किसी भी फोन की छिपी हुई डिटेल कैसे निकाले अगर आप किसी फोन की छिपी हुई डिटेल निकलना चाहे तो ये काम USSD कोड के जरिये कर सकते हैं. स्मार्टफोन से जुड़े ऐसे कई सीक्रेट या हिडन USSD कोड होते हैं जिनसे कई जरूरी जानकारी या दूसरी बात को पता कर सकते हैं. वैसे आज तक आप शायद USSD कोड का प्रयोग मोबाइल में उपलब्ध बैलेंस जानने के लिए करते होंगे लेकिन आपको बता दे कि मोबाइल जुड़े से कई सीक्रेट USSD कोड भी होते हैं जो मोबाइल की छिपी हुई जानकारी को सामने ला देते हैं.
इतना ही नहीं इन कोड से आप अपने मोबाइल का जरुरी IMEI नंबर जानने के अलावा कॉल डायवर्ट करने या दूसरी सर्विसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं हालाकि इसकी बहुत कम जानकारी होती है कि कौन सा सीक्रेट कोड कौन से मोबाइल पर काम करेगा क्योंकि कई सीक्रेट कोड ऐसे होते है जो कुछ विशेष मोबाइल पर ही काम करते है लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं जिन पर सभी फोन के हिसाब से अलग अलग सीक्रेट कोड को बताया गया गया है.
आज हम आपको ऐसे ही एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर सभी फोन के हिसाब से अलग अलग सीक्रेट कोड बताये गए है इस तरह से आप अपने मोबाइल के सीक्रेट कोड को भी जान सकते हैं हालाकि अभी भी इन एप की तरफ से इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि ये सभी सीक्रेट कोड आपने फोन में काम करेंगे या नहीं लेकिन आप एक बार कोशिश करके देख सकते हैं. जब आप google प्लेस्टोर में Secret Android Code all mobile सर्च करेंगे तो इससे जुड़े बहुत से एप आपके सामने आ जायेंगे इनमे से आप किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इन्ही में से एक एप Secret Android Code all mobile है जिसकी साइज़ महज 3MB है यानी ये एप आपके मोबाइल की मेमोरी पर भी कुछ खास असर नहीं डालेगा. इस ऐप में लगभग सभी फोन के कोड दिए गए हैं. इस ऐप में अलग अलग फोन के हिसाब से कोड को बताया गया है. आपको बता दे कि इस एप को अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा बार इनस्टॉल किया जा चुका है वहीं यूजर्स ने इस एप को 4 से 5 के बीच में बढ़िया रेटिंग दी है. तो इन एप में आपको अपने मोबाइल से जुड़े जरुरी सीक्रेट USSD मिल जायेंगे जिनका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल की जरुरी जानकारी जान सकते हैं.
English me fell rahne par army gd me ja sakte hai 10th class me
Sir reply kariye ga hamko koi jankari na hai sir
Hamko email par maesseg kar dijiye ga sir hamko jankari dijiye ga sir bahut jaldi tayari karege sir