क्या आपको पता है विश्व में सबसे पहले सूरज कहाँ निकलता है नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं दुनिया में कई ऐसी चीजे होती है जो ज्यादातर लोगो को पता नहीं होती है इन्ही में से एक सूर्योदय भी है। आज ऐसे बहुत से लोग है जिनको पता नहीं सबसे पहले किस देश में सूर्योदय होता है। हालाकि जिन लोगो ने साइंस पढ़ा है उन्हें इस बारे में जानकारी होगी लेकिन जिन लोगो ने विज्ञान को नहीं पढ़ा है उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है।
उगता हुआ सूर्य देखना सबको अच्छा लगता है अगर अच्छे दिन की शुरुआत चाहिए तो लोगो को सूर्योदय जरुर देखना चाहिए क्योंकि इससे पूरा दिन स्वास्थ्य और ताजगी से भरा निकलता है। डॉक्टर और अन्य लोग भी सूर्योदय देखने और सुबह सैर करने की सलाह देते है क्योंकि इस समय वातावरण में ताजी हवा होती है जो अच्छे स्वाश्थ्य के लिए जरुरी होती है हालाकि आज की जिन्दगी में दुनिया में बहुत ही कम लोग होते है।
जो सुबह का सूरज देख पाते है क्योंकि काम की थकावट की वजह से लोग लेट उठते हैं। जब सुबह के समय सूरज निकलता है तो प्रकृति का नजारा देखने लायक होता है सुबह के समय लालिमायुक्त सूरज देखना सबको अच्छा लगता है लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में सबसे पहले किस देश में सूरज निकलता है. तो चलिए इसका जबाव जानते हैं।
विश्व में सबसे पहले सूरज कहाँ निकलता है
इसका जवाब आसान नहीं है क्योंकि धरती घूम रही है ऐसे में धरती का कौनसा इलाका सूर्य के सबसे पहले आता है यह बताना काफी मुस्किल है हालाकि अब मनुष्य ने अपने हिसाब से धरती को अक्षांश, देशांतर के रूप में विभाजित किया है। साथ ही पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चार दिशाएं भी तय की हैं दुनिया में जापान का मिनामी तोरीशीमा धुर पूर्व में है. इसलिए वहां सबसे पहले सूर्योदय मान सकते हैं।
अभी तक जापान को सबसे पहले सूर्योदय की धरती माना जाता था लेकिन सभी देशों ने GMT (Greenwich Mean Time) के टाइम को मान्यता दे दिया है ऐसे में न्यूज़ीलैंड अपने आप सूर्योदय की धरती बन गया है। एक तरफ जहां न्यूज़ीलैंड का समय GMT+13 है वहीं दूसरी तरफ जापान का समय GMT+9 है।
जिस वक्त न्यूज़ीलैंड में सुबह के 6 बज रहे होते हैं उस वक्त जापान में रात के 2 बज रहे होते हैं इसके अलावा जब भी न्यू इयर यानी नए साल की बात आती है तो सबसे पहले न्यूज़ीलैंड में न्यू इयर मनाया जाता है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में मनाया जाता है ऐसे में नए टाइम जोन के अनुसार दुनिया में सबसे पहले सूरज न्यूज़ीलैंड में निकलता है।
तो अब आप जान गए होंगे कि विश्व में सबसे पहले सूरज कहाँ निकलता है पुराने जमाने में जापान को सूर्योदय की धरती माना जाता था लेकिन अब नए टाइम जोन GMT के अनुसार न्यूज़ीलैंड वह देश है जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है। भारत की बात करे तो अरुणाचल प्रदेश वह राज्य है जहां सबसे पहले सूरज निकलता है इस राज्य में डोंग वैली की देवांग घाटी में सबसे पहले सूर्य उगता है. इसे देखने देश विदेश से पर्यटक आते रहते हैं।
ये भी पढ़े –
मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी कितनी है
कॉल आने पर वीडियो चलाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
गैस एजेंसी कैसे खोले हिंदी में जानकारी
Rapchik
Keep it up I’m impressed with u