बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते लगभग 25 साल से ज्यादा हो चुके है. सलमान खान ने पिछले कई सालो में कई हिट फिल्म दी है. अब तो सलमान को हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है. सलमान खान ने सबसे पहले 1988 में जे के बिहारी कि फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ में काम किया था. हालाकि इसके बाद उन्होंने 1989 में सूरज आर बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में लीड रोल किया था और ये फिल्म हिट भी हुई थी.
सलमान खान का जन्म 1965 में mp के इन्दोर में हुआ था. सलमान अब 51 साल के हो चुके है सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है सलमान खान अपने पाँच भाई बहन (सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा, और अर्पिता) में सबसे बड़े है. सलमान के पिता सलीम खान बॉलीवुड के फेमस राइटर है और उनकी माँ (सुशीला चरक) सलमा हाउसवाइफ है जबकि उनकी दूसरी माँ हेलन अपने ज़माने कि पोपुलर आइटम डांसर है.
सलमान खान अबतक 76 फिल्मो में काम कर चुके है जिनमे कुछ हिट हुई तो कुछ फ्लॉप. वैसे तो आपने सलमान खान कि प्रोफेशन लाइफ को परदे में खूब देखा होगा. लेकिन हम आपके लिए सलमान के बचपन से लेकर जवानी तक के कुछ चुनिन्दा फोटो लाये है. देखिये सलमान खान की कुछ ओल्ड तस्वीरे
ये तब की फोटो है जब सलमान खान कुछ महीनों के थे.
ये सलमान खान के स्कूल की तस्वीर है
सलमान खान अपने टीनएज में ऐसे दिखते थे.
इस तस्वीर में सलमान खान अपने परिवार के साथ हैं.
ये तब की फोटो है जब सलमान फिल्मों में काम करने लगे थे.
Manoj singh kushwah rajesthan dholapur