इस आर्टिकल में जानेंगे Saving Account क्या होता है बचत खाते की पूरी जानकारी के साथ. अगर आप बैंक में नया खाता खुलवाना चाहतें है तो आपको पता होना चाहिए कि Current Account और Saving Account क्या है हालाकि दोनों खातों के बीच कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं लेकिन दोनों खाते प्रकार अपनी अपनी जगह सही हैं आज हम आपको Saving Account के बारे में बताने जा रहे है जिससे जब आप खाता खुलवाने जाए तो आप अपनी सुविधा के अनुसार खाता के प्रकार को चुन सकते हैं वैसे खाते कई प्रकार के होते है लेकिन सबसे ज्यादा सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के खाते खुलवाये जाते हैं.
आज के समय हर व्यक्ति का खाता होना आवश्यक हो गया है और प्रधानमंत्री मोदी जी के जन धन योजना से यह सपना भी पूरा हो गया है आज लगभग हर भारतवासी के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट है भले ही अकाउंट में पैसे न हो लेकिन बैंक अकाउंट जरुर हो गया है. कार्यकर्ताओं ने गाँव गाँव जाकर सभी के खाते खुलवाये हैं
Saving Account क्या होता है
बात करे Saving Account कि तो इसे हम बचत खाता भी कहते हैं. इसे जानने के लिए हम इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानेंगे. सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता में आपको सालाना ब्याज मिलता है. आपको बता दे कि यह खाता प्रकार लगभग हर आम आदमी के पास होता है क्योंकि इसमें मिलने वाली सभी सुविधाएँ और लाभ आम आदमी की जरुरत के हिसाब की ही होती है तो चलिए इसकी सुविधाओं और लाभ के बारे में जानते हैं.
Saving Account के फायदे और नुकसान
1. यह बचत खाता निजी कामों के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है इसलिए इसमें आप एक दिन में अधिकतम 5 फ्री लेनदेन कर सकते हैं जब आप इस खाते में एक दिन के अन्दर 5 से अधिक लेनदेन करते हैं तो आपको इसका अतिरिक्त मामूली शुल्क देना होता है.
2. बचत खाता यानी Saving Account में मिलने वाली सबसे बढ़िया सुविधा ब्याज की होती है जी हां इस खाते प्रकार में आपको 4% का व्याज दिया जाता है जो कि आपको चालू खाता या करंट अकाउंट में नहीं मिलता है. कुछ प्राइवेट बैंक भी होती है जो बचत खाते में 6% तक का ब्याज देती है लेकिन उनकी भी कुछ शर्ते होती है जैसे कि बैंक अकाउंट 1 लाख रूपये मिनिमम होने चाहिए.
3. इस खाते में लेनदेन करने के लिए ATM और Netbanking की फ्री सुविधा दी जाती है यह फ्री सुविधा एक दिन में 5 लेनदेन के लिए होती हैं अगर इससे ज्यादा लेनदेन करते है तो यहां इनपर भी आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.
4. जब आप इस खाते के तहत मिलने वाले डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शोपिंग करते है तो आपको ऑनलाइन वेबसाइट में 10% तक का डिस्काउंट दिया जाता है. ऐसे में आप इसके डेबिट कार्ड से शोपिंग करके थोड़ा बहुत फायदा ले सकते हैं.
5. बचत खाता खुलवाने के लिए आपको एक निश्चित राशी जमा करनी होती है और उतनी राशी आपके अकाउंट में रहना आवश्यक है लेकिन बात खाता खुलवाने हो तो बचत खाता खुलवाने में 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये के बीच लगते हैं.
6. इस खाते में आपको पासबुक, चेक बुक, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और Netbanking की आधुनिक सुविधा भी दी जाती है इनका प्रयोग करके आप चंद मिनटों में किसी को भी फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं.
7. RBI ने निर्देश दिए थे कि सभी बैंक के बचत खाते को शून्य बैलेंस नहीं रख सकते है लेकिन SBI बैंक के निर्देशानुसार ग्राहक अपने SBI बचत खाते में शून्य बैलेंस रख सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि Saving Account क्या होता है ऊपर बताई गयी सभी सुविधा आपको बचत खाता में मिलती है और इनसे आपको थोड़ा बहुत अंदाजा लग गया होगा. इसमें आपको कौनसा लाभ या सुविधा मिलती हैं. Saving Account और करंट अकाउंट (चालू खाता) में एक ही बड़ा अंतर देखने को मिलता है और वो है ब्याज का करंट अकाउंट (चालू खाता) में लेनदेन की कोई लिमिट नहीं होती है इसलिए आप एक दिन में 5 से ज्यादा बार फ्री में लेनदेन कर सकते है. करंट अकाउंट (चालू खाता) में आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं दिया जाता है यह खाता प्रकार बिजनेस के लिए होता है.
ये भी पढ़े –
- इन्टरनेट पर ये 5 काम अपराध हैं जाना पड़ सकता है जेल
- मिनटों में किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details कैसे निकाले
- Whatsapp पर दोस्त ने Block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करे
but saving account me vyaj kb or kis shart pr milta h, matlb account me paiso ki koi limit rakhni hoti he kya.
tell me in details….
good sir
very nice post
Account number Janne ke liye
State bank of India is your account number information