Television Ka Avishkar Kisne Kiya Tha in Hindi टीवी से पहले ज्यादातर लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए या तो अपने दोस्तों के साथ या फिर किसी नुक्कड़ पर जाकर नृत्य देख कर अपना समय व्यतीत करते थे। वही बात करें बच्चों की तो बच्चे अपना ज्यादातर समय खेलने में और अपने दोस्तों के संग मस्ती करने में बिताते थे।
जब से टेलीविजन का आविष्कार हुआ है तब से मानो बच्चे खेलना तो भूल ही गए हैं क्योंकि आजकल ज्यादातर बच्चे पूरा दिन अपना समय टेलीविजन के सामने ही व्यतीत करते हैं। बच्चों के साथ साथ बड़े और बूढ़े भी पूरा दिन टीवी देखते हैं और ज्यादातर समय अपना टीवी देखने में बिता देते हैं।
इन सभी बातों में क्या आपके दिमाग में कभी यह बात आई है कि सबसे पहले टीवी का आविष्कार किसने किया था और रंगीन टीवी का आविष्कार कब हुआ अगर आपके दिमाग में यह बात है नहीं आई या आपको इसके बारे में नहीं पता तो आपको इस आर्टिकल के अंदर है इन सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
तो चलिए बढ़ते हैं हमारे आज के इस आर्टिकल की तरफ और जान लेते हैं टीवी का आविष्कार किसने और कब किया था उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।
टीवी क्या है
टीवी के बारे में बात करें तो आज के टाइम में सबसे पहले तो टेलीविजन एक मनोरंजन का साधन है और मनोरंजन का साधन होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि टीवी के ऊपर हम लोग सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं।
सबसे ज्यादा समय व्यतीत करने का कारण है कि सभी लोगों को टीवी के अंदर मनोरंजन की चीजें देखने को मिल जाती है जिस कारण से हम टीवी को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं।
टेलीविजन के जरिए हम घर बैठे ही सिनेमाघर जैसी फिल्मों का मजा ले सकते हैं क्योंकि पहले के टाइम में सिनेमाघर में भी ब्लैक एंड वाइट फिल्में देखने को मिलती थी और उस टाइम पर ब्लैक एंड व्हाइट टीवी ही चलते थे।
जब सिनेमा घर में कलरफुल फिल्में आने लगी तो अब हमारे गमों में भी कलरफुल टेलीविजन आने लगे हैं आजकल टीवी के भी बहुत सारे प्रकार होते हैं और सभी प्रकार एक से बढ़कर एक हैं।
टीवी का आविष्कार किसने किया था
टीवी का आविष्कार करने वाले महान वैज्ञानिक का नाम है John Logie Baird इन्होंने सबसे पहले मैकेनिकल सिस्टम आधारित टेलीविजन का आविष्कार साल 1925 में किया था और इन्होंने टेलीविजन को सर्वप्रथम The Televisor के नाम से संबोधित किया था।
जब टीवी का आविष्कार हुआ तो सबसे पहले इस पर कठपुतली को प्रसारित किया गया था। जब जॉन लॉगी बेयर्ड ने टेलीविजन का आविष्कार किया तो उन्होंने सोचा कि इस आविष्कार को दुनिया तक पहुंचाया जाए तो उसके लिए उन्होंने टीवी को प्रमोट करने के लिए अखबार में जाकर इसकी एडवरटाइजमेंट भी की।
John Logie Baird द्वारा जो टीवी बनाया गया था वह एक मैकेनिकल टेलीविजन था लेकिन उसके बाद एक और टीवी का आविष्कार हुआ जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन था और सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक टीवी का आविष्कार महान वैज्ञानिक Philo Farnsworth ने साल 1927 में किया था।
कलर टेलीविजन को सर्वप्रथम न्यूयॉर्क में लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया उसके बाद लोगों में कलर टेलीविजन की मांगे बढ़ गई लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों ने Peter Goldmark के निर्देश पर जॉन लॉगी बेयर्ड के सिद्धांत को अपनाते हुए मैकेनिकल कलर टीवी को बनाया।
सन 1946 में गोल्डमार्क ने कलर टीवी को संघीय संचार आयोग को दिखाया और यह टीवी संघीय समाचार आयोग द्वारा पसंद करने के बाद इसे अमेरिका में 1 मिलियन लोगों को बेचा गया।
रंगीन टीवी का आविष्कार किसने किया था
