चाइनामैन बॉलिंग क्या है: क्रिकेट में चाइनामैन बॉलिंग शब्द काफी प्रचलित और जब से टीम इंडिया में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया में आये है तब से ही ये शब्द भारतीय प्रशंसको के लिए पहेली सा बना हुआ है। आज ऐसे बहुत से क्रिकेट प्रशंसक है जिनको चाइनामैन के पीछे की कहानी नहीं पता है।
अगर आपको भी नहीं पता है तो आज हम आपको बताएँगे कि चाइनामैन बॉलिंग शब्द कहां से आया है और चाइनामैन गेंदबाजी क्या होती है तो चलिए जानते हैं इसकी शुरुआत कैसे हुई थी।
चाइनामैन बॉलिंग क्या है
इस गेंदबाजी में लेफ्ट आर्म गेंदबाज अपनी अँगुलियों से नहीं बल्कि अपनी कलाइयों से गेंद को स्पिन कराता है और इस गेंदबाजी को ही चाइनामैन गेंदबाजी कहा जाता है। टीम इंडिया कुलदीप यादव एकलौते खिलाड़ी है जो चाइनामैन बॉलिंग करते है।
वैसे आपको बता दे दुनिया में बहुत से गेंदबाज है जो चाइनामैन गेंदबाज शब्द से प्रसिद्ध हुए है। जिनमें वेस्टइंडीज के एलिस अचोंग और गैरी सोबर्स, इंग्लैंड के जॉनी वार्ड्ले और ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग का नाम शामिल है।
चाइनामैन शब्द कहां से आया
साल 1933 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला जा रहा था वेस्टइंडीज में एक चीनी मूल के गेंदबाज एलिस अचोंग शामिल थे। जो उस समय बेहतरीन गेंदबाजी करते थे। इस टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड के बल्लेबाज वाल्टर रॉबिन्स बेटिंग कर रहे थे तब गेंदबाज एलिस अचोंग ने ऐसी बॉल डाली जो ऑफ स्टंप के बाहर से टर्न होकर स्टंप पर जा लगी थी।
वाल्टर रॉबिन्स इस गेंद को बिलकुल नहीं समझ पाए थे। रॉबिन्स ने आश्चर्यजनक गेंद करने के बाद पवेलियन लौटते समय अंपायर से कहा, ‘चाइनामैन ने शानदार गेंदबाजी की’ यही से चाइनामैन बॉलिंग शब्द लोकप्रिय हो गया और फिर आगे चलकर इन्हें चाइनामैन कहा जाने लगा।
FAQs
कुलदीप यादव को चाइनामैन क्यों कहते हैं?
कुलदीप यादव अपनी गेंद को स्पिन कराने के लिए अँगुलियों की जगह कलाइयों का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इमको चाइनामैन बॉलर कहते हैं।
दुनिया में कितने चाइनामैन गेंदबाज हैं?
दुनिया में चाइनामैन गेंदबाजी का शब्द 1933 में आया था तब से अब तक 30 गेंदबाजों का नाम इस शैली में जुड़ चुका है कुलदीप यादव दुनिया के 30वें और भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि चाइनामैन बॉलिंग क्या है आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुलदीप एकलौते चाइनामैन गेंदबाज हैं कुलदीप यादव भारतीय टीम में शामिल होने के दिन से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो आगे चलकर वह टीम इंडिया के मुख्य बॉलर में से एक बन जायेंगे।
ये भी पढ़े
- डॉक्टर्स गन्दी हैंडराइटिंग में क्यों लिखते हैं जानिए कारण
- कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं Free Ticket Booking Kaise Kare
- मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले
- चमगादड़ उल्टा क्यों लटकता है कारण जानिए
Ohh wow 🙂
Gazab News or Info
Thanks for sharing such as useful content.