आप बेरोजगार है तो Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें इसके बारे में जरुर जानना चाहते होंगे। क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय आपको हर शहर में Zomato Delivery Boy देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी जानना चाहते है कि Swiggy और Zomato में Delivery Boy कैसे बने और इसमें जॉब कैसे पाये तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इसमें हम आपको वह सारी जानकारी बताएँगे जो Food Delivery Boy बनने के लिए जानना चाहिए। वैसे आज के समय सभी चीज ऑनलाइन होती जा रही है इसी क्रम में बीते कुछ सालों में कुछ कंपनियां सामने आयी है जो ऑनलाइन फूड डिलीवर करने की सर्विस प्रदान कर रही है।
बहुत से लोग किसी कारण से घर में खाना बनाना पसंद नहीं करते है ऐसे में वह रेस्टोरेंट या फिर होटल में जाकर फूड ऑर्डर करते हैं। ऐसे लोगो के लिए Swiggy और Zomato जैसी कंपनियां वरदान बनकर सामने आयी है क्योंकि इनसे घर बैठे Food Order किया जाता है। अब लोगो को किसी होटल या रेस्टोरेंट जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि उनका मनपसंद खाना उनके घर पर ही पहुँचाया जा रहा है।
Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें
यदि आपके पास हाई क्वालिफिकेशन नहीं है तो Swiggy और Zomato जैसी कंपनियों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। अगर आपके पास खाली समय बचता है तो आपको इनमे जॉब जरुर करना चाहिए क्योंकि इसमें आप पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम जॉब कर सकते हैं। फूड डिलीवर कंपनियों को Delivery Boy की जरुरत है जो उनके ऑर्डर को कस्टमर तक समय से पहुंचा सके। इसलिए अगर आप Swiggy और Zomato Delivery Boy Job करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े।
भारत में Swiggy और Zomato के द्वारा फूड डिलीवर करने का नया कांसेप्ट है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। चूँकि यह एक नया मॉडल है ऐसे में फूड डिलीवरी करने के लिए हर शहर में Delivery Boy की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। फिलहाल की बात करे तो इन कंपनी में नौकरी करना ज्यादा मुस्किल काम नहीं है। आप बहुत आसानी से इन कंपनी में जॉब प्राप्त करके Delivery Boy बन सकते हैं। हालाकि इसमें आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है।
अगर आप Swiggy और Zomato में किसी अन्य जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अनुभव और अच्छी शैक्षिण योग्यता होना चाहिए इन कंपनियों में आप नीचे दी गयी जॉब भी कर सकते हैं।
- Content and Editorials
- Legal and Finance
- Strategy and Consulting
- Sales
- Tech and Engineering
- Product
- Design
- Brand and Marketing
हर शहर में इन पदों पर आवश्यकता हो सकती है ऐसे में अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे है और आपके पास एक्सपीरियंस तो एक बार इन फील्ड में भी ट्राय करके देख सकते हैं। इन पदों में Join होने पर आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।
डिलीवरी बॉय जॉब के लिए क्वालिफिकेशन
1. चूँकि यह फूड डिलीवर करने की नौकरी है ऐसे में आपके पास फूड डिलीवर करने के लिए मोटरसाइकिल, स्कूटर जैसे दोपहिया वाहन होना चाहिए।
2. आपके पास बाइक के सारे जरुरी कागजात जैसे रजिस्ट्रेशन कार्ड, Insurance, Driving, License आदि होना चाहिए। ताकि ट्रैफिक पुलिस आपको परेशान न कर सके इसके अलावा कंपनी भी आपके वाहन के डॉक्यूमेंट चेक करती है।
3. तीसरी जरुरी चीज एक स्मार्टफोन है जिसे आपको अच्छे से चलाना आना चाहिए क्योंकि ऑर्डर की सुचना आपको Swiggy और Zomato के मोबाइल ऐप में ही मिलती है। अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो उसका एंड्राइड वर्शन 4.2.2 या इसे अधिक होना चाहिए कंपनी के ऐप लेटेस्ट वर्शन पर ही काम करते है।
4. पहचान के लिए आपके पास आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। जिससे आप साबित कर सकते है कि आप भारतीय नागरिक है।
5. आपके पास पैन कार्ड के साथ किसी भी बड़ी बैंक में अकाउंट होना चाहिए। कंपनी आपकी सैलरी सीधे आपके बैंक खाते में जमा करती है इसलिए बैंक खाते का होना भी जरुरी है।
