सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें कई बार हमारे पास ऐसा समय आ जाता है जब हमें पता करना होता है कि सिम कार्ड किसके नाम पर है और कैसे पता करे, आज हम आपको ऐसा ही तरीका एक बताने जा रहे है जिससे आप जान सकते है आखिर हमारे पास जो सिम कार्ड है ये किसके नाम पर रजिस्टर है. कई बार तो हम खुद भूल जाते है कि हमारे मोबाइल में जो सिम कार्ड है वो हमारे नाम पर ही रजिस्टर है या फिर घर के किसी सदस्य के नाम पर है.

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

ऐसे में हम इस ट्रिक का इस्तेमाल कर जान सकते है जो सिम कार्ड कार्ड हमारे पास है वो हमारे नाम पर है या नहीं, इसके अलावा आप इस ट्रिक का इस्तेमाल आप नया सिम कार्ड खरीदते समय भी कर सकते है आप पता कर सकते है आप जो सिम कार्ड कार्ड खरीद रहे है वह पहले से ही किसी के नाम पर रजिस्टर तो नहीं है.

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

आपको जिस कंपनी का सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम का पता करना है उस सिम कार्ड की कंपनी का मोबाइल एप डाउनलोड करना है. इसी तरह से आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन, डोकोमो सभी कंपनियों की ऐप से सिम कार्ड पर रजिस्टर्ड नाम का पता कर सकते हैं. ये सभी एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. प्लेस्टोर से इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं हालाकि ये सुविधा आपको दो टेलिकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एयरसेल में नहीं मिलेगी.

सभी कंपनियों के एप में प्रोसेस सामान है जिनमे से हम आईडिया कंपनी की प्रोसेस बताने जा रहे है.सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

  • Playstore में जाकर my idea app डाउनलोड करना है एप डाउनलोड करते ही कुछ परमीशन मांगी जाएँगी सभी को Allow कर देना है.
  • अब आपको इस एप में अपना मोबाइल मोबाइल नंबर लिखना है जिसके बाद आपको मोबाइल में OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर देना है.
  • अब आपको ऊपर की तरफ सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम दिखेगा मतलब जिसके नाम पर सिम रजिस्टर है उसका नाम दिखेगा.

इस तरह से आप सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है पता कर सकते है.

Previous articleसांप के काटने का ये अचूक उपाय कभी भी आपके काम आ सकता है
Next articleहार्दिक पांड्या के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

65 COMMENTS

    • जैसा पोस्ट में बताया गया है वैसा करिए आपको अपने सिम कार्ड में रजिस्टर नाम का पता चल जायेगा

      • Sir mere Aadhar pr 1 sim purchase kr ke kisi ne us sim se kisi aur ke saath frod Krdiya hai..sim Airtel ki hai. Delhi side ki aur ,
        Mai panipat me Retha hu. Iska solution bta dijiye kya karu ab…

  1. Sir muje mere Frnd ke no.ki details janni h. Qki sir uska no.achank se glt btane LGA h. So plz tell me uska address or bki details kaise janu

  2. Sir kisi ne meri wait ki whatsapp par dp rkhi hai or sim card band aarha hai to mujhe janna hai vo sim kiske name se hai to kya karu plz halp me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here