क्या आपको पता है WhatsApp Account कैसे बंद करे अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि Whatsapp Account Delete कैसे करे हमेशा के लिए. वर्तमान समय की बात करे तो WhtasApp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला मैसेंजर एप बन गया है आज के समय हर स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल फोन में आपको यह एप इंस्टाल मिल जायेगा. इस एप में कई ऐसे फीचर हैं जो इसे सबसे अलग बनाते है जैसे इसमें आप अपने फ्रेंड के नंबर को सेव करके उससे चैट, ऑडियो, वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसे उपयोग करना बहुत आसान है इस वजह से हर दिन हजारों लोग इस एप से जुड़ रहे हैं.
इसके साथ यह अपने यूजर का इनट्रस्ट बनाये रखने के लिए आये दिन नए नए फीचर लाता रहता है हालही में इसमें स्टीकर का फीचर एड किया गया है जिसके तहत अब आप अपने फोटो का स्टीकर बनाकर उसे अपने फ्रेंड को भेज सकते हैं. यह काफी कमाल का फीचर है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि WhatsApp को साल 2009 में लांच किया गया था. शुरुआत से ही इसे उपयोग करने का तरीका बहुत आसान था और इसके फीचर की वजह से बहुत कम समय में इसे काफी पॉपुलैरिटी मिल गयी थी. हालाकि साल 2014 में फेसबुक ने इसे खरीद लिया था तब से अब यह एप फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के अधीन हो गया है. ऐसे में इस एप से जितना भी रेवन्यू जनरेट हो रहा है उसका ज्यादातर हिस्सा फेसबुक के पास पहुँच रहा है.
इतने सारे फीचर होने के बाद भी बहुत से ऐसे यूजर हैं जो WhatsApp Account Delete करना चाहते हैं हालाकि इसके पीछे यूजर के अपने कारण हो सकते हैं. यदि आप भी उन्ही यूजर में से एक है जो अपने WhatsApp Account को बंद करना चाहते हैं तो आपको इस एप में इसका ऑप्शन भी मिल जाता है. इसका तरीका इतना आसान है कि आप महज 2 मिनिट में इसका Account Delete कर सकते हैं.
Whatsapp Account कैसे बंद करे
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना है. इस एप के अन्दर ही आपको Account Delete करने का ऑप्शन मिल जाता है इससे आप हमेशा के लिए WhatsApp Account बंद कर सकते हैं और इसका तरीका भी बहुत आसान है.
1. तो WhatsApp Account Delete करने के लिए आपको इसके चैट सेक्शन में जाना है. यहाँ आपको सबसे ऊपर राईट साइड में थ्री डॉट का आइकॉन दिखाई देखा इस पर क्लिक करे.
2. यहाँ एक पॉपअप पेज ओपन होगा जिसमे कई विकल्प दिए जायेंगे आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको Account पर क्लिक करना है.
4. इसके बाद आपको सबसे नीचे Delete My Account का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
5. यहाँ कन्फर्म करने के लिए आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना है. अब Whatsapp Account का मोबाइल नंबर लिखना है.
6. इसके बाद आपसे डिलीट करने का कारण पूछा जायेगा आप कुछ भी कारण सेलेक्ट कर सकते है इसके नीचे अगर आप WhatsApp से कुछ कहना चाहते है तो अपनी बात यहाँ लिख सकते है.
7. फिर आपको सबसे नीचे रेड कलर के बटन Delete My Account पर क्लिक कर देना है इससे आपका Account सक्सेसफुली हमेशा के लिए Delete हो जायेगा.
ये भी पढ़े –
- दुनिया की सबसे महंगी चीज 1 ग्राम बराबर 100 देश
- मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपनाए यह तरीका
- गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है 2 कारण
अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp Account कैसे बंद करे इसका तरीका काफी सिंपल है इसके लिए आपको इसकी सेटिंग पर जाना होता है. Account बंद करने से पहले आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए क्योंकि इससे आपने मौजूदा चैट, ग्रुप आदि सभी Delete हो जायेंगे और इन्हें आप बाद में रिकवर नहीं कर सकते हैं. अगर फिर भी आप किसी WhatsApp Account Delete करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपना Account बंद कर सकते हैं.
887566480 बंद करना इस नंबर का व्हाट्सएप बंद करना है
Aapne bahut se step by step bataya hai. Thanks ji