6. वहीं शैक्षिण योग्यता की बात करे तो आपको कम से कम 10वी पास होना चाहिए।
Swiggy और Zomato में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें
अगर आपके पास ऊपर दिए गए सभी चीजे हैं तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर Join हो सकते हैं। वैसे तो Swiggy और Zomato में आवेदन करने के कई तरीके है लेकिन यहाँ हम आपको मुख्य दो तरीके बता रहे हैं। पहला ऑफलाइन होगा जबकि दूसरा ऑनलाइन हालाकि ऑनलाइन भी एक तरह से ऑफलाइन ही है क्योंकि इसमें आपको आवेदन करने के बाद कंपनी के नजदीकी ऑफिस जाना होता है।
भारत के हर शहर में Swiggy और Zomato के ऑफिस है। ऐसे में अपने शहर कंपनी का नजदीकी ऑफिस पता करने के लिए गूगल की सहायता ले सकते हैं। ऑफिस में जाने के बाद आपको वहां के कर्मचारी से मिलना होगा और उन्हें बताना होगा कि आप उनकी कंपनी के लिए काम करना चाहते है और Delivery Boy बनना चाहते है। इसके बाद कर्मचारी आपको एक आवेदन फॉर्म देगा जिसे भरकर आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर देना है।
कुछ समय बाद आपका इंटरव्यू लिया जायेगा साथ कुछ बेसिक बाते बताई जाएगी। जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपको किस तरह काम करना है। एक बार यह पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको Delivery Boy बना दिया जायेगा। बता दे कि इसमें आपको 1000 से 1500 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जिसके बदले आपको बैग और एक टी शर्ट दी जाएगी इसके साथ आपको कुछ नियम भी बताएँगे जायेंगे जिन्हें फॉलो करके आप काम शुरू कर सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप इनकी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन में आपको इनसे कांटेक्ट करना होगा जिनके रिप्लाई के लिए आपको इंतजार करना होगा। ऐसे में आवेदन करने का ऑफलाइन तरीका सबसे अच्छा है अगर आप फिर भी ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है। तो ऊपर Swiggy और Zomato की ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी है आप इन पर भी विजित करके देख सकते हैं।
Swiggy और Zomato में जॉब करने की सैलरी
बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा कि Swiggy और Zomato में जॉब करने की कितनी सैलरी मिलती है। या फिर मिलेगी तो यह आपके ऑर्डर पर निर्भर करता है कि आप एक दिन में कितने ऑर्डर पूरे करते हैं। एक अनुमान है कि फुल टाइम जॉब करने वाले लोग 20 हजार से 30,000 कमा रहे हैं। वहीं जो लोग इसमें पार्ट टाइम कर रहे हैं उन्हें 12 से 20,000 मिल रहे हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि Delivery Boy की सैलरी ऑर्डर पर निर्भर करती है आप जितने ज्यादा ऑर्डर पूरे करेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। एक Delivery Boy को एक ऑर्डर के 15 से 30 रूपये तक मिलते है ऐसे में आप अनुमान लगा सकते है कि अगर वह व्यक्ति दिन में 25 से 30 ऑर्डर पूरा कर देता है तो उसको कितने पैसे मिलेंगे।
तो अब आप Swiggy और Zomato में जॉब कैसे करें इसके बारे में जान गए होंगे अगर आप बेरोजगार है तो एक बार इस नौकरी को भी ट्राई करके देखना चाहिए हो सकता है। यह नौकरी आपकी सारी मनी प्रॉब्लम को दूर कर दे। आज के समय लाखों लोग इस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं क्योंकि इसमें आप फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Delivery Boy बनना चाहते है तो एक बार Swiggy और Zomato के किसी दूसरे Delivery Boy से जरुर मिले क्योंकि उसका अनुभव आपके बहुत काम आ सकता है। तो उम्मीद करते है कि Swiggy और Zomato में जॉब करने की यह जानकारी आपके काम आएगी।
ये भी पढ़े –
- भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी
- गैस एजेंसी कैसे खोले और लाखों कमाए
- मुकेश अंबानी के नौकर की सैलरी कितनी है यहाँ जानिए
Hy sar I’m mangilal bishnoi
Sir mujhe job chahiye
Sar mujhe job chahie
good post
I need job
Part time job
I need a job only office work
Job Kar na hai sir please
jop karna hai
सर जी मैं जॉब करना चाहता हूं
Kya Zomato me girls bhi job kr Sakti h kya