दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी भारतीय सिनेमा के इतिहास में अगर कोई फिल्म 10 करोड़ भी कमा लेती थी तो उसे ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जाता था लेकिन आज के समय 2019 में अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की भी कमाई कर ले तो उसे एवरेज कमाई माना जाता है ऐसा इसलिए होता क्योंकि आज कल बॉलीवुड मूवी बनाने में ही 100 करोड़ लग जाते हैं. अगर बात करे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की तो आज कल उनकी हर फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर रहा है और कमाई में फिल्म लागत से कहीं ज्यादा कमाई भी कर लेती हैं.
सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और हृतिक रोशन जैसे तमाम बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्मे आज कल बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मूवी में सबसे ऊपर ऐसा नाम है जो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में शामिल है जी हां हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार आमिर खान की जिनकी फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
आज हम आपको सबसे ज्यादा पैसा कमाने करने वाली बॉलीवुड मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अपने समय में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. तो इस सूची में दूसरे स्थान पर आमिर खान की फिल्म दंगल है जो साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने लगभग 716 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था और अभी भी ये फिल्म दूसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि पहले स्थान पर बाहुबली 2 आ गयी है जिसने भारतीय फिल्म इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई की है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी
1. मूवी बाहुबली 2 2017, कमाई 1810 करोड़ रूपये
2. मूवी पीके 2014, कमाई 854 करोड़ रूपये
3. मूवी बजरंगी भाईजान 2015, कमाई 969 करोड़ रूपये
4. मूवी दंगल 2016, कमाई 716 करोड़ रूपये
5. मूवी सुल्तान 2016, कमाई 603 करोड़ रूपये
6. मूवी धूम 3 2013, कमाई 589 करोड़ रूपये
7. मूवी संजू 2018, कमाई 586.85 करोड़ रूपये
8. मूवी टाइगर जिन्दा है 2017, कमाई 569 करोड़ रूपये
9. मूवी चेन्नई एक्सप्रेस 2013, कमाई 423 करोड़ रूपये
10. मूवी प्रेम रतन धन पायो 2015, कमाई 432 करोड़ रूपये
11. मूवी पद्मावत 2018, कमाई 400 करोड़ रूपये
तो ये हैं दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी आपको बता दे कि इन सभी फिल्म की कमाई के आकड़े इन्टरनेट से लिए गए हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा फिल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की हैं जो हर एक फिल्म में अपनी जान की बाजी लगा देते हैं आमिर खान की आने वाली फिल्मों से भी अच्छी खासी कमाई की उम्मीद की जा रही है उनकी आने वाली फिल्म में हर बार की तरह उनके कई अवतार देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़े –
- Google पर अपनी Photo कैसे डाले पूरी जानकारी
- eBook क्या है eBook कैसे लिखे और बनाये
- Kiosk Bank कैसे खोले मिलेगा 1.50 लाख का लोन
Bahubali 2 ko Bhul gye kya
Bhai bahubali 2 sab se upar wala h
NYC article sir ji
Sir bahubali is pan Indian language movie
nice information