रिज्यूम क्या होता है Mobile Se Resume Kaise Banaye

Resume Kya Hota Hai in Hindi इस आर्टिकल को जो भी व्यक्ति पढ़ रहा है वह व्यक्ति Resume को लेकर जरूर चिंतित हैं आज के समय जो भी व्यक्ति जॉब करने के लिए किसी ऑफिस या फिर किसी कंपनी में गया है तो जाते ही सबसे पहले आपसे रिज्यूम जरूर माँगा होगा क्योंकि जब से इंटरनेट आया है तब से ज्यादातर चीजें ऑनलाइन होने लगी है।

इसी तरीके से हमें इंटरव्यू देने से पहले हमें हमारा रिज्यूम देना पड़ता है। कंपनी को Resume भी हम घर बैठे ही मेल कर सकते हैं उसके बाद ही हमें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो आज के समय में जॉब पाने के लिए रिज्यूम एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज बन गई है।

अगर आप भी कहीं नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Resume Ka Matlab Kya Hota Hai Hindi Mein जानना आवश्यक है इसके बिना आपकी नौकरी लगना मुस्किल है दरअसल आपका रिज्यूम जितना ज्यादा प्रभावशाली होगा आपको नौकरी मिलने के चांस उतने ही ज्यादा हो जाते हैं

रिज्यूम क्या होता है

यह आपके करियर का काफी अहम पढ़ाव होता है ऐसे में आपको रिज्यूम की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए इस आर्टिकल में हम आपको रिज्यूम बनाने की साधारण लेकिन आपके बेहतर करियर के लिए जरुरी स्किल बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं Resume Kaise Banaye Mobile Aur Computer से उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा

रिज्यूम क्या होता है

रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें किसी व्यक्ति का परिचय उसकी शैक्षिक योग्यता, उसका बैकग्राउंड, कौशल तथा उसकी उपलब्धियों को दर्शाया जाता है आज के समय रिज्यूम का ज्यादातर उपयोग जॉब प्राप्त करने के लिए किया जाता है

अगर हम Resume को आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो रिज्यूम का मतलब व्यक्ति के बारे में बिल्कुल शॉर्ट में जानकारी यानी कि हम जब भी कंपनी के पास इंटरव्यू देने जाते हैं तो एक पेज या दो पेज के ऊपर हमारी शॉर्ट के अंदर पूरी जानकारी लिखी हुई होती है

इस कारण से इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को हमारे बारे में कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल जाती है। इस कारण से Resume आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण चीज बन गई है।

आप जब भी कंपनी को पास या फिर किसी ऑफिस में इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं तो आपने देखा होगा कि वहां पर कितने सारे लोग पहले से इंटरव्यू के लिए बैठे रहते हैं। तो जो व्यक्ति हमारा इंटरव्यू लेता है उसके पास इतना समय नहीं होता कि वह हमारे बारे में डिटेल से जानकारी हासिल कर करें हमसे इंटरव्यू ले सके तो इसके लिए वह हम से पहले हमारा Resume मांगता है।

रिज्यूम का मतलब क्या होता है हिंदी में

Resume का मतलब संक्षिप्त में विवरण यानी कि किसी भी चीज के बारे में कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना होता है। यानी कि हम कहीं पर भी जॉब करने के लिए जाते हैं तो हम एक रिज्यूम बनाते हैं जो कि एक या दो पेज का होता है

उसके अंदर हमारी पूरी जानकारी लिखी होती है जिस कारण से इंटरव्यू लेने वाले को या फिर कंपनी वालों को हमारे बारे में जल्दी से जल्दी कम समय में ज्यादा जानकारी मिल जाती है।

Resume के अंदर आपके नाम से लेकर है आपकी पढ़ाई तक की पूरी बात लिखनी पड़ती है यानी कि आपका नाम क्या है और आपने अभी तक कितनी पढ़ाई की है और अगर आपने किसी कंपनी में जॉब की है तो आप का एक्सपीरियंस कितना है, इन सभी बातों को आप को रिज्यूम के अंदर लिखना पड़ता है।

तो अब आपको समझ आ गया होगा कि आखिर रिज्यूम का मतलब क्या होता है तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिरी रिज्यूम काम क्या आता है।

