आज हम आपको WhatsApp का Wallpaper कैसे Change करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप भी अपने WhatsApp का Background Change करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. आज के समय यह दुनिया का सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाले सोशल मीडिया एप बन गया है. इस एप को फीचर इसे बाकि सोशल एप से अलग बनाते हैं. अगर आप इस एप को चलाते है तो आप इसके चैट ऑप्शन से बाकिफ होंगे इसमें आप टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो और वीडियो सेंड कर सकते हैं. आपने जब भी किसी से चैट की होगी तो आपने ध्यान दिया होगा कि चैट के पीछे Background हमेशा सिंपल सा रहता है. आपको बता दे कि कुछ साल पहले इस चैट Wallpaper को Change नहीं किया जा सकता है लेकिन अब WhatsApp ने अपडेट दे दिया है जिसके तहत आप इसका Wallpaper भी बदल सकते हैं. बहुत से यूजर्स को इस फीचर के बारे में पहले से ही पता है लेकिन अगर आपको इस फीचर की बिल्कुल खबर नहीं है तो आज आप भी इस फीचर के बारे में जान जायेंगे तो चलिए जानते हैं.
WhatsApp का Wallpaper कैसे Change करे
आज के समय ज्यादातर लोग अपने फ्रेंड्स से चैट करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें चैट करना बहुत आसान होता है. हालाकि चैट के Background को देखकर कई लोग बोर भी हो जाते है क्योंकि इसका Wallpaper सिंपल सा होता है लेकिन अब आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी फोटो को इसके Background में लगा सकते है. ऐसा करके आप अपने चैट सेक्शन को और भी बेहतर बना सकते हैं.
1. इसके लिए सबसे पहले आपको इन्टरनेट से अच्छे अच्छे Wallpaper को डाउनलोड कर लेना है आप चाहे तो इसमें अपने मोबाइल से खींचा गया अपना सेल्फी फोटो भी लगा सकते हैं. आप जिस भी फोटो को Background में लगाना चाहते हैं उसे गैलरी में सेव कर ले.
2. अब आपको अपना WhatsApp एप ओपन करना है. चैट सेक्शन में जाने के बाद सबसे ऊपर राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करे.
3. यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे Setting में जाना है.
4. Setting पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कई तरह की सेटिंग नजर आएँगी. यहाँ आपको Chats पर क्लिक करना है.
5. इसके बाद नए पेज को थोड़ा नीचे करना है और यहाँ आपको Wallpaper का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है.
6. यहां से आप कोई भी वॉलपेपर चुन सकते हैं. यहां आपको no wallpaper, Solid color, Wallpaper Library आदि जैसे विकल्प मिलेंगे.
7. अगर आप Whatsapp में मौजूद wallpaper को चुनना चाहते हैं तो Gallery को छोड़कर दूसरे ऑप्शन चुन सकते हैं.
8. अगर आप इन्टरनेट से डाउनलोड किया गया या फिर अपना खुद का फोटो लगाना चाहते तो आपको Gallery पर क्लिक करना है. इससे आपकी फोन की Gallery ओपन हो जाएगी जिसके बाद आप किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके उसे wallpaper में लगा सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि WhatsApp का Wallpaper कैसे Change करे यहाँ हमने आपको काफी आसान तरीके से इमेज सहित बताने की कोशिश की है उम्मीद है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा. अगर आप अपने फोटो को Background से हटाना चाहते है तो आपको फिर से इन्ही स्टेप को फॉलो करना है. Wallpaper के ऑप्शन में जाने के बाद अब आपको Gallery की जगह Default पर क्लिक करना है आपके WhatsApp में पुराना और सिंपल Wallpaper सेट हो जायेगा.
ये भी पढ़े –
- हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है यहां जाने
- टॉप 5 सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन
- सिर्फ 5 सेकंड में Photo का Background कैसे हटाये
WhatsApp me wallpaper lagana hai
Thanks brother