वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स Video Ko Mp3 Kaise Banaye

Video Ko Audio Banane Wala Apps: कई बार हमें किसी वीडियो को mp3 में Convert करने की जरुरत पड़ जाती है। खासकर अगर कोई गाना है जो हमारे पास वीडियो फॉर्मेट में है जिसे हम अपनी म्यूजिक गैलरी में ऑडियो में लाना चाहते है। तो इसके लिए हम कोई तरीका खोजते है।

आपको बता दे कि कंप्यूटर में किसी वीडियो गाने को कन्वर्ट करने के बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाते है। लेकिन हर किसी के पास कंप्यूटर नहीं होता है ऐसे में अगर आपके पास भी कंप्यूटर नहीं हैं तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह काम आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।

ऐसे में आपको भी जानना चाहिए Video Ko Mp3 Me Convert Kaise Kare अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको प्ले स्टोर में काफी एप्स मिल जायेंगे जिनसे आप Video Song को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं और ऐसे लगभग सभी ऐप फ्री हैं।

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स

तो चलिए जानते हैं वीडियो को ऑडियो कैसे बनाएं जिससे आप फ्री में बहुत आसानी से किसी भी वीडियो Song को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते है। आज के समय ज्यादातर नए गाने ऑनलाइन वीडियो साईट Youtube पर लांच होते हैं। यदि आप Youtube से किसी गाने को डाउनलोड करे तो वह वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड होता है। अगर आप यहाँ गाने का ऑडियो चाहते है तो यहाँ फॉर्मेट कन्वर्ट करने वाला ऐप्स काम आयेगा।

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स

प्लेस्टोर में आपको एक से बढ़कर एक App मिल जायेंगे जिनसे आप किसी भी वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट कर सकते है। लेकिन यहाँ हम आपको इन्ही में सबसे अच्छा Apps के बारे में बताने जा रहे है। इन App की सबसे खास बात यह है कि इसे यूज करना काफी आसान है और यह प्लेस्टोर में आसानी से मिल जाते हैं।

  • Video to MP3 Converter
  • Video to Audio – MP3 Converter
  • MP3 Converter – Music Player
  • Mp4 to Mp3 – Convert Video To
  • Video to Mp3 : Mute Video

Video Ko Mp3 Kaise Banaye

इस App का नाम Video to MP3 Converter है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह किसी वीडियो को MP3 में Convert करता है। इसे कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि प्लेस्टोर में इसको 4.6 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके है ऐसे आप कह सकते है कि यह एप अपने काम में सबसे बेस्ट है।

तो वीडियो को ऑडियो कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। सबसे पहले आपको इस App को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जा सकते है। वहां आपको Video to MP3 Converter लिखकर सर्च करना होगा। रिजल्ट में आपको सबसे पहला यही App मिलेगा आप चाहे तो इसे यहाँ से भी डाउलोड कर सकते हैं।

इस एप को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे अगर यह कुछ परमिशन मांगता है तो उसे Allow करे। ताकि यह आपकी मीडिया फाइल को एक्सेस कर सके। इसके होमपेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Video To Audio में जाना है।

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स

इस ऑप्शन में जाने के बाद आपके मीडिया फाइल ओपन हो जाएगी जहां से आपको उस वीडियो को सेलेक्ट करना है। जिसे आप ऑडियो में कन्वर्ट करना चाहते है। तो वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको सेटिंग में Mode को Simple और Format को mp3 रखना है। इसके बाद नीचे दिए गए Extract के बटन पर क्लिक करे।

वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स

जैसे ही आप Extract पर क्लिक करेंगे आपके वीडियो से ऑडियो बनाने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। प्रोसेस पूरी होने के बाद आप ऑडियो को प्ले करके देख सकते है। इस तरह आप बहुत आसानी से अपने किसी भी वीडियो Song को mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस App में और भी फीचर है जिन्हें आप इसे इंस्टाल करने के बाद जान सकते हैं।

ये भी पढ़े

FAQs – Video Ko Mp3 Banane Wala Apps

यूट्यूब वीडियो को केवल ऑडियो में कैसे बदलें?

इसके लिए आपको youtube-mp3.org वेबसाइट में जाना है और यहां वीडियो का लिंक पेस्ट कर देना है यहाँ से आप वीडियो को केवल ऑडियो में डाउनलोड कर सकते हैं।

Video को ऑडियो बनाने वाला सबसे अच्छा App कौन सा है?

प्ले स्टोर में काफी सारे App मिल जाते हैं लेकिन इनमे Video to MP3 Converter App सबसे अच्छा है इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड और Convert कैसे करे इस पोस्ट में आपको काफी आसान तरीका बताया है। जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो Song को Mp3 में बदल सकते हैं। पहले के समय यह काम सिर्फ कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से ही होता था लेकिन अब स्मार्टफोन में कई सारे ऐप्स आ गए हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि इनमे ज्यादातर ऐप्स बिल्कुल फ्री होते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleभारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है टॉप 10 Bharat Ki Sabse Badi Nadi
Next articleभारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है 2023 की नई रिपोर्ट
MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here