Play Store के Paid App फ्री में कैसे डाउनलोड करे

क्या आप जानना चाहते है Play Store Ke Paid App Free Me Kaise Download Kare तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एक स्मार्टफोन यूज़ करते है तो जाहिर सी बात है अपने मोबाइल को स्मार्ट बनाने के लिए कई सारी App का उपयोग भी करते होंगे। यदि Apps की बात करे तो इस मामले में Google का Play Store दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। जहाँ आपको हर तरह के एप्लीकेशन Download करने को मिल जाते हैं। प्ले स्टोर में भी आपको दो तरह अप्प देखने को मिलते हैं पहले फ्री होते हैं जिनके लिए आपको किसी भी तरह से पैसे नहीं देने पड़ते है।

Play Store Ke Paid App Free Me Kaise Download Kare

जबकि दूसरे Paid App होते हैं जिन्हें इंस्टाल करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं। Play Store Ke Paid App Free Me Download करने के लिए आपको पहले पैसे देने होंगे और इन पैसों का पेमेंट आप डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड से कर सकते है। लेकिन कैसा रहेगा कि आप Paid Apps को फ्री में डाउनलोड कर पाए तो आज इसी से रिलेटेड इंटरनेट में कई ट्रिक आ गयी है जो आपको पेड ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने का अवसर देती हैं।

Play Store Ke Paid App Free Me Kaise Download Kare

वैसे Play Store में मौजूद अधिकतर App और Game फ्री होते है लेकिन कुछ अप्प के एडवांस वर्शन Paid होते हैं। अगर आपको भी ऐसे App या Game की जरुरत है जो प्ले स्टोर में Paid है लेकिन आप उसे फ्री में प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। Play Store Ke Paid App Free Me Download करने के लिए आपको प्लेस्टोर के अलावा थर्ड पार्टी अप्प की जरुरत पड़ेगी।

इस थर्ड पार्टी App का नाम Getapk Market है जिसे गूगल प्ले स्टोर ने बैन कर रखा है क्योंकि इससे पेड अप्प को फ्री में डाउनलोड किये जा सकते हैं। यह आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा इसे आप इंटरनेट में सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट में जाकर आपको Getapk Market Latest Version Download लिखकर सर्च करना है। इसके रिजल्ट में कई साईट आ जाएगी आपको इसे वहां से प्राप्त कर लेना है।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Getapk Market इंस्टाल करे इसे ओपन करने पर यह कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow करदे।

2. अब अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाए जिस अप्प को आप फ्री में इंस्टाल करना चाहते है उसे ओपन करे।

Play Store Ke Paid App Free Me Kaise Download Kare

उदाहरण के तौर पर यहाँ Grand Theft Auto Game की कीमत 300 रूपये है तो इसे फ्री में प्राप्त करने के लिए स्क्रॉल डाउन करे मतलब नीचे आये और शेयर के बटन पर क्लिक करे।

3. इससे कुछ ऑप्शन सामने आ जायेंगे आपको Getapk Market पर क्लिक करना है। इससे आपका थर्ड पार्टी ऐप Getapk ओपन हो जायेगा साथ ही इसमें आपका शेयर किया गया Game भी ओपन हो जायेगा।

4. अब Game को डाउनलोड करने के लिए Get के बटन पर क्लिक करिए।

5. इससे आपके सामने इसे डाउनलोड करने के कई सारे लिंक आ जायेंगे आप किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपने गेम को Free me Download कर सकते हैं अगर एक लिंक काम नहीं कर रहा है दूसरा ट्राय करे।

इस तरह आप बहुत आसानी से प्ले स्टोर के किसी भी पेड ऐप को फ्री में इंस्टाल कर सकते हैं।

Paid App Ko Free Me Downalod Karne Wala App

अगर किसी कारणवश Getapk काम नहीं कर रहा है तो आप इसके अल्टरनेटिव एप स्टोर उपयोग कर सकते है। इनकी सबसे ख़ास बात यह है कि इन स्टोर में आप Google Play Store Ke Paid App Free Me Download कर सकते है। हालाकि इसी ख़ास वजह से यह गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है इन्हें आपको इंटरनेट से सर्च करके डाउनलोड करना होगा नीचे कुछ ऐसे ही App के बारे में बताया गया है।

  • BlackMart
  • Aptoide
  • 4Shared
  • 9Apps

इन सभी का उपयोग करना लगभग एक समान है सबसे पहले आपको इनमें से किसी को भी इंटरनेट से डाउनलोड करके इंस्टाल करना है। अब आप प्ले स्टोर में जो भी पेड अप्प चाहिए उसके नाम को इन ऐप में जाकर सर्च करना है। अगर आपका App एक स्टोर में नहीं मिल रहा है तो आप दूसरा ट्राय कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Play Store Ke Paid App Free Me Kaise Download Kare इस पोस्ट में हमने आपको दो आसान तरीका बताये है जिनमे पहला Getapk Market App का ट्रिक है। अगर यह काम नहीं करता तो आप इसके अल्टरनेटिव का उपयोग कर सकते है। इनमे Paid Apps भी Free में Download करने मिलते है। वैसे तो आज के समय ज्यादातर App और Game फ्री में ही उपलब्ध है लेकिन अगर आपको कोई विशेष ऐप फ्री में चाहिए तो आप ऊपर बताये गए स्टेप फॉलो कर सकते है।

ये भी पढ़े –

Previous articleQR Code कैसे बनाये हिंदी में मोबाइल से
Next articleनकली आधार कार्ड कैसे बनाये 2 मिनिट में
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here