ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है जानिए कारण भारत में हर दिन करोड़ो लोग ट्रेन से सफ़र करते है कई बार आपने भी ट्रेन से सफर किया होगा. आज हम आपको ट्रेन से सम्बंधित एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जिसे शायद आप पहले नहीं जानते होंगे जी हां क्या आप जानते हैं ट्रेन के लास्ट बोगी या डिब्बे में X का निशान क्यों बना रहता है. सभी लोग ट्रेन में तो सफर करते है लेकिन हर कोई ट्रेन में लिखे X का मतलब नहीं जानता है. आप में से कुछ लोगों ने ट्रेन की आखिरी बोगी में इस निशान के बारे में कभी भी नहीं सोचा होगा और कई ऐसे भी लोग होते हैं जिन्होंने यह निशान कभी देखा भी न हो या इस पर ध्यान नहीं दिया होगा.
आज हम आपको ट्रेन के लास्ट डिब्बे में लिखे इस X का मतलब बताने जा रहे हैं हम सभी जानते है कि ट्रेन में सभी डिब्बे एक दूसरे से कनेक्ट रहते है ऐसे में अगर इनके जुड़ाव में कोई खामी निकल गयी तो ट्रेन के कई डिब्बे ट्रेन से निकल के पीछे छूट सकते हैं. ट्रेन का सफर काफी लम्बा होता है अगर ट्रेन के कई डिब्बे पीछे छूट गए तो भी ट्रेन ड्राईवर को पता नहीं चल पायेगा. ऐसी स्थिति में दूसरी गाड़ी को उस लाइन पर जाने की परमीशन नहीं दी जाती है.
इस वजह से ट्रेन के लास्ट डिब्बे में X का निशान बनाया जाता है ताकि ट्रेन के कर्मयारियों को यह पता चल सके की पूरी तरह से ट्रेन जा चुकी है या फिर आ चुकी है. सभी ट्रेन में X का निशान अवश्य होता है क्योंकि इसी से पता चलता है कि ट्रेन किसी भी हादसे का शिकार नहीं हुई है और पूरी ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर सही सलामत पहुँच चुकी है. आपको बता दे कि हर स्टेशन पर ट्रेन कर्मचारी ट्रेन की चैकिंग करते हैं.
ट्रेन के लास्ट डिब्बे में आपको सफेद या पीले रंग का X का निशान मिल जायेगा. ट्रेन पूरी आ चुकी है और अब पूरी ट्रेन इस स्टेशन से अगले स्टेशन जाएगी इसकी पहचान के लिए ट्रेन के लास्ट डिब्बे में X निशान के अलावा और भी सांकेतिक चीजे होती है जैसे ट्रेन के आखिर डिब्बे पर बिजली का एक लैंप भी जरूर होता है. यह लैंप हर थोड़ी देर बाद चमकता है. पहले के समय में यह लैंप तेल से चलाया जाता था लेकिन आजकल यह लैंप बिजली से चलता है. रात के समय X का निशान तो दिखेगा नहीं इसलिए आखिरी डिब्बे पर बिजली से जलने वाला टेल लैम्प लगाया जाता है.
अब आप जान गए होंगे कि ट्रेन के डिब्बे के पीछे X का निशान क्यों होता है. इन सबके अलावा ट्रेन के लास्ट डिब्बे में LV भी लिखा होता है जिसकी फुल फॉर्म Last Vehicle होती है इसका मतलब यह हुआ कि ये ट्रेन का अंतिम डिब्बा या बोगी है. अगर स्टेशन पर आने वाली ट्रेन में X निशान वाला डिब्बा या LV लिखा हुआ वाला डिब्बा नहीं दिखाई देता है तो इसका मतलब यह हुआ कि ट्रेन पिछले स्टेशन से पूरी नहीं आयी है ट्रेन के कुछ डिब्बे ट्रेन से अलग होकर पीछे रह गए हैं. ऐसी स्थिति में ट्रेन कर्मचारी आपातकालीन कार्यवाही शुरू कर देते हैं. आपको बता दे कि हर ट्रेन में X निशान वाला डिब्बा होना अनिवार्य होता है.
ये भी पढ़े –
- किसी भी फोन की छिपी हुई डिटेल्स कैसे निकाले
- Whatsapp पर दोस्त ने ब्लॉक कर दिया है तो खुद को अनब्लॉक कैसे करे
- AM और PM का क्या मतलब होता है जानिए पूरी जानकारी
Thank u very much
Thankx
Yahi baat mera v manna hai . Bilkul sahi jawab hai.
जानकारी अच्छी लगी
धन्यवाद