आज के पोस्ट में आपको PNB Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अकाउंट किसी भी बैंक में हो कभी न कभी हमें अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस जानने की जरुरत पड़ ही जाती है। देश में बहुत से लोगो के अकाउंट PNB Bank में भी है। ऐसे में खाते में जमा राशी को जानने के लिए आप Punjab National Bank बैंक जाते होंगे अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप बैलेंस जानने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन जाते होंगे। कई बार ऐसा समय आ जाता है जब हमारे पास बैंक या एटीएम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हम कोई ऐसा तरीका तलाश करते हैं जिससे अपने घर बैठे बैंक बैलेंस पता चल जाए।
कस्टमर की इसी समस्या को देखते हुए अब PNB Bank कई ऐसी सुविधा शुरू कर चुकीं है जिसमे आप बैंक के ज्यादातर काम घर बैठे कर सकते हैं। इसमें अपना बैंक बैलेंस जानना भी शामिल है। देश के लगभग सभी बैंकों ने Miss Call नंबर जारी किये हुए है जिनमें कॉल करके आप अपना बैलेंस पता कर सकते हैं। जहां तक बात करे Punjab National Bank की तो इस बैंक ने भी Miss Call Number जारी किया हुआ है।
PNB Bank Account का Balance कैसे चेक करे
PNB Bank Account Balance Check Karne Ka Number जानने से पहले आपको बता दे कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके अकाउंट में मोबाइल Number रजिस्टर होना आवश्यक है। अगर आपने अभी तक अपने PNB Bank में Number रजिस्टर नहीं करवाया है तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना है। इसके बाद ही आपको इस Missed Call सेवा का फायदा मिलेगा।
यदि आपका फोन नंबर आपके खाते में रजिस्टर है और आप घर बैठे अपने मोबाइल से Bank Balance पता करना चाहते है तो आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कीपैड मोबाइल से डायल पैड ओपन करना है।
- अब अपने डायल पैड पर 1800-180-2223 नंबर एंटर करना है।
- इसके बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे।
- कॉल लगने के कुछ सेकेंड बाद कॉल आटोमेटिक कट हो जायेगा।
- इसके कुछ सेकेंड बाद आपके मोबाइल में एक SMS आएगा।
- इस SMS में आपके Bank Account में मौजूद Balance की जानकारी रहेगी।
- इस तरह आप बहुत आसानी से सिर्फ एक कॉल करके अपने Bank Account का Balance पता कर सकते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि PNB Bank Account का Balance कैसे चेक करे मोबाइल से। यदि आपका Account किसी दूसरे बैंक में भी है और आप उस Bank का Missed Call Number पता करना चाहते है तो आप नीचे दी गयी पोस्ट पढ़ सकते हैं। इस पोस्ट में ऐसे Apps के बारे में बताया गया है जिसमें भारत के लगभग सभी Bank के Miss Call Number मौजूद हैं। ऐसे में PNB Bank के अलावा दूसरे बैंक का नंबर जानने के लिए आपको नीचे दी गयी पोस्ट पढ़ना चाहिए।
ये भी पढ़े –
- किसी भी Bank का Miss Call Number बताने वाला Apps
- पहले अंडा आया या मुर्गी जवाब मिल गया है यहाँ जाने
- प्रधानमंत्री मोदी जी से संपर्क कैसे करे ऑनलाइन
Comment a/C no chake
vikash kumar
Sachin
बैलेंस चेक करने की जरूरत है
Balance
Mamta
Punjab national Bank
Lakhan singh
643000150005076
R03619188
Hi,sir Hume balance check karna hai, only for account number de ke.kaise Kare check bank balance please help me..
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पोस्ट में बताये टोल फ्री नंबर पर कॉल करिए इसके रिप्लाई में एक मेसेज आयेगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस की जानकारी रहेगी
Sardeep Kumar
Nice
Nice