UIMI कंपनी ने एक ऐसा पॉवरबैंक लांच किया है जो बिजली के साथ सूरज की धूप से भी चार्ज होता है। जिसका आपको बहुत फायदा होगा क्योंकि कई बार ऐसी जगह में पहुँच जाते है जहाँ बिजली का नामो निशान तक नहीं होता। ऐसे अगर हमारा मोबाइल डिस्चार्ज हो जाये और पॉवरबैंक में भी चार्ज न हो तो हम इस पॉवरबैंक को सूरज की धूप से चार्ज कर सकते है सूरज की धूप हमे हर जगर मिल जाती है। इसलिए हम इस पॉवरबैंक को कहीं भी कभी भी चार्ज कर सकते है।
UIMI कंपनी ने U3 सोलर पावरबैंक के बाद इसका छोटा पॉवरबैंक U3 MINI लॉन्च किया है. ये वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है आपको इसमें टॉर्च पैनल भी मिलेगा. इसका वजन काफी हल्का है, ये केवल 150 ग्राम का है.UIMI कंपनी ने बताया कि U3 मिनी को रबर और प्लास्टिक फिनिश से तैयार किया गया है जो इसे वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाने के साथ-साथ बेहद मजबूती देता है इसकी बैटरी 4000 mAh की है जिससे आप अपने मोबाइल को 1-2 बार चार्ज कर सकते है। इसे आप ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है।
Nice
Ye to sach me gazab ka Power Bank hai. Kaha se kharid sakte hain. Link dijiye
ये कहॉ मिलता है क्या से सच में धूप से भी चार्ज हो सकता है।