Sim बंद कैसे करें Airtel, Jio और Vi इस तरीके से 2 मिनिट में

Sim बंद कैसे करें: क्या आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं और अगर आप भी Jio, Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, TATA Docomo, Uninor, Aircel या BSNL में से किसी भी Sim Card को Block करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. नंबर को बंद करने की जरुरत कब पड़ती है जैसे कभी हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है या फिर गुम जाता है.

तो ऐसी स्थिति में नंबर को बंद करना जरुरी है क्योंकि जिस व्यक्ति के पास आपका सिम है तो वह उसका गलत प्रयोग भी कर सकता है ऐसे में आप पर कार्यवाही की जाएगी क्योंकि नंबर आपके नाम पर रजिस्टर है. इसलिए अगर कभी मोबाइल गुम हो जाता है तो सबसे पहले हमें उसमे मौजूद सिम कार्ड को Block करवाना चाहिए.

Sim बंद कैसे करें

इसके अलावा सिम Block करने के कई और कारण होते हैं जैसे आपके मोबाइल में दो सिम ही यूज़ कर सकते है ऐसे में अगर आप तीसरा नंबर खरीदते है तो पुराने नंबर को Block करवाना ही बेहतर होता है. तो चलिए Sim Band Kaise Kare को इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीके से जानते हैं.

Sim बंद कैसे करें

आपको बता दे कि किसी भी कंपनी का Sim बंद करने के लिए उसी कंपनी का सिम आपके पास होना चाहिए जैसे मान लीजिये आपके मोबाइल के साथ आपकी Airtel सिम भी खो गयी है तो इस नंबर को Block करने के लिए आपके पास दूसरा Airtel Sim होना चाहिए. इसका तरीका काफी सिंपल है आप जिस भी कम्पनी का नंबर बंद करना चाहते हैं उस कंपनी के नंबर से आपको कस्टमर केयर के पास कॉल लगाना है.

कॉल लगाने के बाद आपको सिम की जानकारी कस्टमर केयर को देनी है जानकारी कन्फर्म करने के बाद कंपनी का कस्टमर केयर आपकी Sim Block कर देगा. बहुत से ऐसे लोग होते है जो बिना तैयारी के कंपनी को फोन लगा देते हैं ऐसे लोगो का Sim बंद होने में कई मुस्किल आती है क्योंकि ऐसे लोग कस्टमर के कहने के बाद अपना सिम कार्ड पर रजिस्टर आधार कार्ड और पहचान पत्र खोजते हैं.

आपको ऐसा नहीं करना है कंपनी के कस्टमर केयर को फोन लगाने से पहले आपको नंबर से जुड़ी जानकारी जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, और सिम किसके नाम पर रजिस्टर है उसका नाम, जिस व्यक्ति के नाम पर नंबर रजिस्टर है उसका पता और अंतिम रिचार्ज कब करवाया था उसकी जानकारी आदि एक कागज पर लिखकर रख लेना है. अगर आपके पास यह जानकारी पहले से मौजूद होती है तो कस्टमर केयर को सिम से जुड़ी जानकारी बताने में आसानी होती है.

Idea Sim बंद कैसे करें

  • सबसे पहले आईडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करे.
  • अब आपको कई ऑप्शन दिए जायेंगे आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
  • इसके बाद आप नंबर किस वजह से बंद करवाना चाहते हैं सारी बात कस्टमर को बताये.
  • Sim आपका ही है इस बात को कन्फर्म करने के लिए कस्टमर आपसे नंबर की डिटेल मांगेगा.
  • अगर आपके द्वारा बताई गयी जानकारी सिम में रजिस्टर जानकारी से मैच होती है तो कस्टमर आपकी Sim को बंद कर देगा.

Airtel Sim बंद कैसे करें

  • अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करे.
  • अब आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  • नंबर किस वजह से बंद करवाना चाहते है वह सारी बात कस्टमर केयर को बताये.
  • यहाँ सिम को Block करने के लिए आपसे डिटेल मांगी जाएगी.
  • डिटेल कन्फर्म करने के बाद कुछ घंटो में आपकी Sim बंद कर दी जाएगी.

Jio Sim बंद कैसे करें

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करना है.
  • कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने.
  • अब आपको सिम बंद करने का कारण बताना है.
  • इससे जुड़ी सारी जानकारी कस्टमर केयर को बताना है.
  • जानकारी कन्फर्म होने के बाद आपकी Sim Block कर दिया जायेगा.

