प्लेबैक सिंगर क्या होता है इसका मतलब जानिये

आइये आज जानते है प्लेबैक सिंगर क्या होता है जब भी आप किसी गायक का Music सुनते है तो कभी न कभी आपके मन में विचार आया होगा कि सिंगर कैसे बने इसके लिए क्या करना होता है। हमने इस बारे में भी एक पोस्ट लिखा आप चाहे तो उसे साईट में सर्च करके पढ़ सकते है। इसके अलावा हम उस पोस्ट का लिंक इस पोस्ट के नीचे भी दे रहे हैं जिससे आप डायरेक्ट जाकर उसे पढ़ सकते है और जान सकते है कि Playback Singer कैसे बना जा सकता है। वैसे देखा जाए तो ज्यादातर सिंगर अपने बचपन से ही सिंगिंग करते आ रहे है उनमे शुरू से ही सिंगिंग का टैलेंट रहता है।

प्लेबैक सिंगर क्या होता है

इसके साथ ही जिन लोगो के घर में शुरू से ही संगीत का माहौल रहता है उनके बच्चे आगे चलकर सिंगिंग में अच्छा नाम कमाते है। ऐसा नहीं है कि सिंगर का बेटा ही सिंगर बनता है हमारे सामने ऐसे कई केस आ चुके है जिनमे पता चलता है कि संगीत बैकग्राउंड के बिना भी कई लोग बड़े सिंगर बने है। हालाकि ऐसे केस में लोगो के पास म्यूजिक का टैलेंट होता है और यह बहुत कम ही लोगो में देखने को मिलता है। इसके अलावा एक अच्छे गुरु से भी संगीत यानी गायकी सीखी जा सकती है।

प्लेबैक सिंगर क्या होता है

जब भी हम किसी गाने को सुनते है तो वह किसी सिंगर या फिर प्लेबैक सिंगर (पार्श्वगायक) द्वारा गाया हुआ होता है लेकिन सिंगर को तो हम सभी जानते है गाना गाने वाले गायक को सिंगर कहते है लेकिन इसका एक और रूप है जिसे प्लेबैक सिंगर कहते है। जिसे लेकर लोगो में कंफ्यूजन बना रहता है और लोग जानना चाहते है कि आखिर प्लेबैक सिंगर क्या है इसका क्या मतलब होता है। हम सभी जानते है कि संगीत अलग अलग तरह के होते है जैसे भजन, गजल, शास्त्रीय संगीत, फ़िल्मी संगीत आदि उसी तरह इनको गाने वाले गायक भी अलग अलग होते हैं।

इन सभी में प्लेबैक सिंगिंग या पार्श्वगायिकी को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलती है और यह क्यों मिलती है यह आपको इस पोस्ट में पता चल जायेगा। इससे पहले प्लेबैक सिंगर के मतलब को समझते है। यह एक अंग्रेजी शब्द है जिसे हिंदी भाषा में समझे तो प्ले का अर्थ खेल, नाटक या फिर अभिनय होता है। वहीं बैक का मीनिंग पीछे होता है इसे उदाहरण के तौर पर समझते हैं।

यदि प्ले किसी फिल्म को मानते है तो इसमें मौजूद गानों को संगीतकार के द्वारा पहले ही रिकॉर्ड कर लिया जाता है। यदि फिल्म में अभिनय करने वाले एक्टर को सिंगिंग आती है तो फिल्म में मौजूद गाने को फिल्म के एक्टर से भी गवाया जा सकता है। हालाकि ज्यादातर फिल्म में गाने की आवाज किसी एक्टर की न होकर किसी दूसरे व्यक्ति की होती है। जब गाने की शूटिंग होती है तो एक्टर लिप्सिंग करके गाना गाने की एक्टिंग करते है। जबकि गाना किसी और व्यक्ति ने गाया हुआ होता है जो पहले से रिकॉर्ड रहता है।

तो ऐसे सिंगर जो पर्दे के पीछे रहकर किसी गाने में एक्टर या एक्ट्रेस की आवाज बनते हैं उन्हें ही प्लेबैक सिंगर कहते है। यहाँ ध्यान दीजिये यहाँ सिर्फ Song की बात हो रही है यदि कोई व्यक्ति पूरी फिल्म में किसी एक्टर को अपनी आवाज देता है तो उसे डबिंग आर्टिस्ट कहा जाता है।

तो अब आप प्लेबैक सिंगर क्या होता है इसके बारे में जान गए होंगे साथ ही आपको इसका मतलब भी पता चल गया होगा। कई केस में Movie में एक्टर भी अच्छा गायन कर लेते है ऐसे में वह फिल्म में गाने का काम भी करते है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि किसी की एक्टिंग जबरदस्त है लेकिन उसे सिंगिंग नहीं आती है। तो इस समस्या का हल करने के लिए प्लेबैक सिंगर का सहारा लिया जाता है। Playback Singer मुख्य रूप से किसी अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज या Bollywood Film के गाने में अपनी आवाज देते है यदि इनकी आवाज लोगो को पसंद आती है तो यह लोकप्रिय हो जाते है यही वजह है कि ज्यादातर सिंगर फिल्मों के गाने गाकर प्लेबैक सिंगर बनना चाहते हैं।

ये भी पढ़े –

Previous articleभारत में कुल कितने एयरपोर्ट है 2022
Next articleJio Phone में Movie Download कैसे करें 2023 New Trick
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

3 COMMENTS

  1. Or merko pura trst h khud ki singing par isliye singer hi banna h merko or me regular singing practice krti hu bs merko apni singing voice record krani h or 1 ache music studio ki need h so plz help me…🙏🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here