T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

इस पोस्ट में जानेंगे T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट के बारे में यदि आप क्रिकेट के प्रशंसक है तो आप T20 के इस दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में जरुर जानना चाहते होंगे। किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सेंचुरी लगाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। क्योंकि इससे बल्लेबाज का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम को भी मदद मिलती है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किसके है जब से क्रिकेट में T20 फॉर्मेट जोड़ा गया था तब से ही लोग इसे बेहद पसंद करते हैं। यह फॉर्मेट इतना लोकप्रिय हुआ कि इसकी तर्ज पर कई देशों में प्रीमियर लीग होने लगी हैं।

T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

भारत में T20 फॉर्मेट की तर्ज पर हर साल आईपीएल होता है जो दुनियाभर के क्रिकेट प्रशसंक के बीच काफी लोकप्रिय है। वैसे किसी मैच में शतक लगाना बल्लेबाज के लिए थोड़ा मुस्किल काम होता है वहीं जब बात टी20 की होती है यह मुस्किल और भी बढ़ जाती है क्योंकि T20 में सीमित 20 ओवर होते हैं। जिसकी वजह से शतक लगाने के लिए खिलाड़ी को समय और ओवर कम मिलते हैं लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने इन मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी आतिशी बल्लेबाजी से शतक लगाये हैं जिनकी लिस्ट हम आपको बताने वाले हैं।

T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

पहले स्थान पर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा है। जो इस समय अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर की शुरुआत 2007 में की थी। तब से लेकर रोहित अब तक कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। जहां तक बात करे सेंचुरी की तो T20 इंटरनेशनल में रोहित अब तक 23 अर्द्धशतक और 4 शतक लगा चुके हैं। जिसमे इनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन रहा है रोहित अब तक 104 मैच खेल चुके हैं। जिसकी 96 पारियों में 2633 रन बना चुके हैं मोस्ट सिक्स की लिस्ट में भी रोहित 120 सिक्स के साथ पहले स्थान पर है।

T20 Most Centuries / Hundreds
Player Span 100 Mat Runs HS
RG Sharma (Ind) 2007-19 4 104 2633 118
C Munro (NZ) 2012-19 3 60 1546 109*
GJ Maxwell (Aus) 2012-19 3 61 1576 145*
MJ Guptill (NZ) 2009-19 2 83 2436 105
CH Gayle (WI) 2006-19 2 58 1627 117
BB McCullum (NZ) 2005-15 2 71 2140 123
E Lewis (WI) 2016-19 2 29 833 125*
AJ Finch (Aus) 2011-19 2 58 1878 172
KL Rahul (Ind) 2016-19 2 34 1138 110*

मोस्ट सेंचुरी की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी कोलिन मुनरो हैं। जिन्होंने साल 2012 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेला था कोलिन मुनरो अब तक 12 अर्द्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं। टी20 में इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा है। वहीं इनके करियर की बात करे तो अब तक मुनरो 60 मैच खेल चुके हैं। जिसमे इन्होने 1546 रन बनाये हैं। मोस्ट सिक्स की सूची में मुनरो 100 सिक्स के साथ टॉप 5 में मौजूद हैं।

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं इन्होने भी साल 2012 में अपना पहला इंटरनेशनल T20 मैच खेला था। ग्लेन मैक्सवेल भी रोहित और मुनरो की तरह तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते है और इन्ही की तरह ग्लेन मैक्सवेल भी शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं। मैक्सवेल अबतक 10 अर्द्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं जिसमे इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 145 रन है। वहीं इनके पूरे करियर पर नजर डाले तो मैक्सवेल ने 61 मैच में 1576 रन बनाये हैं। मोस्ट सिक्स के मामले में 81 छक्कों के साथ टॉप 10 में मौजूद हैं।

तो अब आप T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट के बारे में जान गए होंगे। बता दे कि बीते कुछ सालों से रोहित मोस्ट रन की लिस्ट में भी टॉप पर मौजूद है। हालाकि पिछले कुछ मैचों में अच्छे प्रदर्शन से विराट कोहली भी टॉप स्थान पर आ गए हैं ऐसे में टॉप 3 में दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। विराट का T20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है भले ही विराट एक भी शतक न लगा पाए हों लेकिन अर्द्धशतक के मामले में विराट पहले स्थान पर काबिज हैं। तो उम्मीद है आपको T20 में सबसे ज्यादा शतक की यह जानकारी पसंद आयी होगी।

ये भी पढ़े –

Previous articleकिसी भी App पर पासवर्ड कैसे लगाएं नया तरीका 2022
Next articleअपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये Jio Phone में भी
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

1 COMMENT

  1. mujhe bhi cricket khaelana hai mai kya karu mera age 17 shall ho gaya hai kya mai cricket akedmy me shelekashan ho jayeja mera watshap no 969604181 mujhe bataye mai kya karu khelu ya nahi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here