SSL क्या है ? आज हम बात करेंगे SSL के बारे में और जानेगे कि SSL क्या है l और SSL कैसे काम करता है | SSL का फुलफोर्म Secure Sockets Layer होता है l इस तकनीक का निर्माण NETSCAP ने सन 1990 में किया था | यह एक सिक्यूरिटी लेयर होता है जो कि वेबसाइट और ऑनलाइन एप्लीकेशन में यूज़ होता है l ये आपके द्वारा डाली गयी इनफार्मेशन को इनक्रिप्ट करके सर्वर तक भेजता है मतलब इससे आपके और सर्वर के बीच Incryption होता है l
SSL कैसे काम करता है
जैसे मान लीजिये आप कोई Online payment करते है जिसमे आपको अपनी निजी जानकारी डालते है जिन्हें आप किसी दुसरे को नहीं बताना चाहते l तो ऐसे में एक सिक्यूरिटी लेयर का यूज़ करते है जिसे हम सिक्योर शोकेट्स लेयर कहते है l आप देखेंगे कि कई वेबसाइट में HTTP लिखा होता है जबकि कई वेबसाइट में HTTPS लिखा होता है जिन वेबसाइट में HTTPS लिखा होता है वह सिक्योर होती है l
सिक्योर वेबसाइट में जब आप कोई जानकारी डालते है तो नार्मल लैटर में न होकर एनक्रिप्ट हो जाती है l इसके बाद वो सर्वर तक जाता है l सर्वर से जो भी जानकारी आती है वो भी एनक्रिप्ट होती है l इससे ये फायदा होता है हमारे और सर्वर के बीच से कोई डाटा चुरा नहीं सकता है l और इस तरह से हम सिक्योर पेमेंट कर पाते है l अब आपको पता चल गया होगा SSL क्या है और ये काम कैसे करता है l
SSL Certificate में विशेष
- जब कोई विजिटर सिक्योर शोकेट्स लेयर से सिक्योर वेबसाइट पर विजिट करता है l उसका ब्राउज़र वेबसाइट के सर्वर के साथ एन्क्रिप्टेड कनेक्शन बनाता है l जिससे कोई भी हैकर डाटा नहीं चुरा सकता
- जब कनेक्शन पूरा हो जाता है तो विजिटर के ब्राउज़र में पेडलॉक का आइकॉन दिखाई देता है और वेबसाइट का URL http की जगह https हो जाता है l
- आपकी वेबसाइट की सभी जानकारियां 2048-bit Incription द्वारा Scremble होती है जिन्हें हैकर हैक नहीं कर सकते है l
SSL Certificate के फायदे
SSL सर्टिफिकेट के बहुत से फायदे है जैसे
- आपकी वेबसाइट की सभी जानकारियां इन्क्रिप्ट हो जाती है
- सिक्योर शोकेट्स लेयर से सिक्योर वेबसाइट की गूगल सर्च में रैंक बढ़ती है
- यदि वेबसाइट का Sitemap सबमिट नहीं हो रहा है तो सिक्योर शोकेट्स लेयर इनस्टॉल करने से तुरंत Sitemap Submit हो जाता है l
- सबसे बड़ा फायदा आपकी वेबसाइट हो कोई हैकर हैक नहीं कर सकता है l
- ये Ecommerce Website के लिए बहुत जरुरी होता है क्योंकि इकोमर्स वेबसाइट में जयादातर ऑनलाइन पेमेंट होता है l
Godaddy से ssl certificate कैसे खरीदे
अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिसे आप सिक्योर करना चाहते है तो आप SSL सर्टिफिकेट खरीद के इनस्टॉल कर सकते है l जिस तरह आपने डोमन या होस्टिंग ख़रीदा है उसी तरह Goddady से SSL खरीदना है l यदि आपने डोमेन को और कही से ख़रीदा है तो आपको SSL को भी आपको वही से खरीदना है जिससे इसे मैनेज करने में आसानी हो जाये l
वैसे सिक्योर शोकेट्स लेयर कई तरह के जिनमे कई सस्ते होते है तो कई प्रीमियम l सिक्योर शोकेट्स लेयर खरीदने से पहले आपको अपनी वेबसाइट में कौन कौन सी सिक्यूरिटी चाहिए उस तरह से SSL की डिटेल चेक करले या फिर आप अपने बजट के हिसाब से भी SSL खरीद सकते है l वैसे सस्ते SSL सर्टिफिकेट के मंथली लगभग 389 रूपए चार्ज होते है यदि आप इसे 1 साल के लिए खरीदेंगे तो इसमें 20% – 37% डिस्काउंट मिल जाता है l
SSL सर्टिफिकेट कैसे सेटअप करे
step-1 यदि आपने सिक्योर शोकेट्स लेयर खरीद लिया है तो अपने अकाउंट में जाए और माय प्रोडक्ट पर क्लिक करे यहाँ आपके सभी प्रोडक्ट डोमेन होस्टिंग और सिक्योर शोकेट्स लेयर आ जाते है | यहाँ आपको SSL पर क्लिक करना है इसके बाद मैनेज पर क्लिक करना है |
step-2 मैनेज पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपने डोमेन या वेबसाइट का नाम लिखना है l Provide और Email ऑप्शन को खाली छोड़ देना है l इसके बाद रिक्वेस्ट सर्टिफिकेट पर क्लिक करे l
step-3 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ नहीं करना है यहाँ आपको सिक्योर शोकेट्स लेयर की इनस्टॉल प्रोसेस दिखाई देगी इस प्रोसेस में कम से कम 30 मिनिट लगते है |
जब प्रोसेस कम्पलीट हो जाए तो अपने WordPress के Admin पेनल में जाये और पेज को रिफ्रेश करे आपकी वेबसाइट में ग्रीन कलर कर पेडलॉक दिखाई देगा जिसका मतलब आपकी वेबसाइट में सिक्योर शोकेट्स लेयर एक्टिव हो गया है |
SSL पेडलॉक दिखाई नहीं दे तो क्या करना है
- अपने WordPress के डैशबोर्ड में सेटिंग पर क्लिक करे
- इसके बाद General पर क्लिक करे
- अपने WordPress URL और साईट URL में HTTP की जगह HTTPS सेट करे
- इसके बाद सेव चेंज पर क्लिक करे
- फिर पेज को रिफ्रेश करे
पेज रिफ्रेश करने के बाद वेबसाइट के URL में http की जगह https सेट हो जायेगा और उसके आगे ग्रीन पेडलॉक का आइकॉन दिखाई देने लगेगा |
SSL hamre liye bahut hi important hota hai kyonki ye hamri sites ko proper tarike se secure karta hai .Iski jarurat tab aur badh jati hai jab hamari popular hone lagati hai aur iske piche bahut se log lag jate hai.
