पाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है 2023 में कुल आबादी

पाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है 2023: नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं जब साल 1947 में भारत का बंटबारा हुआ तो दो अलग अलग देश बने पहला भारत और दूसरा पाकिस्तान यह बंटबारा मुख्य तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगो के कारण हुआ था।

जब अंग्रेज देश छोड़कर जाने लगे थे तब मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपना अलग देश बनाने की बात रखी इस पर भारत में काफी दंगे भी हुए साल 1947 में ज्यादातर मुस्लिम लोग पाकिस्तान चले गए और जबकि कुछ भारत में रह गए थे जहां तक हिंदुओं की बात करे तो इस बंटबारे में इस समुदाय के लोगो पर भी काफी प्रभाव पड़ा था।

तो चलिए जानते हैं पाकिस्तान में हिंदू आबादी कितनी है जब बंटबारा हुआ था तब पाकिस्तान में पहले से रह रहे कई हिंदू परिवार वहीं बस गए थे और आज भी वहीं निवास कर रहे हैं।

पाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है

पाकिस्तान की आबादी भारत के मुकाबले बहुत कम है लेकिन दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में पाकिस्तान छठे स्थान पर आता है पाक में हिंदुओं की आबादी अल्पसंख्यक श्रेणी में आती है क्योंकि इस देश में मुस्लिम अधिक संख्या में रहते है पाकिस्तान में हिंदू आबादी मुस्लिम लोगो के मुकाबले बहुत कम है।

पाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है

जागरण में छपे एक लेख के मुताबिक 2023 में पाकिस्तान में हिंदु की आबादी 22 लाख 10 हजार है पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घट रही है और इसकी मुख्य वजह हिंदू लोगो पर हो रहे अत्याचार हैं इस वजह से वहां के हिंदू समुदाय के लोग भारत की ओर पलायन करने लगे हैं आज के समय पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 232,497,951 (23 करोड़ 24 लाख) के पार है।

इस आकड़े के साथ पाक दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है इस देश में मुस्लिमों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है अगर इसकी आबादी इसी वर्तमान दर से बढ़ती रही तो आने वाले समय में पाकिस्तान ऊँचे पायदान पर आ जायेगा।

पाकिस्तान एक मुस्लिम बाहुल्य देश है ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे आखिर इस देश हिंदुओं की जनसंख्या कितना है आपने टीवी, अख़बारों में पाकिस्तान के हिंदुओं में हो रहे अत्याचारों के बारे में जरुर सुना होगा।

ऐसे में आपके मन में एक सवाल आया होगा कि आखिर हमारे पड़ोसी देश पाक में कितने हिंदू लोग निवास करते है तो आपको बता दे कि वर्तमान में पाकिस्तान में 22 लाख के करीब हिंदू आबादी है। यह पाकिस्तान की कुल आबादी का 2% से कम है।

पाकिस्तान में हिंदू कितने प्रतिशत है

पाकिस्तान में हिंदू 2 प्रतिशत से भी कम हैं जिनमें कुछ क्षेत्र और राज्य इस प्रकार है।

  • सिंध के मिथि में करीब 80%
  • थारकरकर जिला में करीब 35%
  • सिंध प्रांत में करीब 7%
  • बलूचिस्तान प्रांत में करीब 1.1%
  • पंजाब प्रांत में करीब 1.6%
  • खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में करीब 0.8%

पूरी दुनिया की बात करे तो पूरी दुनिया में 1.15 अरब हिंदू समुदाय के लोग हैं इस तरह पूरी दुनिया की जनसंख्या में 15% से 16% आबादी हिंदुओं की है।

पाकिस्तान में कौन से धर्म के कितने लोग है

राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (NADRA) से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर पाकिस्तान में हिंदू और मुस्लिम के अलावा और भी धर्मों के लोग रहते हैं जो कुछ इस प्रकार है।

पाकिस्तान में धर्मजनसंख्या
मुस्लिम22,16,75,370
हिंदू22,10,566
ईसाई18,73,348
अहमदी1,88,340
सिख74,130
भाई14,537
पारसी3,917
बौद्ध1,787
केलाशा धर्म1,522
अफ्रीकी धर्म1,418
नास्तिक1400
चीनी1,151
शिंटोवाद628
यहूदी628
जैन धर्म6

