Voter id card कैसे बनाये और voter id card के लिए कैसे apply करे तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप 18 साल के हो गए हैं तो आपको पहचान पत्र के लिए अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि पहचान पत्र होने के कई सारे फायदे है जैसे आप अपने पहचान पत्र से वोट डाल सकते हैं और अपनी आइडेंटिटी प्रूफ कर सकते हैं. आपको आपको बता दे कि वोटर आईडी कार्ड एक पहचान पत्र की तरह भी काम करता है. यह चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया जाता है. इस कार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य पहचान और वोट डालना होता है. जब कोई व्यक्ति 18 साल का हो जाता है तो वह वोट देने के काबिल बन जाता है. ऐसे में उस व्यक्ति की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपना voter id card जल्द से जल्द बनवा ले और यदि कभी वोटिंग होती है तो व्यक्ति को वोटिंग में भी हिस्सा लेना चाहिए.
किसी भी चुनाव में एक वोट की भी काफी अहम भूमिका होती है इसलिए चुनाव आयोग भी नए voter id card बनाने के लिए जोर देता है जिससे चुनाव में ज्यादा ज्यादा लोग हिस्सा ले सके और लोगो के अनुसार उनकी सरकार बन सके. आधार कार्ड के आ जाने से लोग पहचान पत्र को भूल से गए हैं क्योंकि पहले जहां पहचान पत्र की जरुरत पड़ती थी वहां अब आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में पहचान पत्र को अब सिर्फ वोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालाकि अभी भी कई सरकारी काम में पहचान पत्र की जरुरत पड़ती है लेकिन अगर आपके पास पहचान पत्र नहीं तो आप इसके लिए online apply भी कर सकते हैं.
Voter id card कैसे बनाये और voter id card के लिए कैसे apply करे
पहचान पत्र बनवाने के दो मुख्य तरीके हैं जिसमें पहला तरीका यह है कि वह अपने नजदीकी चुनाव अधिकारी से संपर्क करे जबकि दूसरे तरीके में आप खुद वोटर आईडी कार्ड के लिए online apply कर सकते हैं. वैसे देखा जाए तो पहचान पत्र बनवाने के दोनों हो तरीके काफी सरल हैं पहले में जहां आपको चुनाव अधिकारी को अपनी आइडेंटिटी साबित करने वाले डॉक्यूमेंट देना होता है जबकि दूसरे तरीके में अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद आइडेंटिटी के डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है. यहाँ हम आपको दोनों ही तरीके बताने जा रहे हैं आपको जो भी तरीका आसान लगे आप उसे अपना सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों तरीकों से पहचान पत्र बनवाने के लिए आपके पास आपकी आइडेंटिटी साबित करने वाले डॉक्यूमेंट होना चाहिए इसके बाद ही आप पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो इसके लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए चलिए जानते हैं.
Voter id card बनाने के लिए क्या चाहिए
अगर आपके पास नीचे दिए दस्तावेज में कोई एक दस्तावेज है तो आप voter id card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- टेलीफोन का बिल
- रेंट एग्रीमेंट
- बर्थ सर्टिफिकेट
- 8वी या 10वी की मार्कशीट
पहला तरीका voter id card कैसे बनाये
इसके लिए आपको चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपको नीचे दी गयी इमेज की तरह इसका होमपेज दिखाई देगा. अगर आप पहचान पत्र के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको Apply Online For Registration Of New Voter पर क्लिक करना है.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यह एक फॉर्म होगा जिसमें आपको सही जानकारी भरनी है यह काफी बड़ा फॉर्म है जिसे हम कुछ स्टेप में बताने की कोशिश करेंगे.
स्टेप 1
- सबसे पहले आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है आप जिस भी भाषा में फॉर्म भरना चाहते है उसे सेलेक्ट करे आप हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक को चुन सकते हैं.
- अब आपको अपना राज्य, जिला, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र सेलेक्ट करना है.
- अगर आप पहचान पत्र के लिए पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो ‘पहली बार के मतदाता के रूप में’ सेलेक्ट करे.
- यदि आप किसी असेंबली से ट्रांसफ़र करना चाहते हैं तो ‘अन्य सभा क्षेत्र से स्थानांतरण के कारण’ सेलेक्ट करे.
स्टेप 2 आज्ञापक विशिष्टियां
- नाम के आगे आपको अपना नाम लिखना है बाएँ तरफ इंग्लिश में लिखना है जबकि दायें तरफ हिंदी में लिखना है.
- अगर आपका कोई उपनाम है तो उपनाम लिखे इंग्लिश और हिंदी में.
- आवेदक के नातेदार का नाम लिखे.
- आवेदक के नातेदार का उपनाम लिखे.
- नातेदार से आपका क्या रिश्ता है उसे सेलेक्ट करे.
- अब आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ सेलेक्ट करना है.
- आवेदक के जेंडर में मेल या फीमेल सेलेक्ट करे.
स्टेप 3 वर्तमान पता, जिसका आवेदक मामूली तौर पर निवासी है
यहाँ आपको अपना पूरा पता लिखना है वर्तमान में आप जहां भी रहते हैं इस फॉर्म में उस पते को लिखना है.
- ग्रह संख्या मतलब हाउस नंबर लिखे.
- गली,क्षेत्र या स्थान का नाम लिखे.
