Redmi Note 4 के हिडन फीचर: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शयोमी के नए स्मार्टफोन रेड्मी नोट 4 को भारतीय बाजार में जबरजस्त सफलता मिली है Redmi Note 4 और इसकी प्राइज की तुलना दूसरे स्मार्टफोन से करे तो इसमें बहुत अच्छे फीचर मिल रहे है | हालही में कपनी ने बताया था कि फ्लिप्कार्ट में जब इसकी बिक्री शुरू हुई तो मात्र 6 सेकंड में स्टॉक समाप्त हो गया था | हालाकि किसी भी मोबाइल को यूजर उसके बजट और उसके बेहतरीन फीचर के कारण ही खरीदते है |
वैसे तो Redmi Note 4 के फीचर सभी स्मार्टफोन यूजर को पता होंगे लेकिन हम आपको कुछ ऐसे फीचर बता रहे है जो शायद आपको पता नहीं होंगे तो चलिए जानते है.
1. ड्यूल एप / क्लोन एप
ये फीचर काफी बढ़िया है क्योंकि इससे आप अपने मोबाइल में दो दो whatsapp एक साथ चला सकते है इसके आलावा आप किसी भी सोशल अकाउंट के दो एप बना सकते है |
2. लोंग स्क्रीन शॉट
इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपको इसमें पहले से इनस्टॉल लोंग स्क्रीन शॉट एप मिलेगा जससे आप किसी भी पेज को स्क्रोल डाउन करके पूरे पेज का स्क्रीन शॉट ले सकते है |
3. एप लॉक
एप लॉक करने के लिए आपको पहले थर्ड पार्टी के एप यूज़ करना पड़ता था लेकिन इस मोबाइल में आपको अपने किसी भी एप को लॉक करने की सुभिधा मिलेगी
4. आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड
हालाकि कि ये फीचर आपको सभी नए स्मार्टफोन में मिलता है अगर नहीं भी मिलता है तो आप playstore से एप इनस्टॉल करके आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कर लेते है | लेकिन आपको इसमें ऑडियो क्वालिटी काफी बेहतर मिलेगी |
5. हाईड मैसेजिंग और फाइल्स
इस फीचर के जरिये आप अपने पर्सनल मेसेज और फाइल को छुपा सकते है इसके लिए जब भी आप किसी भी मेसेज या फाइल में टैब करेंगे तो आपको hide का ऑप्शन भी मिलेगा |
6. हैंगअप करने के लिए पॉवर बटन
कई स्मार्टफोन में आपको कॉल कट करने के लिए स्क्रीन के रेड बटन पर टच करना पड़ता है लेकिन आप इस मोबाइल में अपने मोबाइल के पॉवर बटन से कॉल कट कर सकते है इसके लिए आपको सेटिंग पर जाना पड़ेगा Settings >> Additional Settings >> Accessibility >> Turn on the “Power button ends call”
7. फास्ट रिकवरी मोड
इस फीचर से आप अपने मोबाइल को फास्ट रिकवरी मोड कर सकते है इसके लिए आपको पॉवर बटन और वॉल्यूमअप बटन को एक साथ थोड़ी देर तक दबा कर रखना है इससे आपका मोबाइल फास्ट रिकवरी मोड पर पहुँच जायेगा जहाँ से आप अपने मोबाइल को अपडेट भी कर सकते है |
8. शेक टू अर्रेंज आइकॉन
जब भी आप न्यू एप इनस्टॉल करते है तो उस एप का आइकॉन होम स्क्रीन पर आ जाता है इस फीचर की सहायता से आप होम स्क्रीन में आये आइकॉन को व्यवस्थित कर सकते है |
9. क्विक बाल फीचर
ये भी एक हिडन फीचर है जिसका ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता है इसे ओन करने के लिए आपको Settings >> Additional settings >> Quick ball >> पर जाना पड़ेगा |
10. शेड्यूल SMS
ये भी काफी अच्छा फीचर है इसमें आप अपने SMS को एक निश्चिन्त समय पर भेज सकते है | इसके लिए जब भी आप न्यू मेसेज क्रिएट करेंगे तो लेफ्ट साइड में + का निशान दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप मेसेज भेजने का समय सेट कर सकते है |
Its very useful information
Good job bro
thanks