आज इस पोस्ट में आपको वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड और Convert कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। कई बार हमें किसी वीडियो को mp3 में Convert करने की जरुरत पड़ जाती है। खासकर अगर कोई गाना है जो हमारे पास वीडियो फॉर्मेट में है जिसे हम अपनी म्यूजिक गैलरी में ऑडियो में लाना चाहते है। तो इसके लिए हम कोई तरीका खोजते है। आपको बता दे कि कंप्यूटर में किसी वीडियो गाने को कन्वर्ट करने के बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जाते है। लेकिन हर किसी के पास कंप्यूटर नहीं होता है ऐसे में अगर आपके पास भी कंप्यूटर नहीं हैं तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह काम आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।
यहाँ हम आपको ऐसा ऐप्स बताने जा रहे है जिससे आप फ्री में बहुत आसानी से किसी भी वीडियो Song को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते है। आज के समय ज्यादातर नए गाने ऑनलाइन वीडियो साईट Youtube पर लांच होते हैं। यदि आप Youtube से किसी गाने को डाउनलोड करे तो वह वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड होता है। अगर आप यहाँ गाने का ऑडियो चाहते है तो यहाँ फॉर्मेट कन्वर्ट करने वाला ऐप्स काम आयेगा।
वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स
प्लेस्टोर में आपको एक से बढ़कर एक App मिल जायेंगे जिनसे आप किसी भी वीडियो को Mp3 में कन्वर्ट कर सकते है। लेकिन यहाँ हम आपको इन्ही में सबसे अच्छा Video को Mp3 बनाने वाला Apps के बारे में बताने जा रहे है। इस अप्प की सबसे खास बात यह है कि इसे यूज करना काफी आसान है और यह प्लेस्टोर में आसानी से मिल जाता है।
इस अप्प का नाम Video to MP3 Converter है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह किसी वीडियो को MP3 में Convert करता है। इसे कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि प्लेस्टोर में इसको 4.6 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाल कर चुके है ऐसे आप कह सकते है कि यह एप अपने काम में सबसे बेस्ट है।
तो वीडियो को ऑडियो कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। सबसे पहले आपको इस App को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जा सकते है। वहां आपको Video to MP3 Converter लिखकर सर्च करना होगा। रिजल्ट में आपको सबसे पहला यही अप्प मिलेगा आप चाहे तो इसे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे अगर यह कुछ परमिशन मांगता है तो उसे Allow करे। ताकि यह आपकी मीडिया फाइल को एक्सेस कर सके। इसके होमपेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Video To Audio में जाना है।
इस ऑप्शन में जाने के बाद आपके मीडिया फाइल ओपन हो जाएगी जहां से आपको उस वीडियो को सेलेक्ट करना है। जिसे आप ऑडियो में कन्वर्ट करना चाहते है। तो वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको सेटिंग में Mode को Simple और Format को mp3 रखना है। इसके बाद नीचे दिए गए Extract के बटन पर क्लिक करे।
जैसे ही आप Extract पर क्लिक करेंगे आपके वीडियो से ऑडियो बनाने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। प्रोसेस पूरी होने के बाद आप ऑडियो को प्ले करके देख सकते है। इस तरह आप बहुत आसानी से अपने किसी भी वीडियो Song को mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस अप्प में और भी फीचर है जिन्हें आप इसे इंस्टाल करने के बाद जान सकते हैं।
तो अब आप जान गए होंगे कि वीडियो को ऑडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड और Convert कैसे करे इस पोस्ट में आपको काफी आसान तरीका बताया है। जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो Song को Mp3 में बदल सकते हैं। पहले के समय यह काम सिर्फ कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से ही होता था लेकिन अब स्मार्टफोन में कई सारे ऐप्स आ गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनमे ज्यादातर ऐप्स बिल्कुल फ्री होते हैं।
ये भी पढ़े –
- बिना ATM कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले
- आधार कार्ड सेंटर खोलकर करे लाखों की कमाई
- अपने मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे
Video ko audio me change karne wali app ke pare me apne bahut hi ache se jankari di h thanks sir
Photo se video banane aap download karne me mujhe jankari de dijae