- शहर या ग्राम का नाम लिखे.
- पोस्ट ऑफिस का नाम लिखे
- पोस्ट ऑफिस के पिनकोड को लिखे.
- राज्य सेलेक्ट करे.
- जिला सेलेक्ट करे.
स्टेप 4 आवेदक का स्थायी पता
अगर आपका स्थायी पता दूसरा है तो उसे लिखे अगर एक ही एड्रेस है तो आप फॉर्म के ऊपर दाईं तरफ ‘उपर्युक्त के समान’ पर राईट क्लिक करे.
स्टेप 5 वैकल्पिक विशिष्टियां
- अगर आप लाचार या अपंग है तो अपनी Disability के अनुसार बॉक्स पर टिक करे अगर कोई Disability नहीं है तो किसी भी बॉक्स पर टिक नहीं करे.
- अगर आपकी कोई ईमेल आईडी है तो उसे लिखे नहीं है तो खाली छोड़ दे.
- अपना मोबाइल नंबर लिखे.
स्टेप 6 सहायक दस्तावेज अपलोड करे
- सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड करना है.
- आयु प्रमाण पत्र अपलोड करे इसके लिए आप पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसे उपलोड करे और सामने उसके प्रकार को सेलेक्ट करे.
- अब आपको अपना एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट अपलोड करना है इसके लिए आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करे और सामने दिए बॉक्स में उसके नाम को सेलेक्ट करे.
- निर्वाचन-क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में अपना नाम
स्टेप 7 घोषणा
- अपने शहर या गाँव का नाम लिखे
- अपना राज्य सेलेक्ट करे.
- अपने जिले को सेलेक्ट करे.
- अब अपनी डेट ऑफ़ बर्थ लिखे.
- अगर आपका पहले से किसी दूसरे निर्वाचन-क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में अपना नाम है तो सबसे ऊपर वाले को टिक करे अगर आपका पहले से किसी दूसरे निर्वाचन-क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली में नाम है या फिर था तो नीचे वाले को टिक करे.
- स्थान में अपने जिले का नाम लिखे.
- यहां तारीख लिखे अब यहाँ आपको उस तारीख को लिखना है जिस दिन आप इस फॉर्म को सबमिट कर रहे हैं.
- अंत में कैप्चा कोड भरकर submit पर क्लिक कर दे.
सबमिट पर क्लिक करते ही आपका पहचान पत्र के लिए आवेदन सक्सेसफुल हो जायेगा. इसके बाद चुनाव आयोग आपकी एप्लीकेशन की जाँच करेगा. इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है जब आपका पहचान पत्र बन जायेगा तो यह पोस्ट ऑफिस के जरिये आपके घर पहुंचा दिया जायेगा.
दूसरा तरीका voter id card के लिए कैसे apply करे
अगर आपके पास कोई कंप्यूटर नहीं है या फिर ऐसी सुविधा नहीं है जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर पाए तो आप पहचान पत्र बनाने के लिए अपने नजदीकी चुनाव आयोग के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. गाँवों और शहरों में सरकारी स्कूल के किसी टीचर को ही चुनाव आयोग का अधिकारी बना दिया जाता है. ऐसे में आपको सरकारी स्कूल के टीचर से संपर्क करना होगा.
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
- टेलीफोन का बिल
- रेंट एग्रीमेंट
- बर्थ सर्टिफिकेट
- 8वी या 10वी की मार्कशीट
नजदीकी सरकारी स्कूल के चुनाव अधिकारी के पास आपको ऊपर बताये गए किसी भी एक डॉक्यूमेंट और दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो जमा करना होगा. कुछ दिन बाद आपका पहचान पत्र बन जायेगा और आपके घर पहुंचा दिया जायेगा इसके साथ आटोमेटिक आपका नाम चुनाव लिस्ट में भी जुड़ जायेगा.
तो अब आप जान गए होंगे कि voter id card कैसे बनाये और voter id card के लिए कैसे apply करे यहाँ हमने आपको दो प्रमुख तरीके बताये है जिनमे से आप किसी को भी अपना सकते हैं वैसे देखा जाए तो दूसरा तरीका सबसे आसान है क्योंकि इसमें आपको कुछ भी online नहीं करना पड़ता है जो भी कुछ करना है वह सभी काम चुनाव आयोग के अधिकारी करते हैं उनको आपको सिर्फ दो पासपोर्ट साइज़ के फोटो और नाम एड्रेस के डॉक्यूमेंट देने होते हैं. voter id card बनने के बाद आपके घर पहुंचा दिया जाता है.
ये भी पढ़े –
- वकील काला कोट क्यों पहनते है 5 कारण
- Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
- Youtube से mp3 song कैसे download करे
good infomation
Wow
Bahut achhi jankari di hai aapne so
thank you so much
My Voter card is not available
best jankari sir mare website par ek post hai
My voter ID banana Chahta my voter id banane ke liye application bhejiye
Sir Mera voter ID nhi h
Sir Mai voter ID card bnana h
Wow bahut hi acchi jankari di hai thanks
very nice article sir and good content thanks share it.
Good
Votier id apply
Ok
Good
Sir Ji Maro BHI voter ID card Nahi Hai
Sar Mera voter ID card nahin hai banana hai new apply please search jaruri hai