घर बैठे अपने कंप्यूटर से Net banking कैसे एक्टिवेट करे

घर बैठे अपने कंप्यूटर से Net banking कैसे एक्टिवेट करे आज भी हमारे देश में बहुत कम लोग Net Banking का यूज़ करते है इसकी बजह है नेट बैंकिंग की जानकारी नहीं होना. अब तो Net Banking बहुत आसान हो गयी है आप घर बैठे किसी को भी पेमेंट कर सकते है. नेट बैंकिंग ने बैंकिंग सर्विस को बहुत आसान बना दिया है जिसका मुख्य उदेश्य Money Transfer को तेज और सिक्योर बनाना है. SBI ने Net Banking Service को बहुत पहले ही शुरू कर दिया था. लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत ही कम लोग इसका उपयोग करते थे हालाकि पिछले कुछ सालो से इसकी संख्या बढ़ती जा रही ही है.

अगर आपने अभी तक Net Banking Activate नहीं किया तो करिए ये बहुत सरल और सिक्योर भी है. Net Banking को एक्टिवेट करने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं है आप अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर या अपने मोबाइल से इसे एक्टिव कर सकते है. हमने इसे बहुत बारीकी से इसे बताया है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाये. तो ये कैसे करना चलिए जानते है.sbi-netbanking9

Net Banking कैसे Activate करे

सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट में जाना है फिर इसके लॉग इन पेज में जाना है लॉग इन पेज में आपको new user register here पर क्लिक करना है. यहाँ पर एक और पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होता है कि यदि आपने पहले इस अकाउंट को ऑनलाइन एक्टिव कर लिया है तो cancel पर क्लिक करे यदि नहीं किया है तो ok पर क्लिक करे. आप न्यू यूजर है तो आपको ok पर क्लिक करना.
sbi netbanking online activate kare with ATM aur without ATMजब आप ok पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने अकाउंट की सही सही जानकारी भरना है.

  1. सबसे पहले अपना Account Number लिखना है.
  2. फिर CIF नंबर लिखना है ये भी आपके पासबुक में लिखा होता है.
  3. ब्राँच कोड डालना है अगर नहीं पता तो get branch code पर क्लिक करे यहाँ आपको अपनी सिटी का नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है ब्रांच कोड आटोमेटिक सेट हो जायेगा.
  4. यहाँ अपने देश का नाम सेलेक्ट करना है.
  5. यहाँ आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है इस नंबर पर OTP आएगा.
  6. यहाँ आपकी अकाउंट लिमिट पूछा जा रहा है FULL पर क्लिक करे.
  7. ये CAPTCHA है सामने लिखे नंबर को सही पहचान के लिखिये.
  8. अब लास्ट में submit पर क्लिक करे.

सबमिट करते ही आपके मोबाइल में OTP आएगा यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म करना है.

sbi netbanking online activate kare with ATM aur without ATM
sbi netbanking online activate kare with ATM aur without ATM

इसके बाद OTP का ऑप्शन आएगा

sbi netbanking online activate kare with ATM aur without ATM

यहाँ दो ऑप्शन है ATM और बिना ATM का अगर आपके पास ATM है तो i have my atm card पर क्लिक करे अगर नहीं है तो  i do no have my atm पर क्लिक करे. जब आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो नीचे दिया पेज ओपन होगा.

sbi netbanking online activate kare with ATM aur without ATM

यहाँ ATM को वेरीफाई करने के लिए 1 रूपए का transaction करना होगा ताकि  बैंक को पता चल जाये ये अकाउंट आपका ही है.

  1.  अपना ATM कार्ड का नंबर लिखना है.
  2. अपने कार्ड की  expiry date जो की कार्ड नंबर के नीचे लिखा होता है.
  3. कार्ड में लिखे अपने नाम को लिखना है.
  4. ATM का पिन नंबर लिखना है.
  5. यहाँ नीचे लिखे नंबर को सही पहचान के लिखना है.
  6. पूरी और सही जानकारी भरने के बाद submit पर क्लिक करे.

