इस पोस्ट में जानेंगे SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे आज के समय जमाना काफी तेजी से बढ़ रहा है। पहले के समय अपने खाते में जमा राशी को जानने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब आप यह काम अपने घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है। हालाकि आज भी ज्यादातर लोग बैंक बैलेंस पता करने के लिए शाखा में जाना ही पसंद करते है लेकिन अगर आप किसी कारण अपने बैंक नहीं जा सकते है। या फिर समय की बचत करना चाहते है तो हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे अपने खाते में जमा राशी को जान पाएंगे।
यहाँ हम आपको जिस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं उसे मिस कॉल बैंकिंग के नाम से जाना जाता है। आज के समय लगभग सभी बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मिस कॉल नंबर जारी किये हुए है। जिनपर कॉल करके ग्राहक बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है कि SBI Bank Account का Balance कैसे जाने और पता करे तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India ने भी कुछ नंबर जारी किये हुए जो लोगो की घर बैठे बैलेंस पता करने में मदद करते है। हालाकि ये नंबर तभी काम करेंगे जब आपका मोबाइल नंबर आपके खाते में रजिस्टर होगा तो ये कैसे करते है चलिए जानते है।
SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे
सबसे पहले आपको SBI की मिस कॉल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आप SBI Bank Account का Balance चेक कर पाएंगे। तो इसके लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223488888 पर SMS करना होगा। यह SMS कुछ इस तरह का होगा जैसे REG<SPACE>Account Number इसे 09223488888 पर भेज देना है। आपका मोबाइल नंबर SBI बैंक की मिस कॉल सर्विस के लिए एक्टिवेट हो जायेगा।
यहाँ आपको ध्यान देना है कि यह मिस कॉल सर्विस तभी काम करेगी जब आपका फोन नंबर State Bank of India के अकाउंट में रजिस्टर होगा। अगर आपने अभी तक अपना नंबर खाते से लिंक नहीं करवाया है तो आपका पहला काम नंबर रजिस्टर करवाना होगा और इसके लिए आपको अपनी बैंक जाना होगा। यदि आपने पहले ही नंबर रजिस्टर करवा लिया है तो आपको फिर मिस कॉल सर्विस में रजिस्ट्रेशन के बाद नीचे बताये गए स्टेप फॉलो करना है।
SBI Bank Account का Balance Check करने का नंबर
अब आपको अपना SBI Bank Account का Balance Check करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223766666 पर कॉल करना है। जब आप कॉल करेंगे तो लगभग 3-4 सेकंड बाद कॉल आटोमेटिक कट जायेगा। इसके कुछ सेकंड बाद आपके फोन में एक SMS यानी मैसेज आएगा जिसमें आपके Account में मौजूद Balance की जानकारी रहेगी।
अपना बैलेंस जानने के लिए आप मिस कॉल के अलावा SMS का भी प्रयोग कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से BAL लिखकर 09223766666 पर मैसेज भेज देना है। इसके जबाव में कुछ देर बाद आपके फोन में बैलेंस का मैसेज आ जायेगा।
कुछ लोग अपने अकाउंट का Mini Statement भी पता करना चाहते है तो उनके लिए भी यह काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 पर कॉल करना है। इसमें भी कुछ सेकंड बाद कॉल कट जायेगा और इसके बाद आपके फोन में मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जायेगा। इस तरह आप बहुत आसान तरीका से मिस कॉल और SMS से अपने खाते में जमा राशी को पता कर सकते है।
ये भी पढ़े –
- SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करवाएं
- भारत का सबसे बड़ा बैंक कौनसा है जरुर जानिए
- PUBG गेम का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है
तो अब आप SBI Bank Account का Balance कैसे चेक करे इसके बारे में जान गए होंगे इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर होना आवश्यक है। बता दे कि मिस कॉल से किसी बैंक का बैलेंस जानने का सबसे तेज तरीका है। क्योंकि इससे आप बिना बैंक जाए अपने घर बैठे खाते में जमा राशी जान सकते है और यह सुविधा आपको SBI के अलावा देश की लगभग सभी बैंक में मिलती है।
Your post is very good due to which I got this information
Dghu
Sbi
banking
My account balance check in credit
Mera no change
SBI ka balance check karna hai
Mara account numbar ma mobil numbar kasa joranya hai
Balance check and ministate
gramin bank mainpuri
Manisha Lodhi
Meri dadi ka account h dadi khatm ho gyi h uske mobile number link karna h kaise hoga
Sir mujhe aapana account check karna hai
Mujhe apna account check karna hai SBI Bank mein
bahot acchi janakri hI SIR JI
Good