प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2023 में Modi Ki Salary Kitni Hai

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है 2023: हमारे देश भारत में सबसे ताकतवर आदमी देश के प्रधानमंत्री को माना जाता है क्योंकि उनके हाथों में पूरे देश की बागडोर होती है देश के प्रधानमंत्री कभी भी देश में चल रहे रुपयों को बंद करने का दम रखते है और ये हमने हालही में देख भी लिया है।

क्या आपको पता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेतन कितना है अगर आप सोच रहे होंगे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की सैलरी करोड़ो रुपयों में होगी लेकिन ये पूरी तरह से असत्य है भारत के प्रधानमंत्री को किसी सामान्य सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी के बराबर सैलरी मिलती है।

भारत में प्रधानमंत्री बनना कोई आसान काम नहीं है अगर आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो आपको जनता का भरोसा जीतना होगा काफी लोग पैसे कमाने के लिए प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन उन लोगो के लिए यह पद बिलकुल भी काम नहीं आएगा दरअसल प्राइम मिनिस्टर भले ही देश के सबसे ताकतवर होते हैं लेकिन वह इस पद का दुरूपयोग नहीं कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है

तो चलिए जानते हैं Prime Minister Ki Salary Kitni Hai जब भी कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश करता है तो उसे अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा देना होता है अगर PM बनने के बाद वह पैसे को लेकर कोई हेर फेर करता है तो इसकी जानकारी बाहर आते देर नहीं लगती है।

प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है

PMO से मिली जानकारी के मुताबिक़, प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपये है निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45,000 रुपये, रोज़ का भत्ता 2000 रुपये यानि एक महीने का 61,000 रुपये और व्‍यय भत्ता 3000 रुपये, यानि कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी जी की सैलरी 2 लाख रुपये महीना है।

एक मजबूत अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ती इकोनॉमी के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी दुनिया के अन्य राष्ट्र अध्यक्षों के मुकाबले बेहद कम है आपको बता दे कि दिल्ली के विधायकों की सेलरी इससे कई गुना ज्यादा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायकों की सैलरी 2.35 लाख है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़्यादातर अपनी सैलरी दान कर देते हैं। जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे तब भी ऐसा ही करते थे. एक अफ़सर ने बताया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था तब 21 लाख रुपये उन्होंने गुजरात में बेटियों के नाम कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है

प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है पीएम मोदी की संपत्ति में पिछले साल लगभग 26 लाख का इजाफा हुआ है मोदी जी ने किसी भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं किया है।

मोदी जी के पास करीब 35 हजार रुपये नकद हैं और पोस्ट ऑफिस में राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) के तौर पर 9 लाख रुपये और 1 लाख 89 हजार की उनके पास जीवन पालिसी है इसके अलावा पीएम मोदी के पास 1 लाख 73 हजार रुपये की सोने की चार अंगुठियां हैं जिनका वजन करीब 45 ग्राम है।

जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एक जमीन खरीदी थी हालाकि बाद में उन्होंने वह जमीन दान में दे दी थी।

भारत के प्रधानमंत्री को सैलरी कौन देता है

भारत के प्रधानमंत्री को संचित निधि के द्वारा वेतन दिया जाता है संचित निधि एक तरह से सरकारी खाता होता है जिसकी स्थापना संविधान में अनुच्छेद 266(1) के तहत की गयी है संचित निधि में भारत सरकार देश से मिलने वाले राजस्व जैसे अलग अलग तरह के शुल्क और इनकम टैक्स से मिलने वाले पैसे को रखती है।

सरकार के सभी तरह के अधिकारिक खर्चे का पेमेंट संचित निधि से ही किया जाता है इसके अलावा देश के राज्य सरकारों की अपनी अलग अलग संचित निधि होती है जिससे वह राज्य के सरकारी खर्चों का पेमेंट करती है।

भारत के प्रधानमंत्री को मिलने वाली सुविधाएं

प्रधानमंत्री को नई दिल्ली में स्थित सरकारी बंगला, निजी कर्मचारी जैसी सभी बेसिक सुविधा मिलती हैं देश का सबसे प्रभावी पद होने के चलते उन्हें विशेष सुरक्षा वाले कार, विमान दिए जाते हैं इसके साथ ही पीएम की सुरक्षा के लिए स्पेशल एसपीजी सुरक्षा 24 घंटे तैनात रहती है।

कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री को जीवन भर के लिए घर, चिकित्सा, बिजली पानी, फ्री सफर जैसी सभी बेसिक सुविधाएं मिलती है।

भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर सांसदों तक की सैलरी

नीचे दी गयी लिस्ट में भारत के उच्च सरकारी पदों की सैलरी बताई गयी है इनकी सैलरी सरकार की संचित निधि से दी जाती है।

पद का नामसैलरीबेसिक सैलरी
भारत के राष्ट्रपति की सैलरी5 लाख रुपये3 लाख 50 हज़ार रुपये
भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी4 लाख रुपये2 लाख 80 हज़ार रुपये
राज्यों के राज्यपाल की सैलरी3 लाख 50 हज़ार रुपये2 लाख 45 हज़ार रुपये
भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी2 लाख 80 हज़ार रुपये1 लाख 96 हज़ार रुपये
सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी2 लाख 50 हज़ार रुपये1 लाख 75 हज़ार रुपये
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की सैलरी2 लाख 50 हज़ार रुपये1 लाख 75 हज़ार रुपये
भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी2 लाख रुपये1 लाख 60 हज़ार रुपये
भारत के सांसद की सैलरी1 लाख रुपये75 हज़ार रुपये

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु थे जिनका कार्यकाल सबसे अधिक समय तक रहा था।

  1. जवाहर लाल नेहरू – 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964, 16 साल 286 दिन
  2. गुलजारी लाल नंदा – 27 मई 1964 से 9 जून 1964, 13 दिन
  3. लाल बहादुर शास्त्री – 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966, 1 वर्ष 216 दिन
  4. गुलजारी लाल नंदा – 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966, 13 दिन
  5. इंदिरा गांधी – 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977, 11 साल 59 दिन
  6. मोरारजी देसाई – 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979, 2 साल 126 दिन
  7. चरण सिंह – 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980, 170 दिन
  8. इंदिरा गांधी – 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984, 4 साल 291 दिन
  9. राजीव गांधी – 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 , 5 साल 32 दिन
  10. विश्वनाथ प्रताप सिंह – 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990, 343 दिन
  11. चंद्रशेखर – 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991, 223 दिन
  12. पी. वी. नरसिम्हा राव – 21 जून 1991 से 16 मई 1996, 4 साल 330 दिन
  13. अटल बिहारी वाजपेयी – 16 मई 1996 से 1 जून 1996, 16 दिन
  14. एच. डी. देव गौड़ा – 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997, 324 दिन
  15. इंदर कुमार गुजराल – 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 , 332 दिन
  16. अटल बिहारी वाजपेयी – 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004, 6 साल 64 दिन
  17. मनमोहन सिंह – 22 मई 2004 से 26 मई 2014, 10 साल, 2 दिन
  18. नरेंद्र मोदी – 26 मई 2014 से अब तक

FAQs

प्रधानमंत्री का 1 महीने का वेतन कितना होता है?

भारत के प्रधानमंत्री का 1 महीने का बेसिक वेतन 1.6 लाख रुपये है जबकि उनकी वार्षिक आय 19.92 लाख है।

भारत में सबसे ज्यादा वेतन किसका है?

देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति को सबसे ज्यादा वेतन मिलता है हालही में किये गए संशोधन के बाद राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

राष्ट्रपति से बड़ा कौन होता है?

भारत के संविधान में राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है साथ ही राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है भारत में इनसे बड़ा कोई नहीं होता है।

नरेंद्र मोदी के पास कितना पैसा है?

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2,23,82,504 रुपये की संपत्ति है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी है PM मोदी को शुरू से ही धन कमाने का लालच नहीं रहा है इसलिए वो जो भी सैलरी मिलती है उसका ज्यादातर हिस्सा जरुरतमंदों को दे देते है। आपको जानकर हैरानी होगी की देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने जब कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली है।

काफी लोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री में लेकर कंफ्यूज रहते हैं भारत के संविधान में सबसे बड़ा पद राष्ट्रपति होता है लेकिन प्रधानमंत्री देश को चलाता है जबकि अमेरिका जैसे कई देशों में राष्ट्रपति सबसे बड़ा पद होता है और राष्ट्रपति के ही हाथों में देश की बागडोर होती है।

ये भी पढ़े

Previous articleपाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है 2023 में 1947 में कितनी थी
Next articleपेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में पेट्रोल पंप खोलने का खर्च और प्रॉफिट जानिये
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

9 COMMENTS

  1. you are reporting send toPatna High court me 09/07/2019 Ko something bam balast hone Bala hai aap se Anirudh hai ki aap action Lene kyipya kre.

    • kya apko pta hai prithavi kyu ghumti hai
      Nhi jante hai to aap tensan nhi lijiye mae apko batayu ga

      Prithavi grutava aakarsao ke karan ghumti hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here