सिर्फ 1 मिनिट में Petrol Diesel Ke Daam कैसे पता करे

Petrol Diesel ke daam देश में अब हर दिन Petrol और Diesel की नई कीमत तय होती है इस वजह से हमें हर रोज न्यूज़ में या अखबारों में पेट्रोल और डीजल की कीमत पता चलती रहती है. आपको पता ही होगा कि भारत के हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की रेट में काफी अंतर है जैसे UP और दिल्ली को ही ले लीजिये दिल्ली में पेट्रोल की कीमत UP से 2.64 रूपये सस्ता है ऐसा ही कुछ देश के अलग अलग राज्यों में भी है. वैसे आप सिर्फ 1 मिनिट में भारत की किसी भी जगह का Petrol और Diesel की प्राइज पता कर सकते है हालाकि कुछ लोगो को लिए पेट्रोल और डीजल की प्राइज कोई मायने नहीं रखती है लेकिन अगर आपके पास कोई वाहन है तो आपको पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जरुर जानना चाहिए.

petrol diesel ke daam
petrol diesel ke daam

Petrol और Diesel की कीमत Petrol Diesel Ke Daam

इन्टरनेट में कई ऐसी वेबसाइट और एप है जो ऑनलाइन पेट्रोल और डीजल की कीमत बताती है चुकीं पेट्रोल और डीजल की कीमत रोज तय होती है इसलिए ऐसे एप और वेबसाइट की अहमियत काफी बढ़ गयी है जो हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमत बताती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही एप के बारे में बताने जा रहे है जो सिर्फ 1 मिनिट में भारत की किसी भी जगह का Petrol और Diesel की रेट बता देता है इस एप का नाम Oorja – Petrol Diesel Prices India जो आपको आपके मोबाइल के प्लेस्टोर में मिल जायेगा आपको बता दे कि इस एप को Best App का अवार्ड भी मिल चुका है.

जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो यह आपके Location के हिसाब से सभी Company के Filling Station के Price को होमपेज पर दिखा देगा. इस तरह इस एप से आप अलग अलग कम्पनी के पेट्रोल और डीजल की प्राइज भी जान सकते हैं. अगर आप किसी दूसरी जगह की कीमत पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको Change बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप किसी भी स्टेट और सिटी को सेलेक्ट करके आप वहां की कीमत पता कर सकते हैं. इसके साथ आप इस एप से आप पिछले 7 दिनों की प्राइज भी जान सकते हैं

इस तरह आप हर दिन Petrol Diesel ke daam पता कर सकते हैं. अगर आप ऐसी जगह पहुँच गए हैं जहां आपको पेट्रोल पम्प का पता नहीं है तो आपको इस एप के होते हुए इसकी चिंता करके की जरुरत नहीं है क्योंकि इस एप में GPS System भी दिया है जिसकी सहायता से आप अपने नजदीकी पेट्रोल पम्प का पता लगा सकते हैं. अगर आपके पास कार या बाइक है तो आपको इस एप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके रखना चाहिए जिससे आपको समय समय पर पेट्रोल और डीजल की कीमत पता चल सके.

ये भी पढ़े –

Previous articleEmail क्या है Email और Gmail में अंतर जानिए
Next articleFiverr क्या है Fiverr से पैसे कैसे कमाए
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here