम लोगो की है पाकिस्तान में हिंदू धर्म के लोगो की बात करे तो जब पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था तब कुछ हिंदू आबादी पाकिस्तान में बट गयी थी तब से कुछ हिंदू परिवार पाकिस्तान में रह रहे हैं।

पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है

Worldometers की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में पाकिस्तान की जनसंख्या 23,24,97,951 (23 करोड़ 24 लाख) है पाकिस्तान जनसंख्या की दृष्टि से पांचवे स्थान पर आता है इस देश में दुनिया की लगभग 2.83% आबादी रहती है। दुनिया में कुछ ऐसे देश भी है जहां आबादी बढ़ने की जगह घट रही है लेकिन पाकिस्तान की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है।

भारत की आबादी लगभग 1% की वृध्दिदर से बढ़ रही है जबकि पाकिस्तान की आबादी इससे दोगुनी दर से बढ़ रही है अगर इस देश की आबादी वर्तमान औसत से बढ़ती रही तो आने वाले कुछ सालों में इसकी आबादी 25 करोड़ के पार पहुँच जाएगी।

1947 में पाकिस्तान की आबादी कितनी थी

जब 1947 में पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था तब इसकी जनसंख्या लगभग 4 करोड़ हुआ करती थी साल 1980 आते आते यह आबादी 7 करोड़ हो गयी जबकि साल 2000 में यह 13 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी।

जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्तमान समय में यह 20 करोड़ के आस पास है एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान की आबादी इसी दर से बढ़ती रही तो यह 2030 तक 25 करोड़ पहुंच जाएगी।

साल 2040 तक यह आबादी 27 करोड़ के पार पहुँच सकती है जबकि 2050 में इस देश की आबादी 30 करोड़ हो जाने का अनुमान है इस समय पूरी दुनिया की जनसंख्या 10 अरब के पार पहुंच सकती है जो वर्तमान समय में करीब 8 अरब है।

पूरी दुनिया की जनसंख्या को देखे तो यह 8 अरब के आस पास है दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश चीन है जिसकी आबादी 143 करोड़ से ज्यादा है दूसरे नंबर पर इंडिया यानी भारत आता है जिसकी आबादी 141 करोड़ के पार है।

तीसरे नंबर पर USA यानी अमेरिका आता है जिसकी जनसंख्या 33.6 करोड़ है चौथे स्थान पर 27 करोड़ की आबादी के साथ इण्डोनेशिया आता है जबकि पांचवे नंबर पर पाकिस्तान है जिसकी आबादी 23.2 करोड़ है।

पाकिस्तान के शहरों की जनसंख्या कितनी है

पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर कराची है जिसकी जनसंख्या 1.64 करोड़ को पार कर चुकी है नीचे दी गयी टेबल में आप पाकिस्तान के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहरों की सूची देख सकते हैं।

क्रम संख्यापाकिस्तानी शहरजनसंख्या
1कराची1,64,59,472
2लाहौर1,30,95,166
3फैसलाबाद35,42,020
4रावलपिंडी22,80,733
5गुंजरावाला22,90,461
6पेशावर22,72,812
7मुल्तान20,59,534
8हैदराबाद18,87,000
9इस्लामाबाद11,63,584
10क्वेटा11,29361

पाकिस्तान में हिंदू जनसंख्या कितनी है

पाकिस्तान का निर्माण धार्मिक समुदायों के कारण हुआ था ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि फिलहाल पाकिस्तान में कितने हिंदू और मुस्लिम जनसंख्या है जब भारत आजाद हुआ था तब पाकिस्तान में 4 करोड़ आबादी थी 1947 में लगभग 13 फीसदी यानी 52 लाख हिंदू थे।

वर्तमान समय में पाकिस्तान में 22.16 करोड़ मुस्लिम और 22.10 हिंदू रहते हैं इस समय पाकिस्तान की जनसंख्या 23 करोड़ 24 लाख है जिसमें 96 प्रतिशत मुस्लिम, 2 प्रतिशत से कम हिंदू हैं जबकि बचे हुए 2 प्रतिशत में बाकि धर्म जैसे ईसाई, बौद्ध आदि हैं।

पाकिस्तान में किस धर्म की जनसंख्या कितनी है

हालही में जारी किये गए राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (NADRA) के आकड़े मुताबिक पाकिस्तान में धार्मिक जनसंख्या कुछ प्रकार है।

क्रम संख्यापाकिस्तान में धर्मजनसंख्या
1मुस्लिम22,16,75,370
2हिंदू22,10,566
3ईसाई18,73,348
4अहमदी1,88,340
5सिख74,130
6भाई14,537
7पारसी3,917
8बौद्ध1,787
9केलाशा धर्म1,522
10अफ्रीकी धर्म1,418
11नास्तिक1400
12चीनी1,151
13शिंटोवाद628
14यहूदी628
15जैन धर्म6

FAQs – पाकिस्तान की पापुलेशन कितनी है

पाकिस्तान की जीडीपी कितनी है?

पाकिस्तान की जीडीपी 376 बिलियन डॉलर है जो बांग्लादेश की जीडीपी से भी कम है वहीं भारत की जीडीपी इससे 10 गुना ज्यादा 3.8 ट्रिलियन डॉलर है।

पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या कितने परसेंट है?

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं जिनकी आबादी घटकर 22 लाख पर आ चुकी है यह पाकिस्तान की कुल आबादी का लगभग 2 परसेंट से भी कम है धार्मिक उत्पीड़न के कारण यहाँ के हिंदू भारत जैसे देशों की शरण ले रहे हैं।

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर कितने हैं?

कभी पाकिस्तान में 428 से भी अधिक मंदिर हुआ करते थे लेकिन आज सिर्फ 22 मंदिर बचे हैं जिनमें 11 सिंध के हिंदू बाहुल्य इलाके में मौजूद हैं अधिकतर मंदिरों को तोड़ दिया गया है जबकि शेष बचे मंदिरों को होटल या मदरसों में बदल दिया गया है।

निष्कर्ष

अब आप जान गए होंगे पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है यहाँ हमने आपको इस देश की आबादी से जुड़े कुछ अनुमानित आकड़े भी शेयर किये है जो आपको हैरान कर सकते हैं पाकिस्तान में 96% आबादी मुस्लिम है जबकि बचे हुए 2% हिंदू और 2% में अन्य धर्म के लोग आते हैं।

दुनिया के टॉप देश जहां की जनसंख्या वृद्धिदर पाकिस्तान से आधी है इनमें मुख्य तौर पर चाइना और इंडिया का नाम शामिल है जो दुनिया के सबसे बड़े देशों में टॉप पर आते हैं।

ये भी पढ़े

Previous articleपाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है 2023 में कुल आबादी
Next articleप्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2023 में Modi Ki Salary Kitni Hai
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

8 COMMENTS

  1. Sir maine 20 din pahle is kk star plugin ko install kr liya but search me meri post par Star show nhi hote. Jaise aapke article me hota hai. Baki article ke ander Star show hote hai.

    Kya iske liye koi specific setting hoti hai

    • हमारी साईट में भी इसी तरह की प्रॉब्लम आयी थी जिसके लिए प्लगइन को दोबारा इंस्टाल किया था आप भी प्लगइन को पूरी तरह से डिलीट करके फिर से इंस्टाल करो और हां गूगल में रेटिंग आने पर थोड़ा समय लगेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here