बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप बिना फोन नंबर के whatsapp चला सकते है या अपना ओरिजनल नंबर बदलकर किसी दूसरे नंबर पर whatsapp अकाउंट बना सकते हैं. वैसे हम सभी को पता है की जब whatsapp का नया अकाउंट बनाते है उसमे हमें अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होता है लेकिन आज ऐसे एप आ गए जिनसे बिना नंबर के whatsapp चला सकते है इसके अलावा एक मोबाइल में दो whatsapp भी चला सकते है तो सबसे पहले हम बिना नंबर के whatsapp की ट्रिक को जानेंगे.
बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये
सबसे पहले आपको आपको अपने मोबाइल के playstore में जाना है और वहां primo नाम की एप इनस्टॉल करना है इसे इंस्टाल करने के बाद इसमें आपको साइन अप करना है. इसमें साइन अप करना बहुत आसान है इसमें पहले आपको अपना नाम फिर ईमेल और अपना मोबाइल नंबर डाल देना है इसके बाद साइन अप पर क्लिक कर देना है.
साइन अप करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर लिखना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके फोन पर 6 नंबर का एक OTP जायेगा जिसे लिखकर करके आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल में primo एप का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको पांच आप्शन मिलेंगे –
- Invite Friends
- Add Email Address
- Set Profile Photo
- Enter Location
- Enter Hometown
यहाँ पर आपको अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करना है तो आपको Add Email Address पर क्लिक करना है और अपना वहीं ईमेल आई डी लिखना है जो आपके मोबाइल में साइन इन हो इसके बाद जब आप ईमेल एड्रेस एंटर करेंगे तो आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल आयेगा जिसे ओपन करके Click Here आप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर लेना है.
अब आपको Primo एप के लेफ्ट साइड पर क्लिक करने के बाद नीचे नंबर मिलेगा जिसे आपको whatsapp में यूज़ करना है. अब आपको नया whatsapp इंस्टाल करना है यहाँ पर जो नंबर माँगा जायेगा वहां आपको primo एप में मिले नंबर को लिखना है.
whatsapp में नंबर वेरीफाई करने के लिए call me आप्शन पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल में एक कॉल आएगा जिसमे आपको वेरिफिकेशन कोड बताया जायेगा इसे आपको whatsapp में लिख देना है इसके बाद आपका whatsapp अकाउंट ओपन हो जायेगा.
तो अब आपको बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में पता चल गया होगा. इस तरह बिना फ़ोन नंबर के WhastApp Account बनाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है आप अपने ओरिजनल नंबर की जगह डुप्लीकेट नंबर यूज़ करके whatsapp चला सकते हैं whatsapp में आपको वहीं नंबर दिखेगा जो आपको primo एप में मिला था.
Thanks For Sharing this valuable content
badiya post hai. helpful information share ki hai aapne.
Link send krdo Bhai
Kya aap link bhej sakte ho. Mere mobile me ja app aap bta rhe ho vo show nhi ho rhii h
इस ऐप का नाम गूगल पर सर्च करिए वहां आपको कई साईट में यह ऐप मिल जायेगा
ये ट्रिक बहुत काम आयी सर
थैंक्यू
Are link send kro n
Yhie
Sir please mere sign up nhi Ho rha h