पाकिस्तान में हिंदू लोग कैसे रहते हैं

पाकिस्तान में हिंदू एक अल्पसंख्यक धर्म है ऐसे में उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है अधिकतर पाकिस्तान के हिंदू गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 95 फीसदी हिंदू सिंध के दक्षिणी प्रांत में रहते हैं। अल्पसंख्यक होने की वजह से देश की प्रणाली में उनका प्रतिनिधित्व न के बराबर है।

जिस सिंध प्रांत में देश के अधिकतर हिंदू रहते हैं वहां भी वह चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हैं उत्पीड़न के डर से कई इलाकों में हिंदू अपनी पहचान छिपाकर रहते हैं।

दुनिया के किस देश में कितने हिंदू है

यदि हिंदू जनसंख्या प्रतिशत देखा जाए तो नेपाल में प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा हिंदू हैं इसके बाद भारत और मॉरिशस और दूसरे देशों का नाम आता है।

  • नेपाल – 81.3%
  • भारत – 79.80%
  • मॉरिशस – 54%
  • गुयाना – 28%
  • फ़िजी – 27.9%
  • भूटान – 25%
  • त्रिनिदाद और टोबैगो – 22.5%
  • सूरीनाम – 20%
  • श्रीलंका – 15%
  • बांग्लादेश – 9%
  • कतर – 7.2%
  • रेयूनियों – 6.7%
  • मलेशिया – 6.3%
  • बहरीन – 6.25%
  • कुवैत – 6%
  • संयुक्त अरब अमीरात – 5%
  • सिंगापुर – 4%
  • ओमान – 3%
  • बेलीज़ – 2.3%
  • सेशेल्स – 2.1%

दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला धर्म कौन सा है

वर्तमान में दुनिया की जनसंख्या 8 बिलियन के लगभग हो गयी है इस दुनिया में ईसाई लोगो की आबादी सबसे अधिक है जो लगभग सभी देशों में रहते हैं चलिए इसे प्रतिशत के माध्यम से जानते हैं।

  • ईसाई – 33%
  • इस्लाम – 24.1%
  • नास्तिक – 16%
  • हिन्दू – 16%
  • बुद्ध धर्म – 7%
  • लोक (Folk) – 5.9%
  • अन्य – 0.8%

FAQs – Pakistan Me Kitne Hindu Hai

बंटवारे के समय पाकिस्तान में कितने हिन्दू थे?

बंटवारे के समय पाकिस्तान की जनसंख्या 4 करोड़ थी जिसमें 13 प्रतिशत यानी 52 लाख हिंदू थे वर्तमान में मुस्लिम की आबादी 5 गुना हो गयी है जबकि हिंदू पहले से आधे से भी कम हो गए हैं।

पाकिस्तान में सबसे अमीर हिंदू कौन है?

पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू व्यक्ति दीपक परवानी हैं जिनकी नेट वर्थ 71 करोड़ रुपये है दीपक परवानी पाकिस्तान के मशहूर फैशन डिजाइनर और अभिनेता हैं।

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिंदू कहां रहते हैं?

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू सबसे अधिक हैं इस प्रांत के चार जिले उमरकोट, थारपारकर, मीरपुरखास और संघर में पूरे पाकिस्तान के आधे से अधिक हिंदू रहते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि पाकिस्तान में हिंदू की जनसंख्या कितनी है पाक में लगभग 96 फीसदी आबादी मुस्लिम समुदाय की है जबकि बचे हुए 2 फीसदी से कम में हिंदू और 2 फीसदी में अन्य धर्म के लोग रहते हैं इस देश में एक तरफ जहां मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ अन्य धर्म के लोगो की संख्या कम हो रही है।

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है इसकी मुख्य वजह हिंदू और गैरमुस्लिम लोगो पर हो रहे अत्याचार है ऐसे में बहुत से लोग भारत और दूसरे देशों की ओर पलायन कर रहे हैं।

ये भी पढ़े

Previous articleगैस एजेंसी कैसे खोले 2023 में LPG Gas Agency Kaise Le
Next articleपाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है 2023 में 1947 में कितनी थी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

  1. बहुत अच्छी जानकारी है सर आपका कांसेप्ट मुझे बहुत अच्छा लगा ऐसे ही आप जानकारी देते रहे धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here