Vodafone Sim बंद कैसे करें

  • इस कंपनी की सिम के लिए आप 111 या 198 पर कॉल करे.
  • अब कस्टमर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद आपको सिम से जुड़ी जानकारी और बंद करने का कारण बताना है.
  • अगर आपकी बताई गयी जानकारी मैच होती है तो आपके Sim को बंद कर दिया जायेगा.

BSNL Sim बंद कैसे करें

  • इसके लिए आपको 1503 या 198 पर कॉल करना है.
  • अब अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.
  • अधिकारी को नंबर बंद करने का कारण बताना है.
  • इसके बाद अधिकारी आपसे Sim की डिटेल मांगेगा आपको डिटेल वेरीफाई करवाना है.
  • डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपका बीएसएनएल नंबर बंद कर दिया जायेगा.

Reliance Sim बंद कैसे करें

  • इसके लिए आपको रिलायंस के कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करना है.
  • अब कॉल पर बताई गयी बातों को फॉलो करते हुए अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने.
  • यहाँ आपको सिम को Block करने का कारण कस्टमर केयर अधिकारी को बताना है.
  • अधिकारी आपसे सिम की डिटेल मांगेगा उसे सारी जानकारी वेरीफाई करे.
  • जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपका Sim बंद कर दिया जायेगा.

Tata Docomo Sim बंद कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले 198 या टोल फ्री नंबर 1860 266 5555 पर कॉल करना है.
  • इसके बाद आपको कस्टमर से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
  • ऊपर बताई गयी स्टेप की तरह आपको डिटेल वेरीफाई करवाना है.
  • जानकारी कन्फर्म होने के बाद आपका Sim बंद हो जायेगा.

Aircel Sim बंद कैसे करें

  • इस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर 121 और 198 है.
  • आप 121 या 198 में से किसी एक नंबर पर कॉल करे.
  • अब आपको कई ऑप्शन बताये जायेंगे आप कस्टमर केयर अधिकारी वाला ऑप्शन चुने.
  • यहाँ आपको अधिकारी से को इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा करनी है.
  • डिटेल वेरीफाई होने के बाद इसे बंद कर दिया जायेगा.

Uninor Sim बंद कैसे करें

  • इसका कस्टमर केयर नंबर भी 121 और 198 है.
  • आपको 121 या 198 पर कॉल करना है.
  • यहाँ कई ऑप्शन बताये जायेंगे आपको अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुनना है.
  • अब अपने Sim को बंद करने का कारण बताने के साथ इसकी डिटेल बताना है.
  • जानकारी वेरीफाई होने के बाद Uninor नंबर बंद हो जायेगा.

लगभग सभी मोबाइल कंपनियां अपने कस्टमर केयर का नंबर बदलती रहती है ऐसे में अगर ऊपर बताया गया नंबर काम नहीं कर रहा है तो आपको गूगल पर सर्च करना है. गूगल से आप किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर जान सकते हैं.

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि Sim बंद कैसे करें यहां हमने आपको Jio, Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, TATA Docomo, Uninor, Aircel, BSNL आदि सिम बंद करने का तरीका बताया है उम्मीद आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा. इसका तरीका काफी सिंपल आपको गुम हुए मोबाइल में मौजूद नंबर में रजिस्टर आधार कार्ड या पहचान पत्र की जानकारी कस्टमर केयर अधिकारी को बताना होगा.

अगर आपके द्वारा बताई गयी जानकारी मैच हो जाती है तो आपका Sim Block कर दिया जायेगा. कॉल करने से पहले आपको सिम से जुड़ी सारी जानकारी एक पेपर पर लिख लेना है इसके बाद ही कस्टमर केयर को कॉल करना है. आपकी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपका sim बंद कर दिया जायेगा. अगर आपको बायोग्राफी नेट वर्थ में रूचि है तो आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े

Previous articleगाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें एप वेबसाइट और SMS से जाने
Next articleएक एकड़ में कितने बीघा होते हैं इन दोनों में बड़ी इकाई कौन सी है
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

26 COMMENTS

  1. online sim card band karne ka एप्स बताया जाए जल्दी से जल्दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here