जब टीवी का आविष्कार किया गया था तो इसे लोगो तक पहुँचाने के लिए इसका विज्ञापन दिया गया था इसके बाद टीवी को और भी बेहतर बनाने के लिए इस पर काम करना शुरू कर दिया गया पहला टेलीविजन मैकेनिकल सिस्टम पर बनाया गया था जिसके कुछ साल बाद इलेक्ट्रॉनिक्स टीवी का आविष्कार किया गया।
रंगीन टीवी का आविष्कार साल 1940 में John Logie Baird और उनकी कंपनी ने किया था इसके बाद दुनिया में पहली बार साल 1946 में सार्वजनिक तौर पर रंगीन टीवी को पेश किया गया था एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1948 में अमेरिका में लाखों रंगीन टीवी बेंचे गए थे।
भारत में टीवी की शुरुआत कब हुई
भारत में टीवी की शरुआत 15 सितंबर 1959 को हुई थी हालाकि इससे काफी पहले भारत में टीवी आ चुका था भारत में सबसे पहले टीवी का उपयोग कोलकाता के नेओगी परिवार द्वारा किया गया था।
साल 1959 में दूरदर्शन की स्थापना की गयी और शुरुआत में इसकी मदद से टीवी में कार्यक्रम को सप्ताह में 2 दिन 1-1 घंटे प्रसारित किया जाता था। शुरुआत में दूरदर्शन के माध्यम से टीवी में कृषि और शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम प्रसारित किये जाते थे।
इसके बाद इसमें न्यूज़ और धारावाहिक जैसे कार्यक्रम जोड़े गए साल 1995 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद देश में कई निजी चैनलों का विकास हुआ।
टीवी का फुल फॉर्म क्या है
TV का फुल फॉर्म Television है जिसे हिंदी में दूरदर्शन कहते हैं टीवी एक ऐसा डिवाइस है जिसकी माध्यम से दूर किसी वस्तु या व्यक्ति की चलती हुई तस्वीर देखी जा सकती है शुरुआत में इसे मैकेनिकल सिस्टम पर बनाया गया था लेकिन अब यह इतना आधुनिक हो चुका है इससे आप इंटरनेट जैसी चीज भी कनेक्ट कर सकते हैं
टीवी कितने प्रकार के होते हैं
जब लोगों में टेलीविजन की इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ने लगी तो उसी स्पीड से वैज्ञानिकों ने भी टेलीविजन के आविष्कार करने शुरू कर दिए जैसे जैसे लोगों टीवी के अंदर इंटरेस्ट दिखाने लगे वैसे ही वैज्ञानिकों ने आए दिन नए टीवी का आविष्कार करना शुरू कर दिया उसी के बदौलत आज हमें मार्केट में बहुत सारी अच्छी क्वालिटी के टीवी देखने को मिल जाते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है।
1. CRT
दोस्तों सबसे पहले टीवी का आविष्कार हुआ था वह टीवी सीआरटी ही था जितने भी टेलीविजन हैं उन सभी का आविष्कार इसके बाद ही हुआ था और सीआरटी का मतलब कैथोड-रे ट्यूब है।
अगर आपको सीआरटी टीवी के बारे में नहीं पता तो मैं बता दूं कि आपने अगर पुराने जमाने के टीवी देखे हैं तो उनके अंदर एक बड़ी सी ट्यूब होती है उसे ही सीआरटी कहते हैं। उस ट्यूब के अंदर फोटो को वीडियो के रूप में दिखाया जाता है जिससे कि हमें सीआरडी टीवी के अंदर फिल्में दिखाई देती थी।
2. Plasma TV
प्लाजमा टीवी एक एचडी टीवी होता था यह टीवी कैथोड किरण पर काम करता है प्लाज्मा एक वैज्ञानिक नाम है क्योंकि इसके अंदर कैथोड किरणें आदि का यूज किया जाता था इस कारण से प्लाज्मा एक साइंटिफिक नाम है प्लाजमा टेलीविजन के अंदर बहुत सारे छोटे छोटे घटक होते थे जिन्हें हम आज के टाइम में पिक्सल के रूप में जानते हैं।
जब हम प्लाज्मा टीवी के अंदर विद्युत धारा का प्रवाह करते हैं तो इसके अंदर है उपस्थित प्लाज्मा हमें चमकता हुआ प्रतीत होता है जिस कारण से हमें इसके अंदर फिल्म दिखाई देती है या फिर कोई भी चल चित्र दिखाई देता है।
3. LCD TV
सीआरटी टीवी और प्लाजमा टीवी तो शायद कुछ लोगों ने देखा होगा क्योंकि आज के टाइम वाले बच्चे शायद ही सीआरटी टीवी और प्लाजमा टीवी के बारे में जानते होंगे लेकिन अगर हम आज के बच्चों से एलसीडी टेलीविजन के बारे में पूछे तो लगभग हर एक बच्चे को इसके बारे में पता होगा क्योंकि यह टीवी अभी बहुत ज्यादा प्रचलित है।
ज्यादातर घरों में हमें एलसीडी टीवी देखने को मिल जाते हैं एलसीडी का पूरा नाम लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले है, एलसीडी टेलीविजन के अंदर दृश्य बनाने के लिए इसके अंदर एक लिक्विड भरा होता है जिसके ऊपर हमें कोई भी चलचित्र या फिर हमें इसके अंदर फिल्में देखने को मिलती।
