टॉप 5 सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

टॉप 5 सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन आज का जमाना स्मार्टफोन का है जहां पर आपको एक से बढ़कर एक मोबाइल देखने को मिल जायेंगे. कंपनियां भी अपने फोन को बेहतर से और भी बेहतर बनाने में लगी हुई हैं. पहले जहां सिर्फ 1 GB रैम के फोन देखने को मिलते थे लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज हमारे पास 12 GB रैम तक के स्मार्टफोन भी है हालाकि अभी भी बैटरी बैकअप के क्षेत्र में और भी काम करना बाकि है लेकिन बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो अपने फोन को दमदार बैटरी के साथ लांच कर रही हैं क्योंकि स्मार्टफोन में अच्छी परफॉरमेंस के साथ अच्छा बैटरी बैकअप भी होना जरुरी है. आज के समय ग्राहक ऐसे फोन को पसंद कर रहे हैं जिसमें अच्छे हार्डवेयर के साथ अच्छी बैटरी भी होती है.

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

टॉप 5 सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

जब भी लोग नया मोबाइल खरीदने जाते हैं तो उनमें से कुछ लोग ऐसे होते है जो ज्यादा रैम को प्राथमिकता देते है. कुछ ऐसे होते है जो ज्यादा मेगापिक्सेल का कैमरा वाला फोन लेना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग ज्यादा बैटरी चलने वाले स्मार्टफोन को पसंद करते हैं. कोई मोबाइल तभी अच्छा साबित होता है जब उसमें अच्छी परफॉरमेंस के साथ अच्छा बैटरी बैकअप भी होता है. क्योंकि जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो मोबाइल किसी काम का नहीं होता है हालाकि हम उसे चार्ज करके फिर से ऑन कर कर सकते हैं लेकिन अगर आप ऐसी जगह पहुँच जाते हैं जहां बिजली नहीं होती है तो ऐसी जगह में ज्यादा बैटरी चलने वाला मोबाइल ही काम में आता है. अगर आप भी ऐसे ही फोन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.

1. Samsung Galaxy A9 Pro (5000 mAh)

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

  • 15.24 cm (6 inch) Full HD Display
  • 4 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 256 GB
  • 16MP Rear Camera, 8MP Front Camera
  • 5000 Li-Ion Battery
  • Qualcomm Snapdragon 652 Octa Core 1.8GHz Processor
  • price 19,980 rupee

2. Lenovo P2 (5100 mAh)

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

  • 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display
  • 3 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 13MP Rear Camera, 5MP Front Camera
  • 5100 Battery
  • Qualcomm Snapdragon 625 Octa Core 2.0GHz Processor
  • price 15,599 rupee

3. ZTE Blade A2 Plus (5000 mAh)

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

  • 13.97 cm (5.5 inch) Full HD Display
  • 4 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 13MP Rear Camera, 8MP Front Camera
  • 5000 Battery
  • ARM MTK MT6750T Cortex A53 Octa Core 1.5GHz Processor
  • price 11,999 rupee

4. Asus Zenfone 3s Max (5000 mAh)

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

  • 13.21 cm (5.2 inch) HD Display
  • 3 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 2 TB
  • 13MP Rear Camera, 8MP Front Camera
  • 5000 Polymer Battery
  • Octa Core Processor MediaTek MT6750, 1.5GHz Processor
  • price 10,999 rupee

5. Xiaomi Mi Max Prime (4850 mAh)

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

  • 16.3 cm (6.44 inch) HD Display
  • 4 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 16MP Rear Camera, 5MP Front Camera
  • 4850 Li-Ion Polymer Battery
  • 1.8GHz hexa-core Processor
  • price 19,999

6. Redmi 3S Prime (4100 mAh)

सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन

  • 12.7 cm (5 inch) HD Display
  • 3 GB RAM, 32 GB ROM, Expandable Upto 128 GB
  • 13MP Rear Camera, 5MP Front Camera
  • 4100 Li-Ion Polymer Battery
  • Qualcomm Snapdragon 430 64-bit Octa Core 1.4GHz Processor
  • price 8,999 rupee

तो अब आप टॉप 5 सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन के बारे में जान गए होंगे यहाँ हमने आपको 6 स्मार्टफोन के बारे में बताया है. सभी मोबाइल काफी अच्छे फीचर के साथ आते हैं. यहाँ इनकी प्राइस भी बताई गयी है जिससे आप अपने बजट के हिसाब इनमे से किसी भी फोन को पसंद कर सकते हैं. वर्तमान समय में 5000 mAh तक के फ़ोन उपलब्ध हैं लेकिन जिस तरह से टेक्नोलॉजी में विकास हो रहा है आने वाले समय में हमें इनसे भी ज्यादा पॉवरफुल बैटरी के स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़े –

Previous articleSBI ATM कार्ड का PIN कैसे बनाये 2 मिनिट में
Next articleWhatsApp Status Video कैसे Download करे आसान तरीका
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

  1. बहुत बढ़िया जानकारी दिया ,मोबाइल बैटरी बैकअप संबंधी, मोबाइल यदि 5000 हजार Mah की लेते हैं तो यदि आपने दिनभर नेट सर्च किया तो दस घण्टे तक बैटरी चल सकती है ,
    वहीं यदि यू ट्यूब का प्रयोग लगातार 5 घण्टे प्रयोग किया तो मात्र 6 घण्टे में फूल चार्ज मोबाइल डिस्चार्ज हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here