क्या आप जानना चाहते हैं Tik Tok से Video कैसे डाउनलोड करे मोबाइल फोन में बिना Watermark के तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. Tik Tok जिसे पहले Musically के नाम से जाना जाता था. शॉर्ट वीडियो एप की केटेगरी में काफी लोकप्रिय App है. या यूँ कहे कि टिक तोक शॉर्ट वीडियो ऐप्स में लीड कर रहा है. इस एप से न केवल फेमस हो सकते हैं बल्कि इससे अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं. आज के समय बहुत से लोग इस एप का यूज़ करके अपनी फेन फॉलोविंग बढ़ा रहे हैं साथ ही अपने फेंस के जरिये पैसे भी कमा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Tik Tok हमारे पड़ोसी देश चाइना का एप है जिसे साल 2016 में लांच किया गया था.
जब से Musically एप Tiktok में चेंज हुई है तब से बहुत मुस्किल हो गया है Tik Tok से Video Download करना. बहुत से पुराने मेथड अब काम नहीं कर रहे हैं. तो अब आप सोच रहे होंगे आखिर Musically से Video Download कैसे करे. कई बार हमें कुछ वीडियो पसंद आ जाते है जिन्हें हम अपने मोबाइल की गैलरी में सेव करने की कोशिश करते हैं लेकिन अब इस एप में ऐसा कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है जिससे आप वीडियो को डाउनलोड कर सके. अगर ऐसा ऑप्शन है तो उससे वॉटरमार्क आता है. ऐसे में अगर आप ऐसा करते है तो इसके लिए आपको किसी दूसरे एप की सहायता लेनी होगी. तो इसका क्या तरीका है चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं.
Tik Tok से Video कैसे डाउनलोड करे
जैसा कि हमने आपको बताया कि Tiktok में वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑफिसियल ऑप्शन नहीं है जिससे बिना Watermark के वीडियो डाउनलोड हो सके. यदि आप वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप की सहायता लेनी होगी. इस एप का नाम Video downloader for tik tok है. जो आपको बहुत आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा. इस App में आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. यहां आपको Tiktok Video का लिंक पेस्ट करना है तो वीडियो का लिंक आपको कहां मिलेगा वह आप नीचे जान सकते हैं.
सबसे पहले Tik Tok में उस वीडियो को ओपन करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद राईट साइड में सबसे नीचे आपको शेयर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे. यहाँ आपको शेयर करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे Copy Link पर क्लिक करना है. इससे वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा.
अब आपको Video downloader for tik tok एप ओपन करना है. इसे आप यहाँ क्लिक करके इंस्टाल कर सकते हैं. पहली बार ओपन करने पर यह कुछ परमीशन मांगेगा आपको Allow कर देना है. इसके होमपेज में आपको एक Paste Link का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टिक तोक से कॉपी किये वीडियो के लिंक को पेस्ट कर देना है.
इसके बाद आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. अब यह कुछ सेकेंड का समय लेगा इससे आपके मोबाइल की गैलरी में वीडियो बिना Watermark के सक्सेसफुली डाउनलोड हो जायेगा.
Tik Tok से Video डाउनलोड करने का तरीका
अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल फोन एप्प की सहायता नहीं लेना चाहते तो इसके लिए आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इंटरनेट में कई सारी वेबसाइट हैं जो Tik Tok Video बिना वॉटरमार्क के डाउनलोड करते हैं. इनमे भी आपको वीडियो के कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट करने की आवश्यकता होती है तो चलिए आपको एक ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताते हैं.
1. सबसे पहले आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उसे प्ले करे इसके बाद शेयर के ऑप्शन में जाए.
2. अब यहाँ कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Copy Link पर क्लिक करके वीडियो की लिंक कॉपी कर लेनी है.
3. अब अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाए और वहां istaunch.com/tiktok-video-downloader/ लिखकर इस वेबसाइट को ओपन करे.
4. इसके होमपेज में आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसपर आपको वीडियो के कॉपी किये लिंक को पेस्ट कर देना है और अब download पर क्लिक करे.
5. अब आपके सामने With Watermark और Without Watermark के दो ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Without Watermark पर क्लिक करना है.
6. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका वीडियो आ जायेगा इसे डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए थ्री डॉट के आइकॉन पर क्लिक करना है.
7. इससे Download का बटन आ जायेगा जिसपर क्लिक करते ही आपका वीडियो गैलरी में सेव हो जायेगा बिना वॉटरमार्क के.
इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी टिक टोक वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस तरह की कई सारी वेबसाइट है अगर एक काम न करे तो आप दूसरी ट्राय करके देख सकते हैं ऐसी ही कुछ वेबसाइट के नाम नीचे दिए गए हैं इनमे भी आपको लिंक कॉपी पेस्ट का तरीका इस्तेमाल करना है
- https://musicallydown.com/
- https://snaptik.app/
- https://ssstiktok.io
तो अब आप जान गए होंगे कि Tik Tok से Video कैसे डाउनलोड करे फोन में यहां आपको स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिश की गयी है जिससे आपको जल्दी समझ में आ जाए. वीडियो डाउनलोड होने के बाद वह आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा. जिसके बाद आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप उस वीडियो को बार बार बिना इंटरनेट कनेक्शन के देख सकते हैं.
ये भी पढ़े –
- CNG गैस पंप कैसे खोले नियम से खर्च तक जानिये
- विश्व में सबसे पहले सूरज कहा निकलता है यहां जानिए
- गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है 2 कारण
Nice Article Sirji
Guys, I Have Also Started A Blog About Tech, You May Like.
Click Here
Gud information
play store me mil nhi ra h sir ji
Video downloader for tiktok apk google par search kariye yaha aap kisi bhi site se is app ko download kar sakte hain
Tiktok par follower kaise bhadaye pls uske bare me bhi kuch jankari didijea
Sir Kya me snaptube se TikTok video Download Kar sakta hu..
very good information sir really your blog is nice dosto maine ek aisi website banayi hai jha par ap facebook ki video aur stories download kr skte hai bus apko us video ki link copy kr ke hamare website pr paste krna hai ‘ye service bilkul free hai
Helpful article sir. Kya hum kohi site se tiktok video download kar sakte hai?
achchhi jankari hai sir
Aap na bahut accha sa samjhaya ha.
Nice
Tik tok video download
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है यूं ही हमेशा आर्टिकल लिखा करें बड़ा अच्छा लगता है 😀