4. LED TV
आजकल मार्केट के अंदर है अनेकों प्रकार के टीवी आ चुकी हैं जिनमें से एक टेलीविजन है एलइडी टीवी यह टीवी वजन में है बहुत ही ज्यादा हल्के होते हैं और उनकी उनकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही बढ़िया होती है इनके अंदर हमें मूवी या फिर कोई भी चलचित्र देखने में बहुत ही ज्यादा आनंद आता है।
एलइडी का पूरा नाम Light Emitting Diode है जब हम इसके अंदर विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं तो इसका सर्किट पूरा हो जाता है और हमें इसके अंदर है चलचित्र देखने को मिलते हैं यह टीवी आज के जमाने की नई तकनीक पर आधारित है।
5. OLED TV
आज के टाइम में मार्केट में जितने भी टेलीविजन चल रहे हैं उनमें सबसे स्मार्ट टीवी यही है और लेटेस्ट भी यही है इसके ऊपर है अभी तक कोई भी टीवी नहीं आया है और इस टीवी की क्वालिटी आपको सबसे बेस्ट देखने को मिलेगी और इसके आपको बहुत ही ज्यादा साइज भी देखने को मिलेंगे।
OLED का पूरा नाम organic Light Emitting Diode है, इसके अंदर हम जो विद्युत द्वारा देते हैं इसे यह लाइट के अंदर परिवर्तित करके हमें स्क्रीन पर दिखाता है जिससे कि हमें इसके अंदर फिल्में और अन्य धारावाहिक चैनल देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़े
- भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है
- अमेरिका की जीडीपी कितनी है
- मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले
- Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए
टीवी से जुड़ी जानकारी
- अगर हम टीवी के बारे में अन्य जानकारी में बात करें तो भारत में सबसे पहले टेलीविजन का प्रयोग कोलकाता के Neogi परिवार ने किया था।
- सर्वप्रथम भारत में टीवी 15 September 1959 आया था जब टेलीविजन का आविष्कार हो गया था।
- टीवी के आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक ने अपने बच्चे पर टीवी को देखने के लिए रोक लगा दी थी। उनका कहना था कि इसके अंदर है बच्चों को देखने के लायक कोई भी चीज नहीं है।
- क्या आप लोग जानते हैं हम लोग हमारी जिंदगी में टीवी को देखते हुए लगभग 10 साल बिता देते हैं। क्या आपको पता है सैमसंग कंपनी ने दुनिया भर में अपने लगभग 427 मिलियन टेलीविजन बेच दिए हैं।
FAQs – Television Inventor Name in Hindi
टीवी का आविष्कार कौन किया है?
टीवी का आविष्कार John Logie Baird ने साल 1927 में किया था John Logie Baird स्कॉटलैंड के नागरिक थे जिनका जन्म स्कॉटलैंड में 13 अगस्त 1888 को हुआ था।
भारत में सबसे पहले टीवी का आविष्कार कब हुआ?
भारत में सबसे पहले टीवी की अधिकारिक शुरुआत 15 सितंबर 1959 को हुई थी इस समय देश को पहला टीवी चैनल मिला था जिसका नाम दूरदर्शन था और इसे दिल्ली से शुरू किया गया था।
टीवी को हिंदी में क्या कहते हैं?
टीवी यानी टेलीविज़न को हिंदी में दूरदर्शन कहते हैं क्योंकि यह हमारे सामने किसी दूर की वस्तु या व्यक्ति की चलती हुई तस्वीर प्रस्तुत करता है।
भारत में रंगीन टीवी की शुरुआत कब हुई?
भारत में साल 1982 को रंगीन टीवी की शुरुआत हुई थी इससे पहले भारत में ब्लैक एंड वाइट टीवी चलते थे।
टीवी का सबसे आधुनिक रूप है?
स्मार्ट टीवी सबसे आधुनिक रूप है क्योंकि इसमें आपको बेस्ट पिक्चर क्वालिटी मिलती है इसके अलावा यह इंटरनेट से भी कनेक्ट हो जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने देखा है टीवी का आविष्कारक कौन है अगर आपको आर्टिकल के अंदर दी हुई जानकारी में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपका जल्दी से जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में और अपने परिवार में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी उन लोगों तक भी पहुंच सके और ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।