रिज्यूम किसे कहते हैं

किसी इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको काफी तैयारी करनी होती है इसके लिए बकायदा काफी संस्थान ट्रेनिंग भी देते हैं इन सभी में एक चीज काफी महत्वपूर्ण होती है जिसे हम Resume कहते हैं इसमें हमारी शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां होती हैं

इन जानकारियों के आधार पर ही आपको जॉब के लिए चुना जाता है काफी बार लोगो को इंटरव्यू से पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि उनका रिज्यूम इंटरव्यूअर को कुछ खास पसंद नहीं आता है

ऐसे में आपको कोशिश करना है कि आपका Resume देखने और पढ़ने में काफी अच्छा हो इसके अलावा आपको अपने रिज्यूम में फालतू चीजें नहीं जोड़ना चाहिए कुछ लोग रिज्यूम को इंटरेस्टिंग बनाने के चक्कर में उसमें फालतू चीजें भी जोड़ देते हैं ऐसे में इंटरव्यूअर उनको ओवरकॉंफिडेंट समझने लगते हैं जिससे उनके रिजेक्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं

Resume कब काम आता है

अगर आपने अपना Resume बना लिया है तो अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर यह रिज्यूम कब और कैसे काम आएगा और इसकी जरूरत हमें कहां पर पड़ेगी तो चलिए जानते हैं।

  1. जब भी हम किसी कंपनी में या किसी ऑफिस में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं, तब हमें सबसे पहले रिज्यूम की जरूरत पड़ती है आज के समय में आप किसी भी कंपनी में चले जाएंगे आपको सबसे पहले Resume वहीं पर काम आता है।
  2. Resume की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हमें कहीं पर भी हमारे बारे में शॉर्ट में और जल्दी से जल्दी जानकारी देनी हो तब हमें रिज्यूम की जरूरत पड़ती है क्योंकि रिज्यूम की मदद से कोई भी व्यक्ति हमारे बारे में कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएगा।

Resume Banane Ke Liye Kya Kya Document Chahiye

रिज्यूम बनाने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट के साथ आपके बारे में विशेष जानकारी देनी होगी जो प्रभावशाली हो इसके अलावा निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी

  1. पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम पता ईमेल और मोबाइल नंबर देना आवश्यक है
  2. करियर का टारगेट जिसमें आप अपने काम करने के तरीके के बारे में बता सकते हैं
  3. एकेडमिक क्वालिफिकेशन में आपको अपने क्रमशः प्रमुख परीक्षाओं के रिजल्ट की जानकारी दे सकते हैं
  4. वर्क एक्सपीरियंस में अगर आपने कही काम किया है तो आपको उसके बारे में बताना होगा
  5. एक्स्ट्रा एक्टिविटीज में अगर आपने किसी खेल में कोई खास किया है तो उसकी जानकारी अवश्य दें

रिज्यूम कैसे बनाएं मोबाइल से

रिज्यूम बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए सभी स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा क्योंकि हर एक स्टेप में हमने आपको आसानी से समझाने की कोशिश करी है तो चलिए बढ़ते हैं हमारे पहले स्टेप की तरफ।

1. Resume बिल्डर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको अपने फोन का प्ले स्टोर ओपन कर लेना है। और प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बार में Resume PDF Maker CV Builder एप्लीकेशन को सर्च कर देना है आप जैसे इस एप्लीकेशन को सर्च करेंगे तो यह आपको सबसे पहले नंबर पर देखने को मिलेगी और आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है।

अगर आप इस एप्लीकेशन को ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी आप इसे बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Resume Create के बटन पर क्लिक करें

जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे और डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करेंगे तो ओपन करने के बाद नीचे कोने में आपको एक Create का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. डिटेल को भरें

जब आप क्रिएट के बटन पर क्लिक करेंगे तो एप्लीकेशन द्वारा आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे नए पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा जिनमें आपको अपनी डिटेल भरनी होगी जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।

4. View Resume के बटन पर क्लिक करें

जब आप अच्छे से और बिल्कुल सही से अपनी डिटेल भर दें तो डिटेल भरने के बाद आपको नीचे एक View CV का बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आप एप्लीकेशन द्वारा एक नहीं पेज रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे।

