प्रतिशत कैसे निकाले मोबाइल से परसेंटेज निकालने का तरीका

आइये आज जानते हैं प्रतिशत कैसे निकाले मोबाइल और कैलकुलेटर से परसेंटेज निकालने का तरीका गणित एक ऐसा विषय है जो कि लगभग स्टूडेंट को अच्छा नहीं लगता लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जिन्हें गणित सबसे अच्छा लगता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में, मैं उन स्टूडेंट के बारे में ज्यादा बात करूंगा जिन्हें गणित पढ़ना अच्छा नहीं लगता। लेकिन 10th क्लास तक गणित पढ़ना कंपलसरी होता है इस कारण से कई बार ऐसा होता है कि हमें क्लास के अंदर पढ़ाई गई बातें समझ नहीं आती तो जिन स्टूडेंट्स को क्लास के अंदर प्रतिशत निकालना नहीं आया या कोई दिक्कत आ रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताएंगे।

प्रतिशत कैसे निकाले

जिन लोगों को गणित विषय में दिक्कत आती है उन लोगों के लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि परसेंटेज कैसे निकालते हैं प्रतिशत निकालना बहुत ही आसान है, अगर आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपको प्रतिशत निकालने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी।

इस आर्टिकल के अंदर हम आपको प्रतिशत के बारे में पूरी डिटेल देंगे और सभी फार्मूले और सभी तरीके समझाने की पूरी कोशिश करेंगे और आपको बिल्कुल आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे तो चलिए आज के इस आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं आपका ज्यादा समय न लेते हुए।

प्रतिशत कैसे निकाले

इसके लिए आपको एक छोटा का सूत्र याद रखना है जैसे कुल अंक×प्रतिशत संख्या÷100 उदाहरण 40 का 30 प्रतिशत निकालना है तो इसके लिए आपको 40×30÷100 करना है इसका उत्तर 12 होगा मतलब 40 का 30 परसेंट 12 होता है। इसी तरह 600 का 45 परसेंटेज 270 होगा क्योंकि 600×45÷100 का गुना भाग करने पर 270 प्राप्त होता है

प्रतिशत निकालना बहुत ही ज्यादा आसान है तो इस पॉइंट में आपको बताएँगे कि आप दूसरे तरीके से प्रतिशत को कैसे निकाल सकते हैं और परसेंटेज निकालने का दूसरा तरीका आपको नीचे बताएँगे

सूत्र = प्राप्त किए हुए अंक × 100 ÷ कुल अंक

अगर हम इसे सरल भाषा में देखें तो हमे पेपर के अंदर जितने नंबर मिले हैं उसे 100 से गुणा कर देना है और जितने नंबर का पेपर होता है उस संख्या से भाग कर देना है जैसे की

Que. किसी स्टूडेंट को पेपर में 600 में से 500 नंबर मिले हो तो इस का प्रतिशत ज्ञात करो।

Ans. सबसे पहले आप को 500 को 100 से गुणा कर देना है, गुणा करने के बाद हमे 50000 प्राप्त हुआ है।

इसके बाद हमे 50000 को 600 से भाग करना होगा, भाग करने के बाद हमे 83.33% प्राप्त हुआ।

यानी की जिस स्टूडेंट के 600 में से 500 अंक आए हैं उस के 83.33% आए हैं।

उदाहरण 500×100÷600 = 83.33%

मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले

आज के समय टेक्नोलॉजी ने काफी हद तक दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली लगभग सभी चीजों को आसान बना दिया है जैसे पहले के समय किसी चीज का परसेंटेज निकालने के लिए कागज पर गुणा भाग करना पड़ता था लेकिन टेक्नोलॉजी ने नए आविष्कार के साथ ही मोबाइल को भी काफी आधुनिक बना दिया है आज के समय दुनिया के अधिकतर लोगो के पास अपने मोबाइल फोन हैं जिनमें आपको आधुनिक कैलकुलेटर देखने को मिल जाता है अगर आपके पास मोबाइल है तो आप आसानी से किसी भी छोटी बड़ी संख्या का परसेंटेज निकाल सकते हैं वह कैसे चलिए जानते हैं

कैलकुलेटर से प्रतिशत कैसे निकाले

इसके लिए आपको अपना कैलकुलेटर ओपन करना है जो पारंपरिक या फिर मोबाइल का हो सकता है उसमें सबसे पहले आपको उस संख्या को लिखना है जिसका आपको प्रतिशत निकालना हैं जैसे 500 उसके बाद आपको % के बटन पर क्लिक करना है अब आपको 500% कुछ दिखाई देगा इसके बाद आपको जितना परसेंटेज निकालना है उतनी संख्या लिखें जैसे 22 इसके बाद = बटन पर क्लिक करें आपको इसका उत्तर मिल जायेगा उदाहरण 500%22=110

