TRP क्या है ? अगर आप टीवी देखते है तो आपने कई बार TRP के बारे में सुना होगा इस समय सलमान खान होस्टेड टीवी शो बिग बॉस काफी सुर्खियां बटोर रहा है अगर आप भी बिग बॉस देखते है तो आपने सलमान खान से भी सुना होगा कि बिग बॉस को काफी अच्छी TRP मिल रही है. सलमान खान बिग बॉस के वीकेंड पर नजर आते है जहाँ वो शो के प्रदर्शन और बिग बॉस के घरवालों से बात करते हैं. वैसे बहुत कम लोग टीआरपी के बारे में जानते है अगर आपको भी नहीं पता तो आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर TRP क्या होता है.
TRP क्या है
आपको बता दे कि TRP की फुलफॉर्म Television Rating Point होती है जिससे यह पता चलता है कि किस शो को कितना ज्यादा देखा जा रहा है. लगभग सभी चैनल की रेटिंग जानने के लिए बड़े शहरों में एक खास तरह का डिवाइस कुछ चुनिन्दा जगहों पर लगा दिया जाता है इस डिवाइस को People Meter कहते हैं ये मीटर हर किसी के घर में नहीं लगता है इसके लिए कोई विशेष जगह ही सेलेक्ट की जाती है और ये डिवाइस खासकर शहरों में ही लगाया जाता है.
TRP का कैसे पता लगाया जाता है
TRP क्या है ये तो आपको पता चल गया होगा इसके साथ आप ये भी जानना चाहते होंगे कि TRP का कैसे पता लगाया जाता है. तो जब किसी विशेष जगह पर People Meter लगा दिया जाता है तो यह डिवाइस अपने एरिया के सभी सेटटॉप बॉक्स से कनेक्ट हो जाती है आपको बता दे कि सही TRP जानने के लिए केवल टीवी कि जगह सेटटॉप बॉक्स लगाने पर जोर दिया जाता है इससे टीआरपी का सही अनुमान लगाया जा सकता है. किसी विशेष जगह पर लगाये गए people meter अपने आस पास के सेटटॉप बॉक्स की जानकारी ऊपर मोनिटर कर रही Monitoring Team तक भेजती है.
इस जानकारी में यह होता है कि कौन से चैनल को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और चैनल में कौन से शो को ज्यादा देखा जा रहा है ये सब रेटिंग के हिसाब से पता लगाया जाता है और इसे ही Television Rating Point कहते हैं. people meter द्वारा भेजी गयी जानकारी को एनालिसिस करने के बाद मोनिटरिंग टीम तय करती है की कौनसे चैनल और शो की TRP सबसे ज्यादा है.
TRP से टीवी चैनल की इनकम कैसे होती है
आपको बता दे की किसी भी चैनल की 80% इनकम विज्ञापन से होती है और ये विज्ञापन हर शो के एक दो मिनिट के ब्रेक में आते हैं. ये विज्ञापन वाले किसी चैनल पर अपना विज्ञापन दिखाने के लिए काफी ज्यादा रूपये चैनल वालों को देते हैं इस तरह इन चैनल की ज्यादातर इनकम आपको दिखाए जा रहे विज्ञापन से ही होती है. अब आप जानना चाहते होंगे की टीआरपी से विज्ञापन का क्या सम्बन्ध होता है तो आपको बता दे कि जिस चैनल कि TRP जितनी ज्यादा होती है वह चैनल अपने शो के बीच में यानी ब्रेक में विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापन वालों से उतने ही ज्यादा रूपये लेते हैं.
उदाहरण के तौर पर इस समय बिग बॉस कि TRP काफी ज्यादा है आपने ध्यान दिया होगा तो आपको पता चलेगा की जब भी बिग बॉस शो में ब्रेक आता है तो उसमें दिखाए जाने वाले विज्ञापन काफी बड़ी कंपनियों के होते हैं. ये बड़ी कंपनिया खुद बिग बॉस में अपने विज्ञापन दिखाने के लिए काफी ज्यादा रूपये चैनल वालों को देती हैं. इन कंपनीयों की कोशिश यहीं रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके विज्ञापन को देखें और ज्यादा टीआरपी वाले शो में विज्ञापन दिखाने से उनका ये काम भी पूरा हो जाता है. इस तरह टीवी चैनल की भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है.
TRP का टीवी चैनल से काफी गहरा सम्बन्ध है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी जान गए होंगे कि TRP क्या है Television Rating Point के लिए आपसे सेट टॉप बॉक्स लगाने के लिए कहा जाता है जिससे टीआरपी को एनालिसिस करने में काफी मदद मिलती है हालाकि अब ज्यादातर घरों में सेट टॉप बॉक्स लग चुके है और अब चैनल कि TRP भी जानकारी भी सटीक मिलती है.
ये भी पढ़े –
- बल्ला स्टंप पर गिर गया लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं हुआ जानिए क्या है नियम
- किसी भी वेबसाइट की Income Traffic और Alexa Rank कैसे पता करे
- VIP Number कैसे बनाये जानिए फ्री और पैसे वाले दोनों तरीके
बहुत अच्छी जानकारी है सर
VERY GOOD POST SIR.MANY MANY THANKS TO– MAKE HINDI.CONTINUE POUR TRY PLEASE.
अच्छी इनफार्मेशन देने के लिए धन्यवाद
Thanks itni achchi information share karne ke liye.
abhi ke samay me durdarshan ka trp sabse jya hai ramayan ki vajah se.
आप सही कह रहे हैं
धन्यवाद सर आपने बहुत अच्छा से समझाया है
इस ज्ञानवर्धक जानकारी सांझा करने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।
Sir aapka article padhne ke baad pata chala ki ye tv wale set top box lagane par itna jyada jor kyo de rahe thanks sir itna achha aritcle likhne ke liye.
Katai Zeher Article hai bhai
Knowledgeable information about TRP
भाई मैंने आपका पूरा आर्टिकल पड़ा एकदम मस्त आर्टिकल लिखा है आपसे । उम्मीद करते हैं आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे।
Nice Article.
hi sir, thank you for the helpful information and knowledge
bahut achi jankari di bhai apne ese knowledge share karte rhe bhai
nice information bro
Very nice and thanks for sharing with us
Very good information sir And visit on this my site
आपका ये लेख काफी अच्छा और हास्यभरा है।
इस लेख की मदद से मे TRP के बारे मे अच्छे से जान पाया हु धन्यवाद।
इस लेख मे आपने जो Tv सीरियल के विषय पर समजाया हे वो जानकारी मुजे बहोत अच्छी लगी है।
Thanks for your helpful information 😊