sir sitemap me 60 post ho chuki hai theme change karne ke baad post submit nahi ho rahi site map me erro AA raha hai
Reply
deepesh ji aapne wordstar theme use kiya hai lekin theme bdalne ke baad sitemap me error aa raha hai to iski bajah poorly coded theme function ho sakte hai ise theek karne ke liye aapko theme me xml code edit karne honge . meri mano to dusri theme try karo .
Hlw Sir Ji.. Kya Ise Setup karne Ka Bad Traffic Me Down Ho jati Hain,, I maen post jo link diya hain usme koi effect hota hain kya jaise 404 error not found
nahi trafic me koi effect nahi padta balki traffic increse hoti hai kyonki google safe sites ko search me jaldi lata hai.
aur agar kisi ke blog ka sitemap submit nahi ho raha hai to to ssl certificate setup karne ke baad aasani se submit ho jata hai .
404 error not found jab aata hai jab aap post ko publish karne ke baad post ke link me edit karte hai .
thanx
Search console me redirect likha aa ta hai kyuki meri property http se submit ki hui hai aur maine website me ssl certificate baad me lagayi h to kya mujhe search console me phir se website with https:// se submit kara. Hoga
ha aapko website ko https ke sath fir se submit karna hoga
sir mera ek question hai, maine domain godaddy se liya hai aur hosting hostagator se. to ssl godaddy se lene par setup kaise hoga. kya sirf godaddy dashboard se ho jayega.
yes godaddy se ho jayega
Sir mene big rock se domain khareeda hai toh mujhe thank se khareedna hoga
aap kya kehna chahte samajh nahi aa raha hai
Sir Mera question hai ki main bigrock se domain khareeda hai toh mujhe bigrock se ssl certificate khareedna hoga na..
जरुरी नहीं है कि आप bigrock से ही ssl ख़रीदे आप godaddy से भी ssl खरीद सकते है लेकिन अगर आपने जिस कंपनी से डोमेन ख़रीदा और उसी से ssl खरीदते है तो आपको ssl मैनेज करने में आसानी होगी
bhai jaan kyaa aap meri help kar sakte ho …maine apni website godaddy.com se khareedi hai lekin wo http hai ab main usko https karna chahta hun lekin main confused hun ….kya aap meri website ko http se https kar sakte hain main apko pay kar dunga apka service charge….
आप खुद कर सकते है ये बहुत आसान है आप youtube पर सर्च कर सकते है आपको बहुत से वीडियो मिल जायेंगे. आपको किसी से भी अपना godaddy username और pasword शेयर नहीं करना है इससे आपको आगे चलकर नुकसान हो सकता है.
wow very useful post sir thanks for sharing
Aap har ek cooment ka replay karte hai muje ye bhut badya lagta hai
Sir mera sabal hai mane blogger.com mai site banaya par google search mai http sho hota hai mai ssl buy karu to search mai https sho hoga ya nhi
हां हो जायेगा virender kumar पर आपको सजेस्ट करूँगा की अगर आप नए ब्लॉगर है तो आपको wordpress पर साईट बनाना चाहिए क्योंकि यहाँ आपको बहुत सारे फीचर मिलेंगे जो blogger.com नहीं मिलते है अगर आप worldpress पर वेबसाइट बनाते है तो पहले 1 साल के लिए आपके सिर्फ 1200 रूपये खर्च होंगे जिसमे आपका होस्टिंग और डोमेन भी आ जायेगा. मैंने बहुत सारे ब्लॉगर देखे है जो अब ब्लॉगर.कॉम से wordpress पर शिफ्ट हो गए हैं.
Sir can you please tell me which company is offering a domain and hosting for a year in only 1200
godaddy.in
Nice article Bro aapne bahut achi or Useful Information share ki hai.
thanks
Nice & Helpfull Artical …
thanks
Apne kharidne ke process ko samjhaya vo achi baat hai, Mene bhi ak post SSL pr likhi hai
bahut achchha samjhya hai aapne
Aap bhuat acchi post share karte hai , humari bhuat help hoti hai , keep up the good work.
Really amazing & Thanks for sharing
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
Thanks for nice article,this is so informative.
Very Nice Post, How can i rank my blog like you Please Tell Me Some Tips….
Very nice and intresting article,this article is very helpful for me i have just start my new blog so now currently i have to buy ssl for my website or i can buy after some time.
Very nice article, bahot ache se explain kiya hai.
You have written a very good article on SSl, explained in very easy manner.
Nice post, I was checking constantly this blog and I am impressed! Extremely useful information specially the last part, I care for such information a lot I was looking for this certain information for a very long time.
आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है, धन्यवाद