Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड करे FREE

इस पोस्ट में आपको Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी अपने Photo को मिलाकर कोई अच्छा सा Video बनाने की सोच रहे हैं तो आपको हम कुछ चुनिंदा Apps के बारे में बताएँगे। जो आपको प्लेस्टोर में आसानी से मिल जायेंगे। कुछ समय पहले जब हमें फोटो के वीडियो बनाने पड़ते थे। तब इसके लिए हमें कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती थी। लेकिन जब से मार्केट में एंड्राइड स्मार्टफोन आये है। तब से Photo से Video बनाना काफी आसान हो गया है। क्योंकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत हमें ऐसे कई App मिल जाते हैं जो एक अच्छा वीडियो बनाने में मदद करते हैं।

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

जब भी लोग कहीं बाहर घूमने जाते है तो वहां के Photo जरुर खींचते है और आज का जमाना सेल्फी का है। ऐसे में ज्यादातर लोग सेल्फी लेना भी पसंद करते हैं। इससे उन पुराने फोटो को देखकर याददाश्त ताजा हो जाती है। अपने फोटो का देखने का मजा तब दौगुना हो जाता है। जब आप Photo Video के तौर पर दिखने लग जाए और बैकग्राउंड में कोई अच्छा से MP3 चलने लग जाए। यहां हम आपको टॉप 5 ऐसे Apps बताने जा रहे हैं जो आपके फोटो के वीडियो बनाने में आपकी मदद करेंगे।

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

जब आप प्लेस्टोर में Photo से video बनाने का Apps सर्च करेंगे तो रिजल्ट में आपको कई सारे एप मिल जायंगे। इनमे आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि आपके लिए अच्छा और सबसे बेहतरीन App कौनसा रहेगा। इसी समस्या को देखते हुए यहां हम आपको टॉप 5 Apps बताने जा रहे हैं जिनकी रेटिंग काफी अच्छी है और इनके इस्तेमाल करने का तरीका भी काफी आसान है। मतलब इन ऐप्स को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है तो चलिए इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।

1. Scoompa Video – Slideshow Maker and Video Editor

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

इस लिस्ट में पहले स्थान पर Scoompa Video App है जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। प्लेस्टोर में इस App को 4.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। वहीं इसके डाउनलोड्स की बाते करे तो अब तक इसे 5 करोड़ बार इंस्टाल किया जा चुका है। यह वीडियो बनाने में काफी लोकप्रिय अप्प है।

2. Pixgram – Video Photo Slideshow

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

दूसरे नंबर पर Pixgram – Video Photo Slideshow app है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप को प्लेस्टोर में 4.2 की काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। जबकि 1 करोड़ से ज्यादा लोग इसे इंस्टाल कर चुके है। इस अप्प में भी आपको काफी अच्छे फीचर मिलते हैं। यह बिल्कुल Free App है।

3. Music Video Maker

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

इस लिस्ट में तीसरा App Music Video Maker है। जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर में इसे 4.2 की काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा अब तक इसे 5 करोड़ लोग इंस्टाल कर चुके हैं। Photo से Video बनाने के लिए यह भी काफी अच्छा App है। इसमें आप अपने फोटो को सेलेक्ट करके मनचाहा वीडियो बना सकते हैं। दूसरे अप्प की तरह इसमें भी फिल्टर्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और इफ़ेक्ट लगाने का ऑप्शन मिलता है।

4. Free Slideshow Maker

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

लिस्ट का चौथा अप्प Free Slideshow Maker है। इस App को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल के प्लेस्टोर में इसे भी 4.2 की रेटिंग मिली हुई है। वहीं इसके डाउनलोड्स की बात करे तो अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप में वीडियो बनाना काफी आसान है इससे आप कुछ मिनटों के अंदर अपने फोटो के आकर्षक वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

5. Photo Slideshow With Music

Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड

इस लिस्ट का पांचवा और आखिरी Photo Slideshow With Music App है। जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इस अप्प को आखिरी में रखा गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें कम फीचर है इसमें भी टॉप ऐप्स की तरह काफी फीचर है। जो आपको बेहतरीन वीडियो बनाने में मदद करेंगे। प्लेस्टोर में इसे 4.0 की रेटिंग मिली हुई है वहीं अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके हैं।

इन Apps को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इन्हें डाउनलोड करना होगा। ओपन करते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इन app में उन फोटो को सेलेक्ट करना है जिनका आप वीडियो बनाना चाहते हैं इसके बाद कोई अच्छा सा इफ़ेक्ट जोड़े। इफ़ेक्ट से आप अपने वीडियो को और भी शानदार बना सकते हैं। इनमें से कई ऐप्स में वीडियो के बैकग्राउंड में MP3 गाना लगाने के साथ स्टीकर्स लगाने का ऑप्शन भी मिलता है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Photo से Video बनाने वाला Apps डाउनलोड कैसे करे यहां हमने आपको टॉप 5 ऐप्स के बारे में बताया है। यह सभी बिल्कुल फ्री है और इन्हें यूज करने का तरीका भी काफी आसान है। आप चाहे तो इन सभी को इस्तेमाल करके देख सकते है। इसके बाद जो भी आपको अच्छा वीडियो बनाकर दे। उसे आप अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं। अगर आप Photo से Video बनाना चाहते है तो ऊपर बताये गए ऐप्स आपके काफी काम में आयेंगे।

ये भी पढ़े –

Previous articleTrain का पता करने वाला Apps डाउनलोड करे
Next articleदुनिया की सबसे सस्ती करेंसी कौनसी है यहाँ जानिए
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here