WhatsApp Chat Hide कैसे करें जब भी हम किसी से पर्सनल चैट करते हैं। तो हमेशा इस बात का डर रहता है कि अगर किसी के हाथ Phone लग गया तो वह हमारी पर्सनल व्हाट्सएप चैट को पढ़ सकता है। लेकिन अगर आप हमारी बताई गयी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी आपकी Whatsapp Chat नहीं पढ़ पायेगा।
क्योंकि इस ट्रिक की मदद से आप किसी ग्रुप या व्यक्ति की सारी चैट एक बार में ही Hide कर सकते हैं। इसके बाद आपको किसी पर्सनल चैट को डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह ट्रिक बहुत कम लोगो को पता होती हैं ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले मैसेंजर ऐप में से एक है। जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं वैसे तो व्हाट्सएप को लांच हुए करीब 11 साल हो चुके हैं। लेकिन इसके मालिकाना हक वाली कंपनी फेसबुक इसमें समय समय पर नए अपडेट जारी करती रहती है।
हर अपडेट के अन्दर आपको कुछ नए फीचर देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक फीचर Chat Hide करने का है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp Chat Hide Kaise Kare तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े इसमें आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा।
WhatsApp Chat Hide कैसे करें
यहाँ हम व्हाट्सएप के जिस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Archive Chat है। इस फीचर का काम आपकी चैट को स्क्रीन से हटाना होता है। इस फीचर की मदद से चैट को हाइड करना जितना आसान है उतना ही आसान चैट को Unhide करना भी है तो यह कैसे करते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
1. सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp का होम पेज ओपन करें।
2. अब आपको जिस भी ग्रुप या फ्रेंड की Chat Hide करना है उसके नाम पर लॉन्ग प्रेस करे मतलब स्क्रीन को थोड़ी देर तक दबाकर रखे।
3. इससे स्क्रीन के ऊपर कुछ ऑप्शन सामने आ जायेंगे जिनमें Archive Chat आइकॉन भी मौजूद रहेगा।
4. चैट छुपाने के लिए आप Archive के आइकॉन पर क्लिक करें।
5. इससे बाद आपके व्हाट्सएप होम स्क्रीन से चैट गायब हो जायेगी।
WhatsApp Chat Unhide कैसे करें
अगर आपको चैट वापस लाना है तो आपको अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करना है। इसके होमपेज में आपको अपने फ्रेंड ग्रुप की चैट दिखाई देंगी आपको इस होम पेज को स्क्रॉल डाउन करना है। मतलब पेज के सबसे नीचे जाना है यहाँ आपको Archived का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
ये भी पढ़े
- वर्तमान में भारत की कुल जीडीपी कितनी है
- ऐसा कौन सा देश है जहाँ एक भी मुस्लिम नहीं है
- पुलिस मोबाइल ट्रैक कैसे करती है
- दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है
- कोई देश मनचाहे पैसे छापकर अमीर क्यों नहीं हो सकता है कारण जानिये
इस Archived ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके द्वारा Hide की हुई Chat मिल जाएगी। जिसे अनहाइड करने के लिए आपको नाम के ऊपर लॉन्ग प्रेस करना है। इससे Unarchive आइकॉन आ जायेगा जिसपर क्लिक करते ही आपकी Chat Unhide हो जाएगी।
FAQ WhatsApp Chat Hide करने से संबंधित
WhatsApp Chat कैसे छुपाए?
आप जिस भी व्यक्ति की WhatsApp Chat छुपाना चाहते हैं उसके नाम पर लॉन्ग प्रेस करें मतलब थोड़ी देर तक दबाकर रखें इसके बाद राईट साइड में Archive का ऑप्शन आ जायेगा जिस पर क्लिक करते ही चैट आर्काइव में जाकर छुप जाएगी।
WhatsApp Chat Lock कैसे करें?
अगर आप अपने WhatsApp Chat को लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Chat Lock App डाउनलोड कर सकते हैं इस एप से आप चैट पर लॉक लगा सकते हैं जिसके बाद कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके चैट नहीं पढ़ पायेगा।
WhatsApp Chat Hide करने के लिए क्या आर्काइव सेफ है?
जी नहीं अगर किसी को WhatsApp के इस फीचर के बारे में पहले से पता है तो आपके चैट को एक्सेस कर सकता है क्योंकि आर्काइव में पासवर्ड लगाने का ऑप्शन नहीं होता है।
क्या बिना आर्काइव के WhatsApp Chat Hide कर सकते हैं?
यदि आप बिना आर्काइव का इस्तेमाल किये अपने चैट को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि फिलहाल व्हाट्सएप में सिर्फ आर्काइव ही एक मात्र ऑप्शन है।
क्या भविष्य में WhatApp पर लॉक लगाने का ऑप्शन आएगा?
इसके काफी ज्यादा चांस है आपको भविष्य में WhatsApp पर लॉक लगाने का ऑप्शन मिल सकता है क्योंकि यह एक प्राइवेट एप है जिसमें लोगो की निजी जिंदगी की काफी चीजे मौजूद होती है ऐसे में आने वाले समय में इसमें लॉक का ऑफिसियल सिस्टम दिया जा सकता है।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp Chat Hide कैसे करें अगर आपको भी अपने व्हाट्सएप में अपनी पर्सनल चैट को हाईड करना है तो ऊपर बताई गयी ट्रिक आपके बहुत काम आएगी। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप किसी भी ग्रुप या फ्रेंड की Chat छुपा सकते हैं। इसके बाद उस चैट को आपके अलावा कोई भी नहीं देख पायेगा।
WhatsApp का यह फीचर काफी पुराना है लेकिन आज भी बहुत कम लोग इस फीचर के बारे में जानते हैं। तो उम्मीद करते हैं इस पोस्ट की जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी।
Nice Post Bhai