5. Resume डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें

एप्लीकेशन द्वारा आप जैसे ही नए पेज पर रिडायरेक्ट होंगे तो आपको वहां पर एक डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसी ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका Resume बनकर तैयार हो जाएगा और आप उसे बाद में देख भी सकते हैं। तो इस प्रकार से आप एप्लीकेशन की मदद से बड़ी आसानी से अपना रिज्यूम बना सकते हैं।

ये भी पढ़े

रिज्यूम के फायदे (Resume Benefits in Hindi)

आपने अभी तक अपना रिज्यूम नहीं बनाया है तो सबसे पहले आप अपना Resume बना लीजिए क्योंकि रिज्यूम की मदद से आज के समय बहुत से फायदे देखने को मिल जाते हैं

  1. अगर हम Resume के सबसे बड़े फायदे की बात करें तो रिज्यूम का सबसे बड़ा फायदा हमें यही है कि इसकी मदद से हमें नौकरी मिलने में बहुत आसानी होती है।
  2. अगर आपने Resume बना लिया है तो आप इसकी बहुत सारी इकट्ठी फोटो कॉपी निकलवा कर अलग अलग कंपनियों में दे सकते हैं जिससे कि आपको जॉब मिलने के चांस बढ़ जाएं।
  3. अगर आप रिज्यूम देकर किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो इससे कंपनी वालों पर आप का इफेक्ट अलग ही पड़ता है और इस कारण से वह आप से आसान से सवाल पूछते हैं ज्यादा कठिन सवाल है नहीं पूछते क्योंकि ज्यादातर जानकारी उनको आपके रिज्यूम से मिल चुकी होती।
  4. अगर आप एक बढ़िया रिज्यूम बना कर कंपनी में देते हैं तो इससे कंपनी वाले खुश होते हैं क्योंकि उन्हें आपको जानने में आसानी होती है रिज्यूम की मदद से।

FAQs – Resume Kaise Banate Hai

Resume क्या है?

रिज्यूम को अक्सर जॉब के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसमें आवेदक अपने बारे में एजुकेशन से लेकर अपनी स्किल जैसी चीजों के बारे में शोर्ट में लिखता है और इन जानकारियों को Resume के तौर पर कंपनी को भेजता है

Resume में क्या क्या लिखा जाता है?

रिज्यूम में आवेदक को अपनी पर्सनल जानकारी, एजुकेशन, किसी फील्ड में अनुभव, और अपनी स्किल जैसी चीजें लिखनी होती है पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और अपना पूरा एड्रेस लिखना आवश्यक होता है

रिज्यूम कितने प्रकार के होते हैं?

रिज्यूम मुख्यता पांच प्रकार के होते हैं जैसे – कोरोनोलोजिकल, फंक्शनल, कॉम्बिनेशनल, टेलर्ड, इन्फोगराफिक और Resume इनमे पहले तीन कोरोनोलोजिकल, फंक्शनल और कॉम्बिनेशनल रिज्यूम सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं

Resume और CV में अंतर क्या है?

आपको बता दे रिज्यूम में आपको अपने बारे में शोर्ट में अधिक से अधिक जानकारी देनी होती है जबकि CV में आपको अपने कैरियर का पूर्ण विवरण देना होता है

मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं?

जब भी आप मोबाइल के ऑनलाइन किसी प्लेटफार्म से ऑनलाइन Resume बनाते हैं तो वहां आपको निर्देश दिए जाते हैं जिनसे आप अपना सबसे अच्छा रिज्यूम बना सकते हैं इसके अलावा आप दूसरे लोगो के रिज्यूम से भी सीख सकते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया रिज्यूम का मतलब क्या है यहां हमने आपको रिज्यूम के बारे में ए टू जेड जानकारी देने की कोशिश की है ताकि अगर आप किसी कंपनी में जॉब करने जाएं तो आपको Resume बनाने में और इसके बारे में कोई भी दिक्कत ना आए

हमें उम्मीद है आप ऊपर दिए गए तरीके की मदद से अपनी रिज्यूम बनाने की स्किल को इम्प्रूव कर पाएंगे अगर आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंच सके

Previous articleजमीन की रजिस्ट्री कैसे करवाएं 2023 प्लाट जमीन रजिस्ट्री के नियम
Next articleOTT प्लेटफार्म क्या होता है OTT Full Form in Hindi
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here