प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें 2023 में

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें 2023: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मध्यम और ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध की जा रही है। इस योजना को साल 2015 में लांच किया गया था जिसका उद्देश्य रखा गया है कि साल 2022 तक गरीब कच्चे मकान वाले भारतीय लोगो को पक्का मकान बनवाना है।

हालाकि अभी तक काफी लोगों को पक्के मकान मिल चुके हैं लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से इस योजना पर भी असर दिखाई दे रहा है। अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला हो तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि PMAY योजना में ज्यादातर उन परिवारों को शामिल किया जा रहा है जो 2011 की जनगणना में आर्थिक रूप से कमजोर पाए गए थे। अगर आप भी आर्थिक रूप से कमजोर है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार सबसे पहले गरीब लोगो की ही लिस्ट जारी कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर साल लाभार्थी की लिस्ट जारी की जाती है। जिसके अंतर्गत कच्चे मकान वाले परिवारों को पक्का मकान बनवाने हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करते हैं तो आप नीचे दी गयी पोस्ट पढ़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

हर साल नए लाभार्थी की लिस्ट जारी की जा रही है लेकिन अभी तक आपका नाम नहीं आया है तो आप प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए Online Apply कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के दो तरीके हैं पहला अगर आपको इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या जन सुविधा केंद्र में जाकर इनकी सहायता ले सकते हैं।

अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप है और आपको इंटरनेट की अच्छे से जानकारी है। तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के लिए आप इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट में ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करना है।

1. प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले अपने PC या स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करें।

2. अब सर्च बॉक्स में pmaymis.gov.in वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करें और इसे ओपन करले। आप चाहे तो यहाँ से भी इस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

3. इसके होम पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Citizen Assessment में क्लिक करके Online Apply पर क्लिक करना है। इसके बाद आप अपने अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

4. अब आपको अपना आधार नंबर और उस पर लिखा नाम एंटर करना है इसके बाद नीचे दिए गए Check बटन पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

5. इतना करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना है। जैसे

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें
  • शहर का नाम
  • राज्य का नाम
  • जिले का नाम
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • आयु
  • वर्तमान पता
  • मकान संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • जाति
  • आधार नंबर

6. फॉर्म को सही से भरने के बाद कैप्त्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें। इतना करते ही आप आपका आवेदन सफलतापूर्वक सरकार तक पहुँच जायेगा।

अगले पेज में आपको एक आवेदन नंबर दिखाई देगा जिसे आपको लिखकर रख लेना है। आप चाहे तो इसे प्रिंट करके भी रख सकते हैं या आवेदन नंबर आपकी एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए काम आएगा इसलिए इसे अवश्य नोट करके रखे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब लोग ही उठा सकते हैं।
  • आवेदक के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • साथ ही उसे 18 वर्ष से अधिक उम्र और भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा आवेदनकर्ता पहले से किसी और सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • इस PMAY योजना के तहत नए मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इससे आप पुराने मकान की मरम्मत नहीं करा सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • स्थायी पता पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

ध्यान दे कि ऊपर बताया गया तरीका शहरी गरीब लोगो के लिए है। शहर में रह रहे झुग्गीवासियों और झोपड़ी वाले परिवार इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ग्रामीण है और गाँव में रहते हैं तो इसके लिए आपको ग्राम पंचायत से संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़े

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप अपने ग्रामीण में ग्राम पंचायत और शहर में नगर पालिका से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ आपको जरुरी जानकारी मिलेगी क्योंकि प्रधान मंत्री आवास योजना की जो भी नई लिस्ट आती है वह सर्वप्रथम इनकी कार्यपालिकाओं से प्राप्त होती है।

हर साल लिस्ट में नए नाम जोड़े जा रहे हैं अगर आपको भी इस योजना में अपना नाम देखना है तो आप नीचे दिया गया पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Previous articleआईटीआई क्या होता है इसमें एडमिशन कैसे लें
Next articleसीमेंट डीलरशिप कैसे ले अल्ट्राटेक अंबुजा बांगर एसीसी जेके
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here