प्रतिशत क्या होता है

प्रतिशत शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है प्रति+शत प्रति का अर्थ है प्रत्येक तथा शत का अर्थ है सैकड़ा परसेंटेज को संकेत में % से व्यक्त करते हैं जैसे x% का अर्थ प्रति सैकड़ा में x अर्थात x%=x/100 इस प्रकार प्रतिशत एक ऐसी भिन्न संख्या होती है जिसका हर हमेशा 100 होता है भिन्न का अंश प्रतिशत की दर कहलाता है।

प्रतिशत कैसे निकाले

कोई व्यक्ति अपनी आय का 65% खर्च करता है इसका अर्थ है कि वह प्रत्येक ₹100 में से ₹65 खर्च कर देता है यदि उसकी आए 1100रू है तो वह 65×11= ₹715 खर्च करता है यहां इसका अर्थ यह नहीं है कि वह केवल ₹65 खर्च करता है।

परसेंटेज का यूज कहां होता है

परसेंटेज का यूज़ हम तब करते हैं जब हमें आंकड़ों में पहचान करने में कोई दिक्कत आ रही हो।

प्रतिशत की सहायता से हम कितने भी आंकड़े हो या कितनी भी संख्या हो उन मे आसानी से पहचान कर सकते हैं कि कौन सी संख्या बढ़ी या छोटी है या किस बच्चे के नंबर ज्यादा आए हैं या कम आए हैं इन सभी चीजों की पहचान करने के लिए हम परसेंटेज का यूज करते हैं, जैसे की –

EXP. मान लो की दो दोस्त है X और Y और दोनों का रिजल्ट आया है।

इनमे से X को =400/500 नंबर मिले हैं।

और Y =350/400 नंबर मिले हैं।

तो आप को बताना है कि किसके ज्यादा नंबर तो यहां पर आपको प्रतिशत का यूज करना होगा यह आंकड़े तो छोटे हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें यहां पर बहुत ज्यादा बड़े आंकड़े देखने को मिल जाते हैं इस कारण से हमें यहां पर प्रतिशत का यूज करना पड़ता है।

Ans. X को 500 में से अंक मिले हैं = 400

तो 1 में से अंक मिले हैं= 400/500

100 में से अंक मिले = 400/500×100

तो X को कुल प्रतिशत मिले= 80%

Y को 400 में से अंक मिले = 350

1 में से अंक मिला = 350/400

100 में से अंक मिले = 350/400×100

तो Y को कुल परसेंटेज मिले= 87.5%

तो अगर हमें इस तरह से कहीं पर भी आंकड़े देखने को मिले तो हम उनका परसेंट निकाल कर पता लगा सकते हैं कि किसको ज्यादा नंबर मिले हैं और किस को कम नंबर मिले हैं तो उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि प्रतिशत का यूज कहां होता है और कैसे होता है।

प्रतिशत को भिन्न में बदलना

प्रतिशत को भिन्न में बदलना बहुत ही ज्यादा आसान है परसेंट को भिन्न में बदलने के लिए आपको सबसे पहले प्रतिशत वाली संख्या को 100 से भाग कर देना है, और 100 से भाग करने के बाद आपको उस भिन्न को हल करना होगा हल करने के बाद जो आपका उत्तर आएगा वही आपकी भिन्न होगी। जैसे कि

X% को भिन्न में बदलो

Ans. X% = X/100 = X/100

22% को भिन्न में बदलो

Ans. 22% = 22/100

=11/50        

भिन्न को प्रतिशत में बदलना

भिन्न को प्रतिशत में बदलना भी आसान है भिन्न को प्रतिशत में बदलने के लिए आपको सबसे पहले भिन्न को 100 से गुणा कर देना है और 100 से गुणा करने के बाद आपको जो भी संख्या प्राप्त हो उसके आगे आपको परसेंटेज का चिन्ह लगा देना है जैसे की

X/Y को प्रतिशत में बदलो

Ans.  [ X/Y × 100 ]%

4/25 को प्रतिशत में बदलो

[ 4/25×100 ]% =16%

प्रतिशत को दशमलव में बदलना

परसेंट को दशमलव में बदलना और भी आसान है प्रतिशत को दशमलव में बदलने के लिए आपको सबसे पहले दी हुई संख्या को 100 से भाग कर देना है और भाग करने के बाद आपको जो भी संख्या प्राप्त हो उसके आगे प्रतिशत का चीन लगा देना है। जैसे की

X% को दशमलव में बदलो

Ans. X% = X/100

25% को दशमलव में बदलो

Ans. 25% = 25/100

= 0.25% 

दशमलव को प्रतिशत में बदलना

दशमलव में दी हुई संख्या को प्रतिशत में बदलना बहुत ही ज्यादा आसान है, दशमलव में दी हुई संख्या को परसेंटेज में बदलने के लिए आपको सबसे पहले दशमलव संख्या को 100 से गुणा कर देना है और गुणा करने के बाद आपको जो संख्या प्राप्त होती है उसके आगे % का चिन्ह लगा देना है। जैसे की

0.25 को दशमलव में बदलो

0.25 = 0.25×100

= 25%

प्रतिशत के सूत्र

वैसे तो प्रतिशत निकालने का एक ही सूत्र होता है लेकिन प्रतिशत के अंदर भी आपको कई प्रकार के टाइप देखने को मिल जाते हैं जिस कारण से आपको परसेंटेज के भी बहुत सारे सूत्र देखने को मिल जाते हैं जैसे कि आप नीचे टेबल में सभी सूत्र देख सकते हैं।

प्रतिशत का मुख्य सूत्र

सूत्र (formula) X% = X/100

प्रतिशत के अन्य सूत्र:-

मान लो कोई संख्या X है और हमें उसका Y% है ज्ञात करना है तो-

  1. X का Y% = X×Y/100
  2. X,Y का कितना परसेंट है = X/Y×100
  3. Y,X से कितना प्रतिशत अधिक है = Y-X/X×100
  4. Y,X से कितना परसेंटेज कम है = X-Y/X×100
  5. प्रतिशत वृद्धि = वृद्धि/ प्राराभिक मान × 100
  6. प्रतिशत कमी = कमी/प्राराभिक मान × 100
  7. X को R% बड़ाने पर, X/(1+R/100) प्राप्त होगा
  8. X को R% घटने पर, X/(1-R/100) प्राप्त होगा
  9. X में Y% की वर्धी होने पर नई संख्या ज्ञात करना = (100 + Y/100 × X)
  10. X का मान Y से R% अधिक है, तो Y का मान X से R% में कम है  = ( R / 100 +R × 100 )%
  11. X का मान Y से R% कम है, तो Y का मान X से R% में अधिक है = ( R / 100-R ×  100 )%

परसेंटेज से नंबर कैसे निकाले

कई बार ऐसा होता है की हमे % तो पता होता है लेकिन हमे % से हमारे नंबर ज्ञात करने नहीं आते हैं, तो आप को में इस प्वाइंट में % से नंबर ज्ञात करना बताऊंगा, तो आप इस प्वाइंट को अच्छे से पढ़िए गा ताकि आप को अच्छे से समझ आ सके।

अगर आप को पता है की आप के पेपर में कितने प्रतिशत आए है तो आप को पेपर में आप के नंबर को X मानना होगा।

अब आप को कुल नंबर को 100 से भगा कर देना है और आप का जो भी उत्तर आता है उस को प्रतिशत से गुणा कर देना है, और आप का जो भी रिजल्ट होगा वो ही आप के कुल प्राप्त अंक होगे। जैसे की

Que. आप को पेपर के अंदर 600 में से 83.33% मिले हो तो आप के कुल अंक ज्ञात करो।

Ans. आप को 600 को 100 से भाग देना होगा जिसका परिणाम 6 आएगा।

अब आप को 6 को आप के परसेंटेज यानी 83.33 से गुणा करना होगा जिसका परिणाम 499.98 आएगा।

और यही आप का उत्तर होगा यानी की 83.33% को अंक में बदले तो वह 499.98 होता है।

  •  600÷100 = 6
  • 6×83.33 
  • =499.98

तो अब आप जान गए होंगे प्रतिशत कैसे निकाले और इस आर्टिकल के अंदर हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि हर एक स्टूडेंट को परसेंटेज निकालना आ जाए मैंने बिल्कुल आसान से आसान तरीके से आपको प्रतिशत निकालना सिखाया है। अगर इस आर्टिकल के अंदर दी हुई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी आपके तक भी पहुंच सके और वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल के अंदर कोई भी दिक्कत आ रही है या फिर कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर कमेंट कर सकते हैं और हम आपके कॉमेंट का जल्दी से जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़े –

करंट अकाउंट क्या होता है जानिये सबकुछ

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी हैं

प्रधानमंत्री जी से शिकायत कैसे करें मोबाइल से

Previous articleड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ऑनलाइन घर बैठे
Next articleश्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन मोबाइल से
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here