सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2022

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2022 आज के समय किसी भी स्मार्टफोन में अच्छे कैमरे होना एक जरुरी फीचर बन गया है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने फोन से फोटो खींचना पसंद करते हैं. जब आप बाजार में मोबाइल खरीदने जाते हैं तो आपको मोबाइल की एक लंबी लिस्ट मिल जाती है. ऐसे में आप सोचते है कि सबसे अच्छा कैमरा किस मोबाइल का है हालाकि बाजार में भी कई बार लोगो को अपने पसंद के मोबाइल नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में लोग बेस्ट कैमरा फोन के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साईट जैसे Amazon और Flipkart आदि पर सर्च करते हैं. इन साईट में भी आपको काफी ज्यादा फोन मिलते है ऐसे में आप कंफ्यूज हो जाते है.

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

अगर आप ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा वाला मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं यहां हम आपको ऐसे फोन की टॉप 6 सूची बताने जा रहे हैं जो आपको पसंद आ सकती है. इस लिस्ट में आपको दुनिया के बेस्ट कैमरा वाले मोबाइल फोन देखने को मिलेंगे. नीचे दी गयी लिस्ट में हाईएस्ट मेगापिक्सल जैसे डबल, 3 और 4 कैमरा वाला फोन शामिल किये गए हैं. इन फोन्स की कैमरा क्वालिटी इतनी अच्छी है कि आप लो लाइट में भी अच्छे फोटो खींच सकते हैं.

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदने जाते है तो हमारी कोशिश यही रहती है कि कम कीमत में अच्छा फीचर वाला मोबाइल मिल जाए. हालाकि नीचे दी गयी लिस्ट में ज्यादातर फोन महंगे मोबाइल की लिस्ट में आते है. यदि आप मंहगे फोन रखने के शौकीन हैं तो आपको नीचे दी गयी सबसे बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट पसंद आ सकती है क्योंकि इस लिस्ट में हमने आपको दुनिया के टॉप मोबाइल के बारे में बताया है. इसके अलावा लास्ट में एक बजट फोन को भी शामिल किया गया है.

1. Apple iPhone XS Max

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

  • रैम 4GB
  • स्टोरेज 64 GB
  • स्क्रीन आकार (इंच) 6.5
  • रेजोल्यूशन 1242 x 2688
  • प्रोसेसर 2.5 GHz,Hexa Core
  • ऑपरेटिंग सिस्टम iOS
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी Super AMOLED
  • रियर कैमरा 12 + 12 MP
  • फ्रंट कैमरा 7 MP
  • बैटरी 3174 mAH
  • कीमत ₹1,09,900

2. Google Pixel 3 XL

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

  • रैम 4GB
  • स्टोरेज 64 GB
  • स्क्रीन आकार (इंच) 6.3
  • रेजोल्यूशन 1440 x 2960
  • प्रोसेसर 2.5,Octa
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Android
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी P-OLED
  • रियर कैमरा 12.2 MP
  • फ्रंट कैमरा 8 + 8 MP
  • बैटरी 3430 mAH
  • कीमत ₹64,999

3. Huawei P20 Pro

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

  • रैम 6 GB
  • स्टोरेज 128 GB
  • स्क्रीन आकार (इंच) 6.1
  • रेजोल्यूशन 1080 x 2240
  • प्रोसेसर Octa
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Android
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी AMOLED capacitive
  • रियर कैमरा 40 + 20 + 8 MP
  • फ्रंट कैमरा 24 MP
  • बैटरी 4000 mAH
  • कीमत ₹49,999

4. Samsung Galaxy Note 9

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

  • रैम 6 GB
  • स्टोरेज 128 GB
  • स्क्रीन आकार (इंच) 6.4
  • रेजोल्यूशन 1440 x 2960
  • प्रोसेसर 2.7 GHz,Octa
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Android
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी Super AMOLED
  • रियर कैमरा 12 + 12 MP
  • फ्रंट कैमरा 8 MP
  • बैटरी 4000 mAH
  • कीमत 67,900 रूपये

5. OnePlus 6T

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

  • रैम 8GB
  • स्टोरेज 128GB
  • स्क्रीन आकार (इंच) 6.41
  • रेजोल्यूशन 1080 X 2340
  • प्रोसेसर 2.8 GHz,octa
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Android
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी Optic AMOLED
  • रियर कैमरा 16 + 20 MP
  • फ्रंट कैमरा 16 MP
  • बैटरी 3700 mAH
  • कीमत 41,999 रूपये

6. Xiaomi Mi A2

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन

  • रैम 4 GB
  • स्टोरेज 64 GB
  • स्क्रीन आकार (इंच) 5.99
  • रेजोल्यूशन 1080 x 2160
  • प्रोसेसर 2.2 GHz, Octa
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Android
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी LTPS IPS LCD
  • रियर कैमरा 12 + 20 MP
  • फ्रंट कैमरा 20 MP
  • बैटरी 3000 mAH
  • कीमत ₹11,244

तो अब आप जान गए होंगे कि सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन कौन सा है यहां हमने आपको टॉप 6 की लिस्ट बताई है जिसमें टॉप 5 काफी महंगे मोबाइल फोन है जबकि लास्ट वाले यानी MI A2 को आप बजट स्मार्टफोन कह सकते हैं. वर्तमान समय में इंडिया में शओमी के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इस कंपनी के फोन में कम कीमत में अच्छे फीचर मिल जाते हैं. अगर आप कम कीमत में अच्छे कैमरे वाला मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए MI अच्छा फोन साबित हो सकता है.

ये भी पढ़े –

Previous articleTik Tok से Video कैसे डाउनलोड करे बिना Watermark के
Next articleATM Machine Se Pin Change Kaise Kare हिंदी में जाने
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here