दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन साईज 2.45 इंच जानिए इसके फीचर

मोबाइल कंपनी बनाने बाली POSH कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल बनाया है कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम Micro X S240 रखा है इसकी डिस्प्ले साइज़ 2.44 इंच है इसके बजन की बात करे तो इसमें सिर्फ 57 ग्राम बजन है आप चाहे तो इसे अमेज़न से खरीद सकते है अमेज़न में इसकी कीमत 47.23 डॉलर यानी 3070 रूपए है अब बात करते है इसके बाकी फीचर के बारे में.

posh mobile micro x s240
image- technologyvista

Micro X S240 के फीचर 

  1. इसमें 2.45 की डिस्प्ले दी गयी जिसका रिजोल्यूशन 240 x 432 पिक्सल है
  2. यह एंड्राइड  v4.4.2 (KitKat) पर रन करता है
  3. इसमें Dual-core 1.0 GHz Cortex-A7 Mediatek MT6572 प्रोसेसर दिया है
  4. इसमें 1 मेगापिक्सल का फ्रंट और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है
  5. इसमें 4 GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप SD Card के जरिये 32 GB तक बढ़ा सकते है
  6. 512 MB रैम दी गयी है
  7. इसकी बैटरी Li-Po 650 mAh की है
  8. इसकी कनेक्टिविटी 4G है और ये कई कलर के साथ आता है जैसे ब्लू, ब्लैक, वाइट, पिंक
Previous articleमात्र 599 रूपए का पावरबैंक इसे धूप से भी चार्ज किया जा सकता है
Next articleआपके स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक भी सुरक्षित नहीं है आखिर क्यों
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here