स्मार्टफोन के पॉवर बटन से आपने अभी तक अपने मोबाइल को स्विच ऑफ़ किया होगा इसके अलावा फ़ोन के पॉवर बटन से आपने स्क्रीन शॉट लिया होगा और साथ में फोन की डिस्प्ले की लाइट को भी बंद किया होगा लेकिन आज हम आपको ऐसी तरकीब बताने जा रहे है जिससे आप अपने मोबाइल की पॉवर बटन से सामान्य काम करने के अलावा किसी की कॉल को कट करना या रिसीव भी कर सकते है.
किसी के फोन को रिसीव करने के लिए या कॉल कट करने के लिए पहले आपको स्क्रीन को टच करना पड़ता था लेकिन अब ये काम बिना स्क्रीन के टच किये कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई एप भी डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसे आप अपने मोबाइल की सेटिंग से ही कर सकते हैं.
स्मार्टफोन के पॉवर बटन से कॉल रिसीव या कट कैसे करते है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करना इसके बाद Accessibility ऑप्शन में जाना है.
- यहाँ Accessibility ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन जिसे आप स्लाइड करेंगे तो आपको Power Button End Call का ऑप्शन भी मिलेगा इसे आपको ऑन कर देना है.
- ऑन करने के बाद आप अपने सभी कॉल पॉवर बटन से कट कर सकते है इसके बाद आपको फोन कट करने के लिए मोबाइल की स्क्रीन टच करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- कुछ मोबाइल Power Button Receive Call का ऑप्शन भी आता है जिसे ऑन करने के बाद कॉल को पॉवर बटन से ही रिसीव कर सकते हैं
- Accessibility में इसके अलावा आपको कई और भी ऑप्शन मिलते है जिसमें आप आप अपने मोबाइल के फॉण्ट साइज़ और डिस्प्ले साइज़ को भी एडजस्ट कर सकते है.
- यहाँ पर एक मजेदार ऑप्शन है और वो Shake screenshot है जिससे आप अपने मोबाइल सिर्फ हिलाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
ये भी पढ़े
- सिर्फ 5 मिनिट में किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े
- एक मोबाइल में दो whatsapp कैसे चलाये
- किसी भी मोबाइल की location कैसे पता करे
स्मार्टफोन के पॉवर बटन से कॉल रिसीव या कट कैसे करते है ये तो पॉवर बटन की बात रही लेकिन आप अपने मोबाइल के वॉल्यूम बटन से 28 अलग अलग काम कर सकते है अगर आप जानना चाहते हैं कि स्मार्टफोन के वॉल्यूम बटन से 28 अलग अलग काम कैसे कर सकते है तो इस खबर को पढ़िए.