पुराना Facebook Account कैसे ओपन करें: जैसा कि हम सभी जानते है कि FB काफी लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी स्मार्ट फोन यूजर करते हैं। इसमें हम अपने बहुत सारे दोस्त बना सकते हैं साथ ही उनसे चैट करने के साथ अपनी बात देश दुनिया तक पहुंचा सकते हैं।
कुछ लोग अपनी गलतियों के कारण अपना अकाउंट खो देते हैं जैसे कुछ यूजर खुद से खाते को डिलीट कर देते हैं तो कुछ बहुत सारे अकाउंट बना लेते हैं और उनका जीमेल आईडी और पासवर्ड याद न रहने के कारण अपना Account गवा देते हैं। हमारे फेसबुक आईडी में बहुत सारे दोस्त और उनसे की गयी चैट सेव रहती हैं।
ऐसे में कोई भी Old FB को छोड़कर करके नया अकाउंट बनाना पसंद नहीं करेगा वैसे खाता बंद होने के दो प्रमुख कारण होते हैं पहला आपने खुद से डिलीट करने की रिक्वेस्ट की होगी जिसमें 30 दिन के बाद Account परमानेंट डिलीट हो जाता है। दूसरा जब कोई यूजर अपना यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाता है तो उसका फेसबुक अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है।
अगर आपने डिलीट करने की रिक्वेस्ट करी थी तो आप 30 दिन के अन्दर कभी भी अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं। लेकिन अगर आईडी और पासवर्ड ही भूल गए हैं तो आपको इस पोस्ट में बताया गया तरीका काफी काम आएगा।
पुराना Facebook Account कैसे ओपन करें
ज्यादातर केस में देखा गया है कि यूजर अपने पुराने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप बिना यूजरनाम और पासवर्ड के भी अपना Account वापस से चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पता होना चाहिए तो इनसे कैसे रिकवर करते हैं चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
1. सबसे पहले फेसबुक का लॉग इन पेज ओपन करें इसके लिए आप इसके ऐप या वेबसाइट दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. लॉग इन पेज में आपको सबसे नीचे Forgotten Password का ऑप्शन मिलेगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
3. अब आपको यहाँ पुराने Facebook Account में रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस को डालना है।
4. इसके बाद आपको अकाउंट की प्रोफाइल दिखाई देगी जिसमें नाम और DP रहेगी अगर यह आपकी ही प्रोफाइल है तो कंटिन्यू पर क्लिक करें।
5. जैसे ही आप कंटिन्यू करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में एक OTP आएगा जिसे कन्फर्म करते ही आप अपना पासवर्ड रिसेट करके पुराने अकाउंट ओपन हो जायेगा इस तरह पुराने खाते खोले जा सकते हैं।
देखा आपने Old फेसबुक अकाउंट को चालू करना कितना आसान है इसके लिए आपको न ही यूजरनाम और न ही पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी बस आपको अपने पुराने Account में मौजूद ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर पता होना चाहिए।
Facebook Account बंद होने का कारण
इसके प्रमुख तीन कारण हो सकते हैं।
1. खुद से डिलीट करना कुछ लोग अपने निजी कारणों की वजह से अपना FB Account स्वयं डिलीट कर देते हैं हालाकि इस प्रक्रिया में Facebook आपको दो ऑप्शन देता है। पहला डीएक्टिवेट और दूसरा परमानेंटली डिलीट का डीएक्टिवेट में आप जब चाहे फिर से अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं।
परमानेंटली डिलीट में आपको 30 दिन का समय दिया जाता है अगर आप इस टाइम पीरियड में दोबारा चाहे तो Account को रिकवर कर सकते हैं लेकिन 30 दिन बाद आपका अकाउंट हमेशा के लिए गायब हो जाता है।
2. यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाना बहुत से लोग एक से अधिक खाते क्रिएट कर लेते हैं ऐसे में पुराने Account की आईडी भूलने की संभावना ज्यादा हो जाती है। ऐसे केस में अगर आप अपने पुराने खाते को लॉग इन नहीं करते तो आपका पुराना अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है।
3. फेसबुक की नीतियों का उलंघन आपके खाते को बंद करने के लिए ऊपर बताये गए कारण ही पर्याप्त नहीं है बल्कि FB भी आपका अकाउंट बंद कर सकता है। दरअसल फेसबुक की भी कुछ प्राइवेसी पालिसी होती है जिनका उलंघन करने पर Facebook आपका Account हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकता है। इसलिए आपको फेसबुक पर कभी भी गलत गतिविधि नहीं करनी चाहिए।
पुराना फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक चीजें
आपके पुराने अकाउंट में नाम और फोटो कौन सी इसका पता होना चाहिए इसके अलावा आपने अकाउंट बनाते समय कौन सा मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी इस्तेमाल किया था उसकी जानकारी होना आवश्यक है।
जब आपके पास इतनी जानकारी होती है तो सबसे जरुरी चीज आपके मौजूदा स्मार्ट फोन में पुराना नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए ताकि जानकारी कन्फर्म करते समय आपने मोबाइल में OTP आ सके। जब आप OTP कन्फर्म कर देते हैं तो आप अपना Old Account वापस से चालू कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
- भारत की जीडीपी कितनी है वर्तमान में
- दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है भारत का स्थान जानिये
- ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें मोबाइल से
- ऐसा कौन सा देश है जहाँ एक भी मुस्लिम नहीं है
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि पुराना Facebook Account कैसे ओपन करें इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस उस खाते का मोबाइल नंबर या फिर जीमेल आईडी पता होना चाहिए। जिसे आप दोबारा चालू करना चाहते हैं नंबर या जीमेल आईडी से आप कितना भी पुराना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं।
अगर आपने खुद से Account डिलीट किया है तो आपके पास उसे फिरसे चालू करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है तो उम्मीद करते हैं आज का यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।
आपका खाता अक्षम कर दिया गया था क्योंकि हमने निर्धारित किया था कि आप Facebook का उपयोग करने के लिए अयोग्य हैं। हमारी नीतियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया Facebook शर्तों की समीक्षा करें । यदि आपको लगता है कि आपका खाता गलती से अक्षम कर दिया गया था, तो कृपया हमसे संपर्क करें ।