सबमिट पर क्लिक करते ही नीचे दिया पेज ओपन होगा जिसमे आपको PAY पर क्लिक करना है.sbi netbanking online activate kare with ATM aur without ATM

जैसे ही 1 रूपए का Transaction हो जायेगा बैंक आपके अकाउंट को कन्फर्म कर लेगा. इसके बाद बैंक आपको 7 अंको का यूजरनाम देगा जो की अस्थायी होता है. जिसे आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके बदल सकते है. तो इसके नीचे आपको अपने अकाउंट का नया पासवर्ड लिखना है.sbi-netbankingसबमिट करते ही आपका बैंक अकाउंट Net Banking के लिए रजिस्टर हो जायेगा. अब आपको अपने अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करना है और अपना यूजरनाम को बदलना है. यहाँ आप अपने अकाउंट को पूरा कण्ट्रोल कर सकते है. तो अब आप जान गए होंगे कि घर बैठे अपने कंप्यूटर से Net banking कैसे एक्टिवेट करे इसकी प्रोसेस बहुत आसान है.

Next articlePaypal Account कैसे बनाये और वेरीफाई कैसे करे पूरी जानकारी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

55 COMMENTS

    • Oriental bank of commerce me net banking activate kaise kare aap is puri line ko youtube me search kare vahan aapko isse jude bahut saare video mil jayenge

    • बैंक जाकर netbanking का एक फॉर्म भर के जमा कर दीजिये बैंक वाले आपको एक id और पासवर्ड देंगे जिसे आप बाद में बदल लेना

  1. Sir aapne mera kaam aasan kar diya me bhut dino se sabse puchta pir rha hu par kisi ne sahi jankari nhi di..tenksss sir
    Agr sir bura na mano to aapka wtsaap nu mil skta h kya

  2. Sir mere pass atm nhi h to mujhe net banking ka farm home branch me jama karna h ya koi se bhi branch me jama kar sakte h

    • जिस ब्रांच पर आपने अकाउंट खुलवाया है उसी पर फॉर्म जमा करना होगा ऐसा करने पर आपको ब्रांच से मदद मिलेगी

  3. sir, mera ATM nahi hai or mera account allahabad bank me hai . so sir aap mujhe batayen me kis prakar apna account activate kar sakun. plz reply soon sir

  4. sir netbanking user id banana chaha to usme likh kar aa raha hai you are already registered for internet banking,to get username and duplicate pasword, please contact your home branch

  5. Hello MakeHindi
    Nice guide!
    कमेंट बॉक्स देखने के बाद पता चलता है कि आपके द्वारा शेयर की गयी इस जानकारी से काफी लोगों को फायदा मिला है|
    Keep sharing.

  6. Main paresani yahi ki hamare branch me mo. No. Ac. Se link ni kiya ja rha hai mane 4 baar application diya hai…aur atm se try kiya hai……..branch nawagarh dist bemetara c.g. india

  7. Sir mane net banking ke lie bank se user id password le lia hai lakin net banking open nahi ho rahi hai bank me bhi clerk ne tri kia laki open nahi ho paya hai clerk ne requst bhi daal dee hai lakin phir open nahi ho raha hai plz help me

  8. Thanks sir .
    Net banking ke jankari ke like.
    But sir CSP lene ke liye bhi bataiye
    Bank se CSP lene ke liye kya karna hoga.

  9. मैं बैंक द्वारा जारी किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड भूला हुआ है अब कैसे पता करूं

    • अपने ब्रांच जाए और इसका फॉर्म फिल करके काउंटर पर जमा करें आपको नेटबैंकिंग का पासवर्ड और यूजरनेम मिल जायेगा

  10. सर् आपने नेट बैंकिंग के बारे में बहुत अच्छे से समझाया है। सुक्रिया आपका।

  11. hlo sir , current a/c ki net banking kese hogi kyuki current ac me na to passbook milti he na to atm card aur net pr bhi iske baare me kuch nahi bta rha he

  12. Sir jis I’d se hame login karna hai bo hame kha milegi bank me ya mobile number par प्लीज reply karna

    Nice information 👌👌👍

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here