Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन भारत में चाइनीज कंपनी Xiaomi के Redmi सेट को काफी पसंद किया जा रहा है इसके सस्ते फोन की स्पीड से लेकर कैमरे तक हर तरफ अच्छी परफॉरमेंस मिलती है यहीं कारण है जब इस कंपनी के मोबाइल फोन की सेल लगती है तो इसके मोबाइल कुछ मिनटों में आउट ऑफ़ स्टोक हो जाते है और यह कंपनी Flipkart.com के जरिये अब तक भारत में कई बार सेल लगा चुकी है हर सेल में इस कंपनी को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
वैसे तो Redmi के सभी मोबाइल फोन बजट में आ जाते है जिनकी कीमत 6999 रूपये से शुरू होती है लेकिन हालही में इस कंपनी ने काफी सस्ता मोबाइल फोन लांच किया था जिसकी कीमत महज 4999 रूपये रखी गयी थी. जब फ्लिप्कार्ट में इसकी सेल लगाई गयी तो ये mi का सस्ता मोबाइल फोन कुछ मिनटों में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था. चूकीं Redmi के सभी मोबाइल बाकि कंपनी की तुलना में सस्ते, काफी टिकाऊ और बेहतरीन परफॉरमेंस वाले होते हैं इसलिए भारत के ज्यादातर लोगो के पास आपको Redmi के मोबाइल मिल जायेंगे.
Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
Redmi ने भारतीय कंपनी Flipkart.com से पार्टनरशिप कर रखी है इसलिए जितने भी भारत में नए मोबाइल फोन आते हैं वह सबसे पहले आपको फ्लिप्कार्ट वेबसाइट में मिलेंगे. जैसे की Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन भी सबसे पहले फ्लिप्कार्ट में ही बेचा गया था इस मोबाइल का नाम Xiaomi Redmi 5A है जिसकी कीमत महज 4999 रूपये है. इस मोबाइल को अधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2017 में लांच किया गया था. इस मोबाइल फोन में आपको बाकि कंपनी के मोबाइल की तुलना में काफी अच्छे फीचर मिलते है यही वजह है कि ये मोबाइल भारत में काफी पसंद किया गया है.
Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन को कैसे खरीदे
अगर आप Redmi के सबसे लेटेस्ट सस्ते या महंगे मोबाइल खरीदना चाहते है तो आपको भारत की ऑनलाइन शोपिंग कंपनी Flipkart.com या Redmi की अधिकारिक वेबसाइट mi.com पर विजिट कर सकते है. फिलहाल Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन आउट ऑफ़ स्टॉक है लेकिन इसे जल्द फिर से बेंचा जायेगा अगर आप इस मोबाइल या किसी भी मोबाइल को खरीदना चाहते है तो आपको सिम्पली फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट पर जाना है और वहां आपको Xiaomi Redmi 5A सर्च करना है
इसके बाद आपको मोबाइल नाम के नीचे Coming Soon लिखा हुआ दिखाई देगा. इसके नीचे ईमेल एड्रेस का ऑप्शन भी होता है अगर आप इस मोबाइल को खरीदने पर दिलचस्पी रखते है तो आप अपना ईमेल एड्रेस यहां पर लिख सकते है इससे ये होगा कि जब भी ये मोबाइल बेंचा जायेगा इसका नोटिफिकेशन आपको ईमेल एड्रेस के जरिये मिल जायेगा और इस तरह आप इस मोबाइल को खरीद सकते हैं. कुछ ऐसा ही आप दूसरे मोबाइल के लिए भी कर सकते हैं.
Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन
तो अब इस मोबाइल फोन के फीचर की बात कर लेते है
- इस फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले है.
- फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- इसमें आपको क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मिलता है.
- 2GB रैम व 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- 4G VoLTE, 3G, GPRS/ EDGE, Bluetooth, Wi-Fi व Micro-USB दिया गया है.
- फोन में 3000mAh की बैटरी है.
- फोन में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट है.
- हालाकि इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा लेकिन बाकि सभी फीचर बेहतरीन है.
तो ये है Redmi का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जिसकी कीमत काफी कम है अगर इसकी प्राइज की तुलना फीचर से की जाए तो बाकि किसी भी मोबाइल में आपको इतने अच्छे फीचर इस प्राइज बेस में नहीं मिलेंगे. तो जिन लोगो के पास बजट कम है तो वह इस मोबाइल का चुनाव कर सकते हैं हालाकि इसे खरीदने के लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा लेकिन जब भी इस मोबाइल अगली सेल लगेगी तो आपके ईमेल आईडी पर इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा. जिसके बाद आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- खराब SD Card से Data को रिकवर कैसे करे
- No Cost EMI क्या है जानिए इसके फायदे
- भारत के एकलौते मशहूर गेंदबाज जिन्होंने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं डाली
very nice post dear thank